भारत में महिलाएं शिशुओं की देखभाल और महिलाएं की ब्यूटी केयर रजीम में अक्सर टेलकम पाउडर का इस्तेमाल होता हैं। इसमें जॉनसन एंड जॉनसन काफी लोकप्रिय है, लेकिन शायद आपको यह जानकर हैरानी हो कि इस अमेरिकी फार्मा कंपनी पर अमेरिका में 32,000 करोड़ रुपये (4.7 बिलियन डॉलर) का भारी-भरकम जुर्माना लगाया गया है। कंपनी के पाउडर प्रॉडक्ट्स की वजह से गर्भाशय का कैंसर होना पाया गया है और इसी की वजह से उस पर यह जुर्माना लगाया गया। कंपनी पर लगाया गया यह अब तक का सबसे भारी जुर्माना है। शिकायत करने वाली महिलाओं का कहना था कि टैलकम पाउडर आधारिक प्रॉडक्ट्स की वजह से उसमें मौजूद एसबेस्टस उनके गर्भाशय में चला गया, जिससे उन्हें कैंसर हो गया।
पाउडर से उठने वाली सुगंधित खुशबू महिलाओं को इतनी प्रिय होती है कि वे अक्सर अपने और अपने शिशु के लिए इसका इस्तेमाल करती हैं, लेकिन इस घटना के मद्देनजर आपको इस बारे में जागरूक होने की जरूरत है कि पाउडर से आपको किस तरह की हेल्थ प्रॉब्लम्स हो सकती हैं-
सांस लेने में परेशानी
टेलकम पाउडर से सांस लेने में प्रॉब्लम हो सकती है, खास तौर पर शिशुओं में। साइनस और अस्थमा पेशंट्स में भी इससे परेशानी महसूस होती है | अमेरिकन एकेडमी ऑफ़ पीडियाट्रिक्स की तरफ से कहा गया है कि इसके इस्तेमाल में कमी लाई जाए|
हो सकता है रिएक्शन
सांसों के साथ अगर पाउडर बच्चों के शरीर में जाने पर रिएक्शन कर जाए तो यह निमोनिया पैदा कर सकता है| इसलिए महिलाओं को सलाह दी जाती है कि बच्चों के शरीर पर इसे लगाने से पहले उनके हाथ पर लगाकर देखें। अगर बच्चे में किसी तरह का नेगेटिव रिएक्शन ना दिखे, तभी इसे उसके शरीर पर इस्तेमाल करें। लेकिन बच्चे के सिर से पाउडर दूर रखने में ही समझदारी है।
Read more :Irregular Periods किन वजहों से होते हैं, जानें
हो सकता है टैल्कोसिस
टेलकम पाउडर इस्तेमाल करने से इसके कुछ कण हवा में चले जाते हैं, जो सांसों के साथ शरीर के भीतर जा सकते हैं। इससे छींक आने, घबराहट, सांस फूलने जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इससे भी ज्यादा, इससे टैल्कोसिस या फेफड़ों में जलन भी पैदा होती है|
यूट्रस में जलन
बहुत सी महिलाएं वैजाइना की बदबू दूर करने के लिए खुशबूदार पाउडर का इस्तेमाल करती हैं। इसके कण यूट्रस में इसके कण जा सकते हैं। ये कण पहले फेलोपिन ट्यूब में और वहां से यूट्रस तक पहुंच जाते हैं। मुश्किल ये होती है कि ये कण यहां से आसानी से नहीं निकलते। इसकी वजह से यूट्रस में जलन और यूट्रस कैंसर जैसी गंभीर बीमारियां हो सकती हैं। एक स्टडी के मुताबिक हर 5 में से 1 महिला वैजाइनल बदबू के लिए पाउडर इस्तेमाल करती है। प्राइवेट पार्ट्स में पाउडर इस्तेमाल करने वाली महिलाओं में यूट्रस कैंसर होने का खतरा सामान्य महिलाओं की तुलना में ज्यादा होता है|
एंडोमेट्रियल कैंसर
एक स्टडी में यह भी पाया गया कि जो महिलाएं ज्यादा टेलकम पाउडर इस्तेमाल करती हैं और मेनोपॉज के बाद भी इस्तेमाल जारी रखती हैं, उनमें एंडोमेट्रियल कैंसर होने की आशंका ज्यादा होती है।
फेफड़ों का कैंसर
सामान्य रूप से अगर महिलाएं पाउडर का बहुत ज्यादा इस्तेमाल करती हैं तो वह सांस के माध्यम से शरीर के भीतर जाकर शरीर के लिए समस्याएं पैदा कर सकता है। इससे फेफड़ों से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं और आगे चलकर यह फेफड़ों के कैंसर में भी बदल सकती हैं।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों