जब बात आकर्षण की आती है तो चेहरे की खूबसूरती के साथ-साथ ब्रेस्ट का आकार भी बहुत मायने रखता है। बहुत सी महिलाओं, जिनके ब्रेस्ट परफेक्ट साइज और शेप के होते हैं, इस बात को लेकर कॉन्फिडेंस फील करती हैं। वहीं छोटे ब्रेस्ट वाली कुछ महिलाएं इस बात को लेकर बहुत ज्यादा कॉन्शस रहती हैं और परफेक्ट शेप में दिखने के लिए हर तरीका आजमाने को तैयार रहती हैं।
कुछ महिलाएं ब्रेस्ट बड़ा करने के लिए कॉस्मेटिक सर्जरी के ऑप्शन भी अपनाती हैं। अगर आपके ब्रेस्ट का आकार भी छोटा है और इसकी वजह से आप हीनभावना की शिकार हो रही हैं और ब्रेस्ट बड़े करने के लिए कॉस्मेटिक सर्जरी कराने को भी तैयार हैं तो जरा ठहर जाइए। कॉस्मेटिक सर्जरी महंगी होने के साथ-साथ आपके लिए नुकसानदेह भी साबित हो सकती है।
ब्रेस्ट इंप्लांट की सर्जरी में हुई गड़बड़ी
हाल ही में रूस की 30 साल की गलीना रकुशीना की प्लास्टिक सर्जरी के दौरान हुई दुर्घटना से मौत हो गईं। पिछले साल जब ब्रेस्ट एनलार्जमेंट सर्जरी के लिए उन्हें एनस्थीसिया दिया गया तो वह कोमा में चली गईं और उसी के बाद उनकी मौत हो गई। गलीना की 10 साल की बेटी मिलेना और 6 साल का बेटा है। गलीना अपने पति को सरप्राइज करना चाहती थी और इसीलिए वह अपने पति को बिना बताए इस सर्जरी के लिए पैसे बचा रही थी। उस समय वह 29 साल की थीं।
पिछले साल जब गलीना को सर्जरी के लिए एनस्थीसिया दिया गया था, उसके तुरंत बाद उनके दिल ने काम करना बंद कर दिया। इस स्थिति में वह कुछ मिनटों के लिए बनी रहीं। रिपोर्ट में बताया गया कि गलीना के दिल की धड़कनें 3 मिनट से ज्यादा समय के लिए रुक गई थीं और उसके बाद डॉक्टरों ने रीएनिमेशन की शुरुआत की। उनका दिल दोबारा धड़कने लगा, लेकिन उनका ब्रेन बिना ऑक्सीजन के ज्यादा समय तक रह गया। उन्हें तुरंत बड़े अस्पताल के लिए ले जाया गया, लेकिन वह कोमा में जाने के बाद कभी उससे बाहर नहीं आ सकीं, जबकि वह 13 महीनों तक जिंदा रहीं। इस घटना के मद्देनजर आइए जान लेते हैं कि ब्रेस्ट इंप्लांट या अन्य किसी भी तरह की सर्जरी कराने की स्थिति में किस तरह के जोखिम होते हैं-
बहुत जरूरी हो तभी कराएं सर्जरी
अर्चना धवन बजाज, कंसल्टेंट ऑब्स्टीट्रीशियन, गायनेकोलॉजिस्ट एंड आईवीएफ एक्सपर्ट, नर्चर आईवीएफ दिल्ली बताती हैं, 'किसी भी सर्जरी में ब्लीडिंग, इन्फेक्शन, सर्जिकल डैमेज का खतरा होता है। हालांकि नए इंप्लांट काफी सेफ माने जाते हैं, लेकिन फिर भी उनके एडवर्स रिएक्शन की आशंका होती है। कुछ महिलाओं की बॉडी बाहरी तत्वों के संपर्क में आने पर अच्छे से रेसपॉन्ड नहीं करती, इससे शरीर में रिएक्शन हो सकता है।
सर्जरी के दौरान दिया जाने वाला एनस्थीसिया जोखिम से भरा हो सकता है। एनस्थीसिया से होने वाला एडवर्स रिएक्शन सिर्फ कॉस्मेटिक सर्जरी ही नहीं बल्कि किसी भी सर्जरी में हो सकता है। महिलाओं को इस बात पर ध्यान देने की जरूरत है कि यह सर्जरी लाइफ सेविंग नहीं है और ना ही इसमें आप किसी बीमारी का इलाज करा रही हैं। यह सर्जरी आप सिर्फ अपनी सुंदरता बढ़ाने के लिए करती हैं। मेरा सुझाव यही है कि कॉस्मेटिक सर्जरी ही नहीं, बल्कि किसी भी तरह की दूसरी सर्जरी आपको तब तक नहीं करानी चाहिए जब तक वह आपके लिए बहुत जरूरी नहीं हो।
Read more :सिजेरियन डिलिवरी के बाद जल्द हेल्दी होने के लिए डाइट और एक्सरसाइज पर दें विशेष ध्यान
मेडिकल प्रोसीजर से जुड़े हैं जोखिम
कोई भी मेडिकल प्रोसीजर 100 फीसदी सिक्योर नहीं है। एनस्थीसिया, ड्रग्स, प्रोसीजर-एडवर्स रिएक्शन दे सकते हैं। किसी भी तरह की सर्जरी हो, 1000 में से एक मरीज ऐसा हो सकता है, जिसे एनस्थीसिया, सर्जरी के दौरान दिए जाने वाले इंजेक्शन या एंटी बायोटिक दवाएं सूट ना करें। इनका किसी मरीज पर रिएक्शन क्या होगा, इस बारे में कोई भी डॉक्टर अनुमान नहीं लगा सकता। महिलाएं अगर ऐसी सर्जरी के लिए सोचती हैं तो उन्हें सबसे पहले सबसे पहले अपने स्तर पर जानकारी होनी चाहिए कि सर्जरी के फायदे और नुकसान क्या-क्या हैं। डॉक्टरों का भी यह नैतिक दायित्व बनता है कि वे मरीज को सर्जरी से जुड़े जोखिम के बारे में आगाह करें।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों