मानसून में कपड़े के जूते या कपड़े के चप्पल गीले हो जाते हैं। ऐसे में ज्यादातर लोग इन दिनों प्लास्टिक की चप्पल पहनना पसंद करते हैं। यह सस्ते होने के साथ ही काफी आरामदायक भी होते है। बारिश के लिए प्लास्टिक की चप्पल भले ही अच्छे हों लेकिन हेल्थ के लिए यह खतरा साबित हो सकते हैं। हमने इस विषय में हमारे एक्सपर्ट डॉक्टर कमल किशोर वर्मा जी से बातचीत की है। चलिए जानते हैं उन्होंने क्या कहा है।
त्वचा की समस्याएं
प्लास्टिक की चप्पल अक्सर त्वचा के लिए नुकसानदायक होती हैं। इससे एलर्जी, रैश और खुजली हो सकती है क्योंकि इनमें रसायन होते हैं जो त्वचा के संपर्क में आकर समस्याएं पैदा कर सकते हैं।
फुट सपोर्ट की कमी
प्लास्टिक की चप्पलों में फुट सपोर्ट की कमी होती है। इनके कारण पैरों में दर्द, ऐंठन और थकान हो सकती है। लंबे समय तक इन्हें पहनने से पैरों से जुड़ी समस्या हो सकती है।
घाव होने का कारण
प्लास्टिक की चप्पल अक्सर पैरों में फफोले और घाव पैदा कर सकती हैं, खासकर यदि इन्हें लंबे समय तक पहना जाए। इसके अलावा बारिश के दिनों में पैर को काट भी देती है। जिससे की आपको जख्म भी हो सकता है।
पैरों में संक्रमण
प्लास्टिक की चप्पल आसानी से गंदी हो जाती हैं और इनमें नमी बरकरार रहती है, जो बैक्टीरिया और फंगस के संक्रमण का कारण बन सकती है। इससे आपके पैरों में संक्रमण भी हो सकता है।
इसे भी पढ़ें-हाई बीपी को मैनेज करने में मदद करेगा इन फलों और सब्जियों का जूस
इन कारणों के कारण प्लास्टिक की चप्पलें पहनने से बचना चाहिए और उनकी जगह अच्छी गुणवत्ता वाले, सांस लेने वाले और आरामदायक सामग्री से बनी चप्पलों का चुनाव करना चाहिए। इससे न केवल आपके पैरों का स्वास्थ्य बेहतर रहेगा, बल्कि पर्यावरण पर भी सही प्रभाव पड़ेगा।
इसे भी पढ़ें-इम्यून सिस्टम मजबूत बनाने के लिए आज ही छोड़ दें ये आदतें
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit - instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों