Pneumonia: निमोनिया की समस्या से तो आप सब वाकिफ होंगे। ज्यादातर ये छोटे बच्चों में देखने को मिलती है। बचपन में शायद आप भी इससे गुजरे हों। ये सांस से जुड़ा एक गंभीर रोग है जो पांच साल से कम उम्र के बच्चों में मौत का प्रमुख संक्रामक कारण बना हुआ है। लेकिन ये किसी भी उम्र के लोगों को हो सकता है। खासकर जिनकी इम्यूनिटी कमजोर होती है। वहीं अक्सर लोगों का सवाल होता है कि आखिर कैसे नॉर्मल सर्दी खांसी निमोनिया का रूप ले लेती है। इस बारे में जानकारी दे रही हैं Dr Neetu Jain, Senior consultant pulmonology critical care and sleep medicine, PSRI hospital
नॉर्मल सर्दी खांसी कैसे बन जाती है निमोनिया?
एक्सपर्ट के मुताबिक मौसम में बदलाव, वायरल इंफेक्शन,धूल मिट्टी से एलर्जी के कारण खांसी होती है। अगर ये खांसी 1 हफ्ते से ज्यादा रहती है तो निमोनिया में बदल जाती है। दरअसल रेस्पिरेटरी ट्रैक एक होता है जो नाक से शुरु होते हुए लंग्स तक पहुंचता है। अगर कोई इंफेक्शन नेजल ट्रैक में रहता है और उसका इलाज नहीं क्या जाता है तो वो इंफेक्शन नेजल ट्रैक सो होते हुए फेफड़ों तक पहुंच जाता है। जिसकी इम्यूनिटी कमजोर होती है उनके फेफड़ों में संक्रमण होने लगता है। वायरस, बैक्टीरिया और फफूंद के कारण फेफड़ों में सूजन हो जाता है। फेफड़ों में हवा की थैली मवाद से भर जाती है और सांस लेने में तकलीफ होने लगती है।
कई बार लोग सामान्य सर्दी जुकाम समझ कर छोड़ देते हैं। समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण पीड़ित व्यक्ति की जान चली जाती है। ऐसे में जरूरी है कि जब भी किसी को सर्दी खांसी की शिकायत हो तो लक्षणों को पहचानकर तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें-मौसम बदलने पर हो रही है सर्दी-खांसी, आजमाएं एक्सपर्ट के बताएं ये नुस्खे
निमोनिया के लक्षण
- निमोनिया में सांस तेज चलती है
- सांस लेने में तकलीफ होती है
- सांस लेते वक्त घरघराहट की आवाज आती है
- कफ या बलगम वाली खांसी होती है
- बलगम का रंग पीला होता है कभी कभी खून के छींटे भी आ सकते हैं (बलगम से छुटकारा पाने के उपाय)
- पसलियों या सीने में दर्द रहता है
- तेज ठंड के साथ बुखार आ जाता है।
- जी मिचलाना
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों