पीसीओएस आज के दौर में एक सामान्य स्वास्थ्य समस्या बन चुकी है। ऐसे में आज का ये आर्टिकल उन प्यारी लेडीज के लिए है, जो पीसीओएस से जूझ रही हैं। हम सभी जानते हैं, कि यह एक हार्मोनल विकार है,जिससे रोजमर्रा की जिंदगी पर असर पड़ता है। हमारे बीच कई ऐसी महिलाएं, जो पीसीओएस को कंट्रोल करने के लिए दवा से लेकर डाइट तक का खूब ख्याल रखती हैं, लेकिन अनजाने में कुछ छोटी-छोटी आदतें, इस परेशानी को बढ़ा देती हैं। तो चलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको एक्सपर्ट बताए उन आदतों के बारे में बता रहे हैं, जो कहीं न कहीं आपके पीसीओएस को आउट -ऑफ-कंट्रोल करने के लिए जिम्मेदार हैं। डाइट एक्सपर्ट लवनीत बत्रा ने इस बारे में जानकारी दी है।
इन तीन गलतियों से कंट्रोल से बाहर होता है पीसीओएस
View this post on Instagram
हर किसी को सुबह की शुरुआत एक कप कॉफी से करनी होती है, इसके बिना सब कुछ अधूरा लगता है। लेकिन आप पीसीओएस से पीड़ित हैं, तो आपकी दिक्कत बढ़ सकती है। ऐसा करने से स्ट्रेस हार्मोन कोर्टिसोल में बढ़ोतरी हो सकती है,जिससे आपकी इंसुलिन सेंसिटिविटी गड़बड़ा सकती है।वहीं पीसीओएस वाली महिलाओं में पहले से ही इंसुलिन रेजिस्टेंस की समस्या होती है।
भागदौड़ भरी जिंदगी में आजकल सुबह का ब्रेकफास्ट स्किप करना जैसे पैटर्न बन गया है। समय बचाने के चक्कर में अक्सर लोग ऐसा करते हैं। जबकि सुबह का नाश्ता आपके दिन का सबसे जरूरी भोजन होता है। पीसीओएस वाली महिलाएं अगर नाश्ता छोड़ती हैं, तो ब्लड शुगर लेवल में उतार चढ़ाव होता है, जो इंसुलिन रेजिस्टेंस को बढ़ा सकता है। नाश्ता छोड़ने से मेटाबॉलिज्म धीमा हो जाता है और दिन भर आपको कुछ न कुछ खाने की क्रेविंग होती रहती है।
यह भी पढे़ं-क्या आप जानती हैं PCOS के भी होते हैं अलग-अलग प्रकार? इससे जुड़ी जरूरी बातें जानें
अक्सर हम काम करके इतना थक जाते हैं, कि सुबह घंटो हम बिस्तर से चिपके रहते हैं, ऐसा करना पीसीओएस से पीड़ित महिलाओं के लिए नुकसानदायक हो सकता है। एक्सपर्ट की मानें, तो दिन की शुरुआत में शारीरिक गतिविधि न करने से इंसुलिन के काम करने की क्षमता कम हो जाती है और आपके हार्मोन को सुस्त बनाए रखता है। इससे वजन बढ़ने जैसी समस्याएं होने लगती हैं।
यह भी पढ़ें-क्या स्ट्रेस की वजह से पीरियड्स में ब्लीडिंग ज्यादा हो सकती है?
अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों