herzindagi
agarbatti smells benefits

ईश्‍वर का आशीर्वाद और अच्‍छी सेहत चाहती हैं तो घर में रोज जलाएं अगरबत्‍ती

मान्‍यता है कि अगरबत्‍ती से उठने वाला धुएं के साथ व्‍यक्ति की प्रार्थना भी ईश्‍वर के पास पहुंच जाती है। अरोमाथेरेपी में भी इस बात का जिक्र है कि अगरबत्‍ती की सुगंध दिमाग को शांत करती है। वैसे अगरबत्‍ती जलाने के फायदे यहीं खत्‍म नहीं होते बल्कि इसके और भी कई फायदे हैं। कुछ के बारे में हम आपको बताते हैं।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-06-21, 10:21 IST

घर में किसी भी खास पूजा के दौरान जब पूजा के लिए थाली सजाई जाती हैं तो उसमें चंदन, रोली, चावल, दिया और प्रसाद के साथ ही अगरबत्‍ती भी रखी होती है। कहते पूजा तबही समपन्‍न होते है जब ईश्‍वर को अगरबत्‍ती दिखाई जाती है। वैसे आपको बात दें कि केवल हिन्‍दू धर्म ही नहीं बल्कि कैथेलिक, चीनी, जापानी, मुस्लिम, तिब्‍बती लोग भी अपने धार्मि संस्‍कारों को पूरा करने के लिए अगरबत्‍ती का प्रयोग करते हैं। हिंदू ग्रंथों में भी लिखा है, की जिस स्‍थान पर पूजा की जा रही है अगर वहां पर अगरबत्‍ती जलाई जाए तो तो उसकी सुगंध से पूजा करने वाला व्‍यक्ति मैडीटेट हो जाता है और पूजा करने में उसका मन रम जाता है। ऐसी भी मान्‍यता है कि अगरबत्‍ती से उठने वाला धुएं के साथ व्‍यक्ति की प्रार्थना भी ईश्‍वर के पास पहुंच जाती है। अरोमाथेरेपी में भी इस बात का जिक्र है कि अगरबत्‍ती की सुगंध दिमाग को शांत करती है। वैसे अगरबत्‍ती जलाने के फायदे यहीं खत्‍म नहीं होते बल्कि इसके और भी कई फायदे हैं। कुछ के बारे में हम आपको बताते हैं। 

Read More: बिछिया पहनने से केवल पति नही बल्कि आपकी भी बढ़ेगी लाइफ

god worship

हेल्‍थ के लिए फायदेमंद है अगरबत्‍ती 

आपको जानकर आश्‍चर्य होगा कि घर में अगरबत्‍ती जलाने से न केवल आपकी प्रार्थना ईश्‍वर तक पहुंचेगी बल्कि इसकी मनमोहक सुगंध आपको कई बीमारियों से छुटकारा भी दिला देगी। दरअसल अगरबत्‍ती कई खुशबुओं में बाजार में उपलब्‍ध है और एरोमापैथी के तहत अच्‍छी और तरह-तरह की खुशबुओं से शरीर के कई रोग ठीक हो जाते हैं। जैसे-

  • रोजमैरी की खुशबू से बढ़ा हुआ कॉलेस्‍ट्रोल लेवल कम हो जाता है और स्‍ट्रेस दूर करने में भी यह खुशबू काफी फायदेमंद है। 
  • अगर आपका मूड स्विंग होता रहता है तो आपको लैवेंडर एरोमा वाली अगरबत्‍ती अपने घर में जलानी चाहिए। खासतौर पर अगर आप मां बनने वाली हैं तो आपके लिए यह सबसे अच्‍छा विकल्‍प साबित हो सकती है। इससे आपका मूड भी अच्‍छा रहेगा, इरीटेशन भी नहीं होगा और इसकी महक से आपको अच्‍छी नींद भी आएगी और पूरे दिन रिलैक्‍स रह पाएंगी। 
  • पेपरमिंट की खुशबू वाली अगरबत्‍ती आपकी याददाश्‍त को तेल करेगी और आप में एलर्टनेस लाएगी। अगर आप काम में बहुत व्‍यस्‍त रहती हैं और आपको थकावट रहती है तो आपको इस खुशबू से काफी फ्रैशनेस फील होगी। 
  • अगर आपको डिप्रेशन की परेशानी है तो आपको नीबू की सुगंध वाली अगरबत्‍ती का इस्‍तेमाल करना चाहिए। 

Read more: जानिए क्या है केरल की अरोमा थेरपी में स्पेशल ?

agarbatti importance in hindu religion

घर में फ्रेशनेस आती है

आजकल घर को सुगंधित बनाए रखने के लिए बाजार में कई उत्‍पाद आ रही हैं मगर यदि आप अपने घर में सुबह शाम अगरबत्‍ती जलाती हैं तो आपका घर हमेशा महकता रहेगा। इतना ही नहीं अगरबत्‍ती का धुआं जहां-जहां जाता है वहां-वहां उसकी खुशबू ठहर जाती है। आपके रूम में लगे पर्दों और रखे सोफे से अगर अगरबत्‍ती का धुआं टकराता है तो वहां भी इसकी खुशबू ठहर जाती है। 

मच्‍छर नहीं आते 

आजकल बाजार में आने वाली अगरबत्तियां एंटीसेप्टिक,  एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-माइक्रोबियल और मॉस्‍कीटो रिप्‍लैंट होती हैं। कई लोग केवल इसलिए घर में अगरबत्‍ती नहीं जलाते क्‍योंकि उनको लगता है कि अगरबत्‍ती का धुआं उनकी स्किन को खराब कर देगा मगर ऐसा नहीं है। बाजार में आने वाली अच्‍छी ब्रांड की अगर‍बत्तियों से निकलने वाला धुआं त्‍वचा को नुकसान पहुंचाने की जगह उनकी सुरक्षा करता है। वहीं कुछ अगरबत्‍ती ऐसी भी होती हैं जिनके धुएं से मच्‍छर भाग जाते हैं।

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।