herzindagi
valley fever symptoms

कोरोना के बाद अब वैली फीवर का खतरा, जानें कारण, लक्षण और बचाव के उपाय

कैलिफोर्निया में 5 लोगों में वैली फीवर के मामले सामने आएं,आइए जानते हैं क्या होती है यह बीमारी
Editorial
Updated:- 2024-08-03, 16:54 IST

कोरोना महामारी के बाद अब वैली फीवर नाम की बीमारी तेजी से फैल रही है। कैलिफोर्निया में पांच लोगों में वैली फीवर के मामले सामने आए हैं। हालांकि शुक्र की बात है कि अब तक भारत में ऐसा कुछ भी रिपोर्ट नहीं हुआ है। आइए जान लेते हैं वैली फीवर के बारे में विस्तार से। इसके कारण, लक्षण और बचाव के उपाय क्या हैं। 

क्या है वैली फीवर? (valley fever symptoms)

fever health problems

डॉ.शाकिर रहमान के मुताबिक वैली फीवर जिसे कोक्सीडिया माइकोसिस के नाम से जाना जाता है, यह कोक्सीडियोइड्स प्रजाति के कारण होने वाला एक फंगल संक्रमण है । यह आमतौर पर शुष्क क्षेत्रों की मिट्टी में पाया जाता है खासकर के दक्षिण-पश्चिमी संयुक्त राज्य अमेरिका के कुछ हिस्सों में। इस बीमारी का नाम वैली फीवर कैलिफोर्निया में सैन जोकिन वैली से मिला  है। ज्यादातर मामलों में वैली फीवर के लक्षण दिखाई नहीं देते हैं और कुछ ही दिनों में अपने आप ठीक हो जाते हैं।

वैली फीवर के लक्षण

  • बुखार
  • खांसी
  • थकान
  • सिरदर्द
  • ठंड लगना
  • जोड़ों में दर्द
  • मांसपेशियों में दर्द
  • पसीना आना
  • सांस लेने में तकलीफ
  • स्किन रैशेज

यह भी पढ़ें-इन 5 कारणों से ऑफिस जाने वालों का बढ़ता है वजन

कैसे फैलता है वैली फीवर

woman is in valley fever

  • यह संक्रमण मिट्टी से फैल सकता है क्योंकि यह फंगस मिट्टी में मौजूद होते हैं और जब मिट्टी हवा में उड़ती है तो ऐसे सांस के माध्यम से शरीर में लिया जाता है
  • जो लोग खेतों में काम करते हैं यह निर्माण स्थलों पर होते हैं, उन्हें मिट्टी में मौजूद फंगस के भारत से संपर्क का खतरा हो सकता है।
  • गर्म जलवायु और शुष्क क्षेत्र में यह फंगस अधिक सक्रिय होता है,ऐसे इलाके के लोगों में जल्दी यह बीमारी होती है।

क्या है बचाव

  • मास्क लगाएं।
  • धूल भरे इलाके में जाने से बचें।
  • हाइजीन मेंटेन करें

यह भी पढ़ें-कीमोथेरेपी का शरीर पर क्या प्रभाव पड़ता है?

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image Credit- freepik

 


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।