herzindagi
psoriasis problem inside

सोरायसिस से परेशान महिलाएं सर्दियों में इन 4 टिप्‍स से अपनी केयर करें

सर्दी के मौसम में स्किन की एक्‍सट्रा केयर की जरूरत होती है, खासतौर से सोरायसिस से परेशान महिलाओं को इस मौसम में काफी सावधान रहना चाहिए।
IANS
Updated:- 2018-12-24, 19:56 IST

सर्दी के मौसम में स्किन की एक्‍सट्रा केयर की जरूरत होती है, खासतौर से सोरायसिस से परेशान महिलाओं को इस मौसम में काफी सावधान रहना चाहिए। ठंडे और शुष्क मौसम के कारण सोरायसिस के मरीजों की त्वचा पर लाल रंग की सतह उभरकर सामने आती है और त्वचा बार-बार रूखी-सूखी, फटी और बेजान दिखाई देती है। लेकिन आप परेशान ना हो क्‍योंकि गुड़गांव स्थित आर्टेमिस हॉस्पिटल की डर्मटोलॉजी एवं कॉस्मेटोलॉजी एचओडी डॉक्‍टर मोनिका बाम्बरू ने सर्दियों में सोरायसिस की बीमारी पर काबू पाने के लिए उपाय सुझाए हैं। लेकिन सबसे पहले जान लेते हैं कि सोरायसिस क्‍या है?

सोरायसिस क्‍या है?

सोरायसिस एक ऑटो इम्यून अवस्था है, जिसमें सामान्य से कहीं ज्यादा तेजी से त्वचा की नए सेल्‍स बनने लगती हैं। हमारी बॉडी हर 10 से 30 दिनों के बीच त्वचा संबंधी नए सेल्‍स बनाती है, जो पुरानी सेल्‍स की जगह लेती हैं, जबकि सोरायसिस नामक रोग में नई स्किन सेल्स काफी तेजी से बनती हैं, जिससे बॉडी को पुरानी स्किन सेल्स छोड़ने का पर्याप्त समय नहीं मिल पाता। इससे त्वचा या चमड़ी पर ही मोटी परत जम जाती है। त्वचा पर ये लाल रंग की सतह के रूप में उभरकर सामने आती है। इससे स्किन ड्राई हो जाती है। उस पर खुजली होने लगती है। शरीर पर लाल या सिल्वर रंग के धब्बों के रूप में चकत्ते उभर आते हैं।

psoriasis problem inside

मॉइश्चराइजिंग सोप या बॉडी वॉश का प्रयोग करें

एक कठोर साबुन स्किन के नेचुरल पीएच को बदल सकता है, जिससे सूखी त्वचा पर खुजली या अन्य परेशानी बढ़ जाती है। न्यूट्रल पीएच लेवल वाला सोप या बॉडी वॉश का इस्तेमाल करना चाहिए, जिससे स्किन में नमी बरकरार रहती है और त्वचा शुष्क नहीं होती। बॉडी वॉश का इस्तेमाल करते हुए लूफा साबुन का प्रयोग करने से बचना चाहिए क्योंकि इससे आपकी त्वचा की परेशानी और बढ़ सकती है।

Read more: स्किन प्रॉब्लम के हिसाब से बनाएं टमाटर के फेस पैक

कपड़ों का ध्‍यान रखें

ऊनी कपड़े त्वचा में जलन कर सकते हैं और इससे पपड़ियां जम सकती हैं। सर्दियों के दौरान सोरायसिस के रोगियों को ऊनी कपड़ों के नीचे कॉटन के पतले कपड़े पहनने की सलाह दी जाती है। इस तरह वे सर्दी को बिना किसी पपड़ी होने की चिंता किये बगैर मात दे सकते हैं।

psoriasis problem article

स्किन क्रीम या मॉश्चराइजर लगाइए

दिन भर अपनी त्वचा को नमी से भरपूर रखें। इसके लिए आपको दिन में दो बार स्किन क्रीम या मॉश्चराइजर लगाने की सलाह दी जाती है।

 

ओटमील बाथ

इस तरह के स्नान के लिए एक कप ओटमील लेकर इसे गुनगुने पानी में डाल दें। इसमें कुछ बूंदें आप खुशबूदार तेल की मिला सकती हैं। इस गुनगुने पानी से नहाने से आपकी त्वचा को आराम पहुंच सकता है और ड्राई, लाल दानों या चकत्तों से भरी त्वचा, जिससे खुजली और जलन होती है, को ढीली या नरम पड़ने में मदद मिलती है। जब ओट्स पानी के संपर्क में आते हैं तो वह जिलेटिन जैसी फिल्म बनाते हैं, जिससे त्वचा सुरक्षित होती है और उसमें नमी भी आती है। नहाते समय त्वचा की रगड़कर सफाई करने से बचें क्योंकि इससे मरीज की त्वचा की खुजली और जलन बढ़ जाती है और लाल रंग की सतह भी तेजी से स्किन पर उभर सकती हैं।

Read more: आखिर आपकी skin को दर्द देने क्यों आते हैं pimples? जानिये ये हैं कारण

vitamin d for psoriasis inside

धूप लें

सर्दियों के दौरान उचित धूप नहीं मिलने से, किसी की त्वचा भी नीरस हो सकती है। धूप का अधिक से अधिक आनंद उठायें और घर के बाहर समय बितायें। इससे न सिर्फ विटामिन डी का लेवल बढ़ेगा बल्कि आपका मूड भी बेहतर होगा।
डॉक्‍टर मोनिका बाम्बरू ने कहा कि लाइफस्‍टाइल में इन बदलावों को करने के अलावा, अपने उपचार पर पूरा ध्यान दें और अपने डर्मटोलॉजिस्ट द्वारा बताई गईं दवाईयां समय पर लेती रहें।

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।