herzindagi
black tongue health disease main

काली जुबान बदकिस्मती नहीं, बल्कि बीमारी का संकेत है

काली जबान होना किसी तरह का अपशकुन नहीं है, बल्कि यह हेल्थ से जुड़ी एक समस्या है। मुंह की साफ-सफाई रखने से इस बीमारी को बहुत हद तक कंट्रोल किया जा सकता है।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-10-03, 13:56 IST

अक्सर महिलाएं किसी काली जुबान वाले व्यक्ति की बात सुनकर डर जाते हैं कि उसका कहा हुआ सच हो जाएगा। महिलाओं के मन में काली जुबान को लेकर कई मिथ भी हैं। माना जाता है कि जिसकी जुबान काली होती है, उसकी कही हर बात सच हो जाती है। ऐसे में महिलाओं के बुरा होने की आशंका से ग्रस्त हो जाती हैं। लेकिन वास्तव में यह एक भ्रम है। शायद आपको यह जानकर हैरानी होगी लेकिन काली जुबान होना कोई बदकिस्मती नहीं, बल्कि एक बीमारी है। 

आपकी लापरवाही से भी हो सकती है ये बीमारी

काली जीभ होने को अंग्रेजी में 'ब्‍लैक हेयरी टंग' नाम दिया जाता है। यह समस्या आपको कुछ लापरवाहियों के चलते भी हो सकती है। आइए जानते हैं इसके बारे में कुछ अहम बातें-

गंभीर बीमारी का हो सकता है संकेत

black tongue health disease inside  pexels

Image Courtesy : Pexels

काले धब्‍बे या जीभ पर काले बाल गंभीर बीमारी होने का संकेत हो सकते हैं। कुछ मामलों में यह देखने में आया है कि कैंसर और डायबिटीज जैसी बीमारियों में मरीजों की काली जीभ देखने को मिली। कई बार मुंह में बैक्टीरिया बढ़ने की वजह से भी जीभ का रंग काला पड़ सकता है। 

Read more : वेट लॉस और ग्‍लोइंग स्किन के लिए खीरे से भी ज्‍यादा फायदेमंद है इसका छिलका

सफाई ना होने से हो सकती है यह समस्या

अगर मुंह ठीक से साफ-सुथरा नहीं किया जाए तो जीभ के एक स्थान पर रंग काला पड़ सकता है। लेकिन अगर ध्यान ना दिया जाए तो यह पूरी जीभ पर फैल सकता है। यह डेड सेल्स की एक लेयर के रूप में जीभ पर जम जाता है। एक अनुमान के अनुसार दुनियाभर में 06 से 13 प्रतिशत लोगों में यह समस्या देखने को मिलती है। जीभ काली तब हो जाती है जब पैप‍िल (papillae) पर बैक्‍टीरिया और डेड सेल्स इकट्ठे हो जाते हैं। काली जीभ देखने में बहुत खराब नजर आती है। 

black tongue health disease inside  freepik

Image Courtesy : Freepik

ये हैं वजहें

  • मुंह की ठीक तरह से सफाई नहीं करना।
  • स्मोकिंग करना। 
  • बहुत ज्यादा चाय या कॉफी का सेवन
  • दांतों की साफ-सफाई नहीं होना।
  • पैराक्‍साइड वाले माउथ वॉश का लंबे समय तक इस्‍तेमाल करना। 
  • लगातार मुंह सूखना। 
  • जीभ पर मैल की परत जमना।

 

मुंह की साफ-सफाई पर दें विशेष ध्यान

ओरल हाईजीन मेंटेंन नहीं करने पर जीभ काली पड़ सकती है। इस बीमारी को मेडिकली ठीक नहीं किया जा सकता, लेकिन लाइफस्‍टाइल में बदलाव लाकर आप इसे काफी हद तक कंट्रोल कर सकती हैं। तंबाकू चबाने, स्मोकिंग और ज्यादा कॉफी लेने से बचें। हल्के गुनगुने पानी से रोजाना जीभ की सफाई करें। टंग क्लिनर के रोजाना इस्तेमाल की आदत डालें। इसके अलावा डॉक्‍टर से रेगुलर चेकअप भी कराते रहें। 

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।