कहीं आपके शरीर में आयरन की कमी तो नहीं, पहचानें इन संकेतों से

अगर आपके शरीर में आयरन की कमी हो गई है तो ऐसे में आपको कुछ संकेत नजर आ सकते हैं।

signs of iron deficiency

शरीर की कार्यप्रणाली को सुचारू रूप से चलाने के लिए कई तरह के विटामिन्स व मिनरल्स की आवश्यकता होती है। इन्हीं में एक है आयरन। यह शरीर में हीमोग्लोबिन बनाने में मदद करता है। यह हीमोग्लोबिन रेड ब्लड सेल्स में पाया जाता है। जब शरीर में हीमोग्लोबिन की मात्रा सही होती है तो इससे शरीर के विभिन्न अंगों तक ऑक्सीजन बिना किसी परेशानी के पहुंचता है।

लेकिन जब शरीर में आयरन की कमी हो जाती है तो रेड ब्लड सेल्स में हीमोग्लोबिन भी कम हो जाता है और व्यक्ति को कई तरह की समस्याएं हो जाती हैं। मसलन, इसके कारण व्यक्ति की इम्युनिटी कमजोर हो जाती है। कुछ लोगों को इसके कारण एकाग्रता में कमी, सिर दर्द, थकान और नींद में कमी का अहसास भी होता है। दरअसल, शरीर में आयरन की कमी होने पर आपका शरीर खुद इस बात के संकेत देता है। तो चलिए आज इस लेख में आपको सेंट्रल गवर्नमेंट हॉस्पिटल के ईएसआईसी अस्पताल की डायटीशियन डॉ रितु पुरी कुछ ऐसे ही संकेतों के बारे में बता रही हैं-

हर वक्त असामान्य थकान का अहसास होना

feeling fatigue all time

अगर आपको लगातार बिना किसी कारणवश थकान का अहसास हो रहा है तो यह आपके शरीर में आयरन की कमी का एक संकेत हो सकता है। दरअसल, जब व्यक्ति के शरीर में आयरन की कमी हाती है तो उसके शरीर में सही ढंग से हीमोग्लोबिन नहीं बन पाता है और शरीर में ऑक्सीजन का प्रवाह बाधित होता है। टिश्यूज और मसल्स तक कम ऑक्सीजन पहुंचने के कारण उन्हें पर्याप्त एनर्जी नहीं मिल पाती है और व्यक्ति खुद को थका हुआ महसूस करता है।

स्किन में पीलापन नजर आना

अगर आपको अपनी स्किन हमेशा से अधिक पीली नजर आ रही हैं और चेहरे से लेकर लोअर इनर आईलिड व नेल्स में पीलेपन का अहसास हो रहा है, तो यह भी शरीर में आयरन की कमी को इंगित करना है। दरअसल, जब व्यक्ति के शरीर में पर्याप्त हीमोग्लोबिन बनता है तो उसकी स्किन में चमक व रेडनेस आती है। लेकिन हीमोग्लोबिन का स्तर कम होने पर स्किन पीली पड़ने लग जाती है।

इसे भी पढ़ें-Expert Tips: आयरन की कमी और अन्य इन्फेक्शन से कैसे करें बचाव?

सिरदर्द की समस्या

problem of headache

महिलाओं में आयरन की कमी होने पर सिरदर्द की समस्या हो सकती है। ऐसा डोपामाइन फ़ंक्शन और एस्ट्रोजन के स्तर के बीच संबंध के कारण हो सकता है। शरीर में हीमोग्लोबिन कम होने पर महिलाएं बार-बार सिरदर्द की शिकायत करती हैं। हालांकि, सिरदर्द के अन्य भी कई कारण हो सकते हैं। इसलिए, एक बार डॉक्टर से सलाह अवश्य लें।

expert for iron

सांस लेने में समस्या होना

अगर आपको अक्सर सांस लेने में तकलीफ होती है या फिर आपकी सांसें उखड़ने लगती है तो हो सकता है कि ऐसा शरीर में आयरन की कमी के कारण हो रहा हो। दरअसल, जब शरीर में हीमोग्लोबिन का स्तर कमहोता है तो आपके शरीर की सभी मसल्स और टिश्यूज तक ऑक्सीजन प्रभावी ढंग से नहीं पहुंचता है। इसके कारण ही व्यक्ति को सांस लेने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है।

इसे भी पढ़ें-त्‍वचा दिखती है पीली और हर समय रहती है थकान, शरीर में हो सकती है इस 1 चीज की कमी

जीभ या मुंह में सूजन और दर्द होना

swelling and pain in  tongue

यह एक ऐसा संकेत है, जिसे बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। जब आपके शरीर में आयरन की कमी होती है तो व्यक्ति को मुंह में सूखेपन का अहसास होता है। इतना ही नहीं, मुंह में जलन, मुंह के कोनों में दर्द या रेड क्रैक्स, मुंह में छाले आदि की समस्या भी हो सकती है।

अब अगर आपको भी यह लक्षण नजर आएं तो एक बार आप डॉक्टर से अवश्य मिल लें और अपने सभी जरूरी टेस्ट अवश्य करवाएं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP