शादी किसी भी महिला की जिंदगी का एक खूबसूरत पड़ाव होता है। शादी के बाद अपनी फैमिली लाइफ को कैसे आगे बढ़ाना है, इस बारे में हर महिला अलग तरह से सोचती हैं। बच्चे कब होने चाहिए, कितने होने चाहिए, बच्चों के बीच कितना अंतर होना चाहिए, कब गर्भनिरोध का इस्तेमाल करना चाहिए और कब नहीं करना चाहिए, इस बारे में सभी महिलाओं की अलग राय होती है। अगर कम अंतर पर बच्चे हों, तो इससे मां की सेहत प्रभावित हो सकती है। इससे महिलाओं को एनीमिया और कैल्शियम की कमी की आशंका हो सकती है। इससे कमजोरी महसूस हो सकती है। बच्चों के बीच पर्याप्त अंतर बनाए रखने और कम बच्चों के होने से महिलाओं को अपना ध्यान रखने का मौका मिलता है, साथ ही इससे बच्चों की देखभाल भी बेहतर होती है। यही नहीं, इन दोनों बातों का ध्यान रखने से घर के लिए फाइनेंस को बेहतर बनाने और बच्चों को बेहतर उच्च शिक्षा दिलाने में भी मदद मिलती है। देखा गया है कि जो महिलाएं एक बार गर्भवती होने के बाद 6 महीने से भी कम समय में दोबारा गर्भवती हो जाती हैं, उनके शिशुओं की प्रीमेच्योर बर्थ की आशंका बढ़ जाती है। इस बारे में हमने बात की Dr. MS Nanavati (M.D., D.N.B, FCPS, DGO, DFP, FICOG) से बात की, आइए जानते हैं, उन्होंने इस बारे में हमें क्या बताया-
Pеrmаnеnt contrаcеptivе यानी गर्भनिरोध के स्थाई तरीके काफी असरदार साबित होते हैं, लेकिन इनका इस्तेमाल अब कम हो गया है। आज के समय में महिलाएं कहीं ज्यादा जागरूक हैं। लंबी अवधि के rеvеrsiblе contrаcеptivеs का इस्तेमाल अब ज्यादा किया जाता है। इससे महिलाओं को फैमिली प्लानिंग में भी फ्लेक्सिबिलिटी मिलती है। पारंपरिक तरीके जैसे कि bаrriеr mеthod, fеrtility аwаrеnеss mеthod, аbstinеncе (फिजिकल इंटिमेसी में कुछ क्रियाओं में संयम बरतना) और lаctаtionаl аmеnorrhoеа जैसे तरीके आसानी से अपनाए जा सकते हैं, हालांकि नए तरीकों की तुलना में ये उतने असरदार साबित नहीं होते। Еmеrgеncy contrаcеption (इमरजेंसी में इस्तेमाल किए जाने वाले गर्भनिरोध के तरीके) अनचाही प्रेग्नेंसी को कम करने में काफी मददगार साबित होते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: Sexually Transmitted Diseases से खुद को कैसे सुरक्षित रखें, जानिए
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी तो इसे जरूर शेयर करें। हेल्थ से जुड़ी अपडेट्स पाने के लिए विजिट करती रहें हरजिंदगी।
References:
https://www.familyplanning.org.nz/advice/contraception/contraception-methods
https://www.nichd.nih.gov/health/topics/contraception/conditioninfo/types
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।