ज्यादातर महिलाएं सेक्शुअल प्रॉब्लम्स के बारे में बात करने में संकोच करती हैं। लेकिन सेक्शुअल प्रॉब्लम्स के बारे में बात करने से झिझकने और इन्हें छिपाने से आपकी समस्या और भी गंभीर हो सकती है। ऐसे में अगर आप सेक्शुअल प्रॉब्लम्स का कारगर हल चाहती हैं, इन प्रॉब्लम्स के लक्षण दिखाई देने पर सजग रहें और डॉक्टर से परामर्श लेने में संकोच ना करें। दरअसल सेक्शुअली एक्टिव होने और असुरक्षित यौन संबंध बनाने पर महिलाओं को कई तरह के इन्फेक्शन होने की आशंका होती है। कुछ सेक्शुअल प्रॉब्लम्स के सिग्नल आपको समय से साथ मिलने लगते हैं, वहीं कुछ के लक्षण बिल्कुल भी नजर नहीं आते, ऐसे में आपको नियमित रूप से अपने डॉक्टर से परामर्श लेने की जरूरत है। इस बारे में हमने बात की डॉ. अर्चना धवन बजाज, कंसल्टेंट ऑब्स्टीट्रीशियन, गायनेकोलॉजिस्ट एंड आईवीएफ एक्सपर्ट से और उन्होंने हमें काफी उपयोगी सुझाव दिए-
अगर वेजाइना, वुल्वा या स्क्रॉटम पर किसी तरह की गांठ नजर आए तो आपको इससे सचेत रहना चाहिए, क्योंकि यह सामान्य गांठ से लेकर कैंसर के लक्षण वाली गांठ भी हो सकती है। वेजाइना के आसपास की स्किन सेंसेटिव होती है, इस वजह से यहां शेव करने पर इनग्रोन हेयर से गांठें हो सकती हैं। हालांकि कई बार यह गांठें वजाइनल या एनल संबंध बनाने की वजह से भी हो जाती हैं। अगर आपको इस तरह की गांठ नजर आएं तो इस बारे में अपनी गायनेकोलॉजिस्ट से सलाह जरूर लें।
अगर आपको यूरीन पास करते वक्त काफी दर्द या जलन महसूस होती है तो यह सामान्य बात नहीं है। यह सिस्टाइटिस का लक्षण है। दरअसल ऐसा ब्लैडर में इंफैक्शन की वजह से होता है और 20 से 40 प्रतिशत महिलाओं को ऐसी समस्याएं आमतौर पर महसूस करती हैं। सेक्शुअली ट्रांसमिटेड इन्फेक्शन (एसटीआई) की वजह से ऐसा अनुभव हो सकता है। क्लेमाइडिया, गोनोरिया या ट्राइकोमोनिएसिस जैसे किसी एसटीआई की वजह से भी यह लक्षण दिख सकता है। ऐसा लक्षण दिखने पर अपनी डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
आमतौर पर हर महिला डिस्चार्ज एक्सपीरिएंस करती है। इसमें बदलाव आपकी बॉडी का आपको सिग्नल है कि कहीं कुछ है जो ठीक नहीं है। अगर आपको वजाइना से असामान्य डिस्चार्ज दिखता है तो यह एसटीआई हो सकता है। डिस्चार्ज हरे या पीले रंग का होने पर गोनोरिया का लक्षण हो सकता है। वहीं ट्राइकोमोनिएसिस में डिस्चार्ज से दुर्गंध आती है। अगर डिस्चार्ज में किसी तरह की बदबू नहीं है, लेकिन वह गाढ़ा सफेद रंग का है तो यह यीस्ट इंन्फेक्शन हो सकता है।
अनियमित ब्लीडिंग के कई कारण हो सकते हैं। अगर आपने असुरक्षित संबंध बनाए हैं और आपको अनियमित ब्लीडिंग हो रही है तो इस बारे में आपको जल्द से जल्द डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। इन्फेक्शन या कॉन्ट्रासेप्टिव के कारण भी आपको अनियमित ब्लीडिंग हो सकती है। इसके अलावा मिस्कैरेज, अबॉर्शन, वजाइना में किसी तरह की इंजरी, पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम, स्ट्रेस या वजाइनल ड्राइनेस जैसी प्रॉब्लम्स की वजह से भी यह समस्या हो सकती है।
कई बार एसटीआई का लक्षण किसी दर्द या असहज होने के रूप में नजर आता है। अगर आपके लोअल अब्डॉमन में दर्द रहता है तो ऐसा क्लैमाइडिया, गोनोरिया या ट्राइकोमोनिएसिस की वजह से हो सकता है। इस बारे में आपको अपनी डॉक्टर से जरूर सलाह लेनी चाहिए। अगर आपको संबंध बनाते हुए दर्द हो रहा है तो यह क्लैमाइडिया या ट्राइकोमोनिएसिस होने का लक्षण हो सकता है। ऐसे में डॉक्टर से जरूर मिलें।
अर्चना धवन बजाज, कंसल्टेंट ऑब्स्टीट्रीशियन, गायनेकोलॉजिस्ट एंड आईवीएफ एक्सपर्ट, नर्चर आईवीएफ दिल्ली बताती हैं के अनुसार इन बिंदुओं पर विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत है-
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।