मेकअप क्लीन करने के लिए आप अक्सर क्लेंजिंग वाइप्स का इस्तेमाल करती हैं। इनका इस्तेमाल कई बार इतना आम हो जाता है कि आप स्किन की सफाई के लिए भी इन वाइप्स का इस्तेमाल कर लेती हैं। क्या आप इस बात से वाकिफ हैं कि इन वाइप्स से चेहरा साफ करने को आदत बना लेने से फायदा होने के बजाय आपको नुकसान ज्यादा हो सकता है। ये क्लेंजिंग वाइप्स मेकअप और लिपस्टिक हटाने के लिए अच्छी हैं, लेकिन चेहरा धोने के बजाय फेस वाइप्स से साफ करने के बारे में आपको गंभीरता से सोचना चाहिए।
चेहरे को पूरी तरह नहीं साफ करते क्लेंजिंग-वाइप्स
हालांकि भीगे हुए ये वाइप्स इस्तेमाल में आसान हैं और इन्हें easily carry भी किया जा सकता है, लेकिन ये दिनभर में चेहरे पर चढ़ जाने वाली मेकअप और बैक्टीरिया की परत को पूरी तरह से साफ नहीं कर पाते। क्लेंजिंग में ये पूरी तरह से कारगर नहीं हैं, उस पर इनके इस्तेमाल से जलन हो सकती है, दाने हो सकते हैं और ढलती उम्र का असर वक्त से पहले नजर आ सकता है।
मेकअप वाइप्स के कैमिकल से स्किन में हो सकती है जलन
मेकअप क्लीन करने की बात हो या फिर पॉल्यूशन वाले किसी इलाके में जाने के बाद स्किन की सफाई करना चाहते हों, इन दोनों के लिए सिर्फ वाइप्स पर निर्भर रहना ठीक नहीं है। इन वाइप्स में अलग से पानी मिलाने पर ये थोड़ा और बेहतर तरीके से चेहरे की सफाई कर पाते हैं। लेकिन त्वचा की सफाई के लिहाज से ये अच्छे विकल्प कतई नहीं हैं। दरअसल इनमें जो केमिकल्स होते हैं, उनके कारण इन्हें इस्तेमाल करने पर स्किन में जलन और एलर्जी महसूस हो सकती है। अगर आप मेकअप क्लीन करने जा रही हैं तो पहले स्टेप के तौर पर इनसे सफाई करने में हर्ज नहीं है, लेकिन इनके इस्तेमाल के बाद लिक्विड क्लेंजर का प्रयोग करें, जिनमें इनकी अपेक्षा कम कैमिकल्स होते हैं।
वाइप्स से खो सकती है चेहरे की नमी
वाइप्स के इस्तेमाल से चेहरा रूखा हो सकता है। कई वाइप्स में एल्कोहॉल की मात्रा भी होती है और इनके use से चेहरे के नेचुरल ऑयल्स हट जाते हैं। इस कारण चेहरा बुझा-बुझा जा नजर आता है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि हमारी स्किन को हमारे पेट की तरह good bacteria की जरूरत होती है, इसीलिए यह बहुत जरूरी है कि हम good bacteria की सुरक्षा करें और bad bacteria की सफाई करें। हमारी त्वचा के नेचुरल ऑयल्स हट जाने से वह जरूरत से ज्यादा ड्राई हो जाती है, इसका नतीजा यह होता है कि हमारी स्किन ज्यादा oil बनाती है। इस प्रक्रिया से ऑयली स्किन वाली महिलाओं की समस्या बढ़ सकती है और उन्हें मुंहासे हो सकते हैं। स्किन ड्राई होने की वजह से मुंहासों का इलाज करना और उन्हें रोकना भी मुश्किल हो जाता है। अगर आपकी स्किन पहले से dry है तो आपको वाइप्स के इस्तेमाल से और भी ज्यादा dry फील हो सकता है।
वक्त से पहले ढलती उम्र नजर आने लगती है
क्लेंजिंग वाइप्स से चेहरे को clean करने के लिए चेहरे पर काफी दबाव डालना पड़ता है, जो स्किन के लिए नुकसानदेह होता है। इससे त्वचा में जलन महसूस होती है और लंबे वक्त तक इसका इस्तेमाल करने से ढलती उम्र वक्त से पहले ही चेहरे पर नजर आने लगती है। ये कपड़े चेहरे की पूरी तरह से सफाई नहीं कर पाते। जो लोग रात के वक्त इन क्लेंजर से चेहरा साफ करके सो जाते हैं, उनकी स्किन पर कीटाणु और खराब बैक्टीरिया रह जाते हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि त्वचा जवां बनाए रखने के लिए चेहरे की अच्छी तरह साफ-सफाई जरूरी है, जो सिर्फ मेकअप वाइप्स से मिलना संभव नहीं है।
कैसे करें मेकअप वाइप्स का इस्तेमाल
स्किन एक्सपर्ट्स का सुझाव है कि लिपस्टिक हटाने और आईशैडो हटाने के लिए मेकअप वाइप्स use किए जा सकते हैं लेकिन स्किन क्लीन करने के लिए इन्हें use न करें। इनके साथ मिल्क क्लेंजर का यूज करें, जो स्किन पर बची हुई गंदगी को साफ कर देते हैं। अन्यथा इनके यूज के बाद फेसवॉश का इस्तेमाल करें, जो चेहरी की बची हुई गंदगी को पूरी तरह साफ करते हैं और त्वची की नमी बनाए रखने में भी कारगर होते हैं।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों