मेरे पड़ोस में रहने वाली शीला 29 साल की है। हालांकि उसकी जिंदगी में सब कुछ ठीक चल रहा है लेकिन पिछले कुछ दिनों से उसे white discharge बहुत ज्यादा हो रहा है। वह जानना चाहती है कि क्या यह चिंता करने की बात है? या नॉर्मल है।
शीला की तरह कई महिलाएं white discharge का अनुभव करती है और यह एकदम नॉर्मल है। महिलाओं को होने वाला white discharge या vaginal discharge न केवल एक शारीरिक प्रक्रिया है बल्कि बॉडी के काम करने का तरीका भी। Cervix and vagina में मौजूद दीवारें एक white substance बनाकर इन अंगों को healthy और बैक्टीरिया फ्री रखती हैं।
मयूर विहार स्थित कुकरेजा हॉस्पिटल की लेडी डॉक्टर बकुल अरोड़ा के अनुसार ‘white discharge या vaginal discharge एक नार्मल बात है। जो शरीर में मौजूद ग्लैंड के अच्छी तरह काम करने और हार्मोन्स बनने की प्रक्रिया को दर्शाता है’। लेकिन बहुत अधिक white discharge कई बार किसी infection या बीमारी का लक्षण हो सकता है।
जानकारी के अभाव में हम महिलाएं इस पर तब भी ध्यान नहीं देती जब हमें देना चाहिए। लेकिन जिस समस्या को हम लगभग daily basis पर अनुभव करती हैं, उसके बारे में तो सही जानकारी होनी ही चाहिए। इसलिए आज हम आपके लिए इस बारे में सही facts लेकर आएं हैं....जिनसे आपको अपने सारे सवालों के जवाब मिल जाएं।
यह कोई बीमारी नहीं बल्कि एकदम नॉर्मल प्रक्रिया है। Vagina और cervix में मौजूद ग्लैंड्स एक fluid बनती हैं, जो डिस्चार्ज के रूप में बाहर आता है! ये डिस्चार्ज dead cells व बैक्टीरिया को बॉडी से बाहर निकालने का काम करता है, जिससे uterus व pelvis सुरक्षित रहते हैं और इसलिए इसे vaginal discharge भी कहते हैं। इस तरह ये female reproductive सिस्टम को साफ व स्वस्थ रखने में मदद करता है।
आमतौर पर डिस्चार्ज का नॉर्मल amount में होता है। लेकिन ovulate, pregnancy, ब्रेस्टफीडिंग, sexually aroused या तनाव के कारण डिस्चार्ज का amount ज़्यादा हो जाता है, जो बिल्कुल नॉर्मल है।
Vagina की दीवारों और ग्लैंड्स के अलावा हार्मोन्स भी vaginal discharge में एक अहम भूमिका निभाते हैं। ओव्यूलेशन के समय body में प्रोजेस्टरोन का स्तर बढ़ जाता है जिसकी वजह से vagina से भारी और लगातार डिस्चार्ज होता रहता है। Reproduction करने के लिहाज से यह एक healthy और normal प्रक्रिया है।
आमतौर पर discharge का कलर क्लियर से लेकर मिल्की व्हाइट होता है व उसमें कोई स्मेल नहीं होती है। लेकिन ये महिला की सेहत व menstrual cycle व फ्लो पर निर्भर करता है।
अगर डिस्चार्ज का कलर ब्राउन, हरा या पिंक हो या फिर इसका texture क्लम्पी, foamy, cheesy हो या स्मेल कर रहा हो, तो आपको तुरंत डॉक्टर से मिलना चाहिए क्योंकि
अब तो आप समझ गई होंगी कि white discharge नॉर्मल बात है और इसलिए घबराने की कोई बात नहीं है। लेकिन अगर इसमें कोई भी बदलाव नज़र आता है, तब अपने डॉक्टर से तुरंत मिले।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।