मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। 73 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली है। बता दे कि वह फेफड़ों की गंभीर बीमारी से ग्रस्त थे। उन्हें इडियोपैथिक पलमोनरी फाइब्रोसिस नाम की बीमारी थी। हालत बिगड़ने पर उन्हें इलाज के लिए अमेरिका शहर के सन फ्रांसिस्को के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी मौत के बाद इस बीमारी के बारे में हर कोई जानना चाह रहा है। आइए जानते हैं इडियोपेथिक पलमोनरी फाइब्रोसिस कैसी बीमारी है? इसके लक्षण क्या होते हैं। इसको लेकर हमने हेल्थ एक्सपर्ट सेबात की Dr Vikas Mittal, Pulmonolgist Director, Wellness Home Clinic and Sleep Centre Pashim Vihar and Director, Department of Respiratory Medicine, C K Birla Hospital, Punjabi Bagh
इडियोपैथिक पलमोनरी फाइब्रोसिस
Legendary tabla maestro Ustad Zakir Hussain passes away at 73
— ANI Digital (@ani_digital) December 16, 2024
Read @ANI | Story https://t.co/qPdncohibk#ZakirHussain #TablaMaestro pic.twitter.com/sBqMQCEirX
इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस एक गंभीर क्रॉनिक बीमारी है जिसमें लंग्स के एल्वियोली की लाइनिंग में सूजन और स्कारिंग हो जाती है। फेफड़ों के ऊतक मोटे और कठोर हो जाते हैं। जिसकी वजह से ऑक्सीजन जो सांस के रास्ते से एल्वियोली में जाता है वो ब्लड में डिफ्यूज नहीं हो पाता है,जिसकी वजह से ऑक्सीजन की कमी हो जाती है। आईपीएफ के बढ़ने का तरीका हर व्यक्ति में अलग-अलग होता है, कुछ में यह बीमारी सालों तक एक जैसी रहती है तो कुछ में स्थिति जल्दी खराब हो जाती है। इसका कारण अब तक पता नहीं चल पाया है लेकिन इम्यूनिटी में गड़बड़ी के कारण ऐसा होता है।
यह एक रेयर बीमारी के अलावा बहुत सीरियस बीमारी होती है, जिसमें दिन प्रतिदिन सांस की दिक्कत बढ़ती जाती है। जिसमें पेशेंट को ऑक्सीजन की जरूरत होती है। इसमें इलाज परमानेंट नहीं होता है। स्कारिंग और फायब्रोसिस को रोकने के लिए दवाएं होती हैं, इसका मेन ट्रीटमेंट ऑक्सीजन होता है।
यह भी पढ़ें-कम नींद लेने वाले लोग बार-बार बीमार क्यों पड़ते हैं?
इस बीमारी से पीड़ित व्यक्ति की लाइफ भी कम हो जाती है, पीड़ित व्यक्ति का लाइफ स्पैन 1 से 5 साल तक होता है। स्मोकर्स में यह ज्यादा पाया जाता है। यह बीमारी आमतौर पर 70 से 75 साल की आयु के लोगों को प्रभावित करता है। वहीं 50 साल से कम उम्र के लोगों में यह दुर्लभ है।
इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस के लक्षण
- सांस लेने में कठिनाई
- थकान भूख न लगना
- वजन घटना
- लगातार सूखी खांसी
- मसल्स और जोड़ों में दर्द
यह भी पढ़ें-बॉडी डिटॉक्सिफिकेशन से जुड़े इन मिथ्स को ना मानें सच
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों