इंटिमेसी के दौरान लव बाइट्स देना पसंद हैं तो आपको हो सकते हैं ये नुकसान

ज्‍यादातर लोग इंटिमेसी के दौरान लव बाइट को लेते और देते हैं। लेकिन क्‍या आप जानती हैं कि यह प्‍यार जातने का तरीका नहीं बल्कि एक आम सेक्‍स इंजरी है?

  • Pooja Sinha
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-06-20, 19:20 IST
love bites health main

लव बाइट बॉडी पर तब होते है, जब इंटिमेसी के दौरान प्‍यार जताने के लिए जोर से पार्टनर को चूमता है। जिससे जोर से किस करने से ब्‍लड एक जगह पर हल्‍का सा रुक जाता है और उस हिस्‍से पर रेड कलर का निशान पड़ जाता है। आपने अक्‍सर देखा होगा जिनकी नई-नई शादी होती है, उनकी बॉडी पर आपको इस तरह के निशान देखने को मिल जाते है। जी हां पार्टनर के साथ इंटिमेट होते समय लव बाइट्स देना बहुत आम बात है। पार्टनर को ज्‍यादा इंवॉल्व करने और एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए लव बाइट्स देते है।

आजकल ज्‍यादातर लोग इंटिमेसी के दौरान लव बाइट को लेते और देते हैं। लेकिन क्‍या आप जानती हैं कि यह प्‍यार जातने का तरीका नहीं बल्कि एक आम सेक्‍स इंजरी है? जी हां, लव बाइट्स एक चोट है ना कि लव मार्क। इसके निशान कई दिनों तक आपकी बॉडी पर बने रहते हैं जो धीरे-धीरे चले जाते हैं। आज हम आपको बताएंगें कि कैसे ये लव बाइट्स आपकी हेल्‍थ के लिए हानिकारक हो सकते है।

love bites health inside

एक रिसर्च के अनुसार

साल 2011 में एक महिला को लव बाइट की वजह से स्ट्रोक आया और वो लकवाग्रस्त हो गई। डॉक्टरी भाषा में लव बाइट को हिक्की के नाम से जानते हैं। जिसकी वजह से बाॅडी पर निशान बन जाते है और कई बार वहां ब्‍लड क्‍लॉट जम जाता है। ऐसा होना खतरे से खाली नहीं, क्योंकि ब्लड क्लॉट बनने से ब्‍लड सर्कुलेशन बाधित होता है, जो स्ट्रोक के लिए प्रमुख कारण बनता है। आइए जानें लव बाइट्स से आपको कौन-कौन से नुकसान हो सकते हैं।

सिर्फ एक चोट है लव बाइट

पार्टनर की बॉडी को काटने को आप प्‍यार समझते हैं। लेकिन सच यह है कि लव बाइट पार्टनर को नुकसान पहुंचाने से ज्‍यादा कुछ नहीं है। हालांकि यह आपके गिरने या टकराने की वजह से से नहीं होती है, लेकिन मेडिकली जब सेल्‍स टूट जाते हैं, तो रेड निशान पड़ते है।

love bites health inside

ओरल हर्पीस वायरस

ओरल हर्पीस से ग्रस्‍त लोगों को लव बाइट देने से बचना चाहिए क्‍योंकि ऐसे में अगर वह लव बाइ्स देता है तो स्किन से ये वायरस फैल सकता है। इस वायरस में मुंह के आस-पास जैसे होंठो, जीभ, दांतों के पास और अंदर गालों की तरफ घाव होते हैं। या आप कह सकती हैं कि ओरल हर्पीस में मुंह या होंठो पर इंफेक्‍शन हो जाता है जिसकी वजह से उस जगह पर लाल रंग के दर्द भरे छाले निकल आते हैं। यह दानें दाद की तरह दिखाई देते हैं।

Read more: संबंध बनाने से होने वाली सेक्शुअल डिजीज को ना करें अनदेखा नहीं तो बढ़ सकती हैं प्रेगनेंसी की मुश्किलें

आयरन की कमी

अगर आपकी डाइट में आयरन की कमी है तो आपके लव बाइट के निशान बहुत जल्‍दी हो जाते हैं। हालांकि इस निशान का कोई इलाज नहीं है लेकिन धीरे-धीरे यह अपने आप चले जाते हैं। नेशनल हार्ट, लंग्‍स और ब्लड इंस्टीट्यूट में हुई एक स्टडी के अनुसार, जब व्यक्ति के ब्‍लड में पर्याप्त रेड ब्‍लड, वाइट सेल्‍स और प्लेटलेट नहीं होते तब उसे एनीमिया हो सकता है। लव बाइट में रेड ब्‍लड क्‍लॉट का जम जाना भी इसी की तरफ इशारा करता है। एनीमिया की समस्‍या से बचने के लिए अपनी डाइट में पत्तेदार साग शामिल करें।

love bites health inside

स्‍ट्रोक की समस्‍या

हमारा मकसद आपको डराने का नहीं है बल्कि सही चीज बताने का है। न्यूजीलैंड में 2011 के वक्‍त एक महिला को पैरालाइज की समस्‍या को झेलना पड़ा। डॉक्टर ने कहा कि लव बाइट के कारण महिला की गर्दन में ब्‍लड क्‍लॉट जम गया, जिसके कारण ना सिर्फ उसे स्‍ट्रोक हुआ बल्‍कि उसका बायां हाथ भी पूरी तरह से पैरालाइज हो गया।
अब तो आपको समझ में आ गया होगा कि जोर से लव बाइट्स देने के क्‍या नुकसान है। इसलिए पार्टनर को कम करें लेकिन प्‍यार से।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP