टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ को सेकंड स्टेज का लिवर कैंसर हो गया है। इस बात की दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट जारी कर दी है। वहीं व्लॉग के जरिए भी शोएब और दीपिका ने इस बारे में अपने चाहने वालों को बताया है। बता दें कि पहले जानकारी थी कि दीपिका को लिवर में टेनिस बॉल के साइज का ट्यूमर है, लेकिन फिर बाद में पता चला कि ये ट्यूमर सेकंड स्टेज कैंसर है। उनके चाहने वाले इस बात पर यकीन ही नहीं कर पा रहे हैं, कि कल तक जो दीपिका एकदम ठीक थीं, उन्हें कैंसर ने घेर लिया है।
इस बैड न्यूज के बाद लगातार सोशल मीडिया पर सवाल हो रहा है कि इसके कारण क्या हैं? इसके लक्षण क्या होते हैं, क्या इस बीमारी का इलाज है या नहीं? इन सभी सवालों का जवाब हम आपको इस आर्टिकल के जरिए दे रहे हैं। हमने इसको लेकर एक्सपर्ट से बात की है। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से जाने हैंDr. Amit Upadhyay, Senior Haematologist and Oncologist at PSRI HOSPITAL, Delhi
स्टेज 2 लिवर कैंसर के बारे में सबकुछ
View this post on Instagram
स्टेज 2 लिवर कैंसर में बीमारी थोड़ी फैल चुकी होती है, लेकिन अभी भी इलाज के अच्छे मौके होते हैं। ऐसे में इसके लक्षणों की जानकारी सभी के लिए उपयोगी हो सकती है। लिवर कैंसर तब होता है जब लिवर की कोशिकाएं अनियंत्रित रूप से बढ़ने लगती हैं और गांठ या ट्यूमर का रूप ले लेती हैं। स्टेज 2 मं अक्सर एक से अधिक ट्यूमर हो सकते हैं। या ट्यूमर रक्त वाहिकाओं में प्रवेश कर चुका होता है, लेकिन यह अभी दूर के अंगों में नहीं फैला होता है है।
स्टेज 2 लिवर कैंसर के लक्षण आमतौर पर हल्के होते हैं और सामान्य समस्याओं जैसे लग सकते हैं। इनमें प्रमुख लक्षण हैं।
- पेट के दाहिने ऊपरी हिस्से में हल्का दर्द या भारीपन
- अचानक वजन कम होना
- भूख में कमी
- जल्दी पेट भर जाना
- कमजोरी और थकावट
- त्वचा और आंखों का पीला पड़ना
- पेट में सूजन या द्रव भरना
- उल्टी या मतली की शिकायत
- मल का रंग हल्का और पेशा का रंग गहरा होना
यह भी पढ़ें- आंधी-तूफान में कॉन्टैक्ट लेंस यूजर्स रहें सावधान, हो सकती हैं ये दिक्कतें
View this post on Instagram
कई बार ये लक्षण अन्य सामान्य बीमारियों जैसे दिखते हैं, इसलिए इन्हें नजरअंदाज किया जाना आम है।लेकिन अगर लक्षण बने रहें, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए और जरूरी जांच करवानी चाहिए।
अल्ट्रासाउंड,सीटी स्कैन,ब्लड टेस्ट जैसे एएफपी टेस्ट और बायोप्सी के माध्यम से लिवर कैंसर की पुष्टि की जाती है।
यह भी पढ़ें-आपकी पॉटी में नजर आते हैं लिवर डैमेज के ये संकेत, नजरअंदाज करना पड़ सकता है भारी
अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है,तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।
Image Credit:Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों