क्या आपको बहुत ज्यादा तनाव रहता है?
क्या चिंता में आप घुली जा रही हैं?
और बीपी कंट्रोल होने का नाम नहीं ले रहा है?
तो परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आपकी इन तीनों समस्या को सिर्फ 3 योगासन से दूर किया जा सकता है। इस योगासन के बारे में हमें करीना कपूर की न्यूट्रिशनिस्ट रुजुता दिवेकर बता रही हैं। रुजुता दिवेकर, अयंगर योग का अभ्यास भी करती हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर फैन्स के साथ कुछ आसन शेयर किए थे। यह आसन ब्लड प्रेशर के लेवल को कंट्रोल करने और तनाव और चिंता से निपटने में आपकी मदद कर सकते हैं।
अगर आपको कोरोनो वायरस के डर के कारण चिंता और तनाव हो रहा है, तो आप खुद को तनाव मुक्त कर सकते हैं। रिसर्च से पता चला है कि योग करने से शांत प्रभाव पड़ता है, जिससे तनाव और चिंता कम होती है, यह आपके मूड को बेहतर बनाता है और इम्यूनिटी को बढ़ाकर, संपूर्ण हेल्थ की देखभाल करता है। आइए इंटरनेशनल योगा डे के मौके पर तनाव और चिंता को दूर करने वाले 3 स्पेशल योगासन को करने के तरीके के बारे में जानें।
वीडियो में रुजुता बता रही है, ''आपको उत्तानासन, जानुशीर्षासन और विपरीत करणी आसन करने के तरीके को दिखाने से पहले मैं बताना चाहती हूं कि आपको अपने कार्डियोपल्मोनरी सिस्टम पर तनाव रिलीज करने की आवश्यकता है।" जो योग नहीं करते हैं और जो लोग पर्याप्त रूप से फ्लेक्सिबल नहीं हैं, उनके लिए, रुजुता ने योग को आसान बनाने के तरीके के बारे में भी वीडियो में बताया है। इस योगासन को करने के लिए आपको एक चटाई, चेयर, दीवार, तकिया और कंबल की जरूरत होती है।
इसे जरूर पढ़ें: तनाव को दूर करके मेंटल हेल्थ को बेहतर बनाते हैं यह प्रणायाम, जरूर करें अभ्यास
View this post on Instagram
इसे जरूर पढ़ें: स्ट्रेस को दवा से नहीं बल्कि एक्सपर्ट के इन 3 योग आसन से चुटकियों में दूर करें
रुजुता का कहना है कि ''यह आसन उन महिलाओं के लिए बहुत अच्छा होता है, जो पीठ दर्द, वैरिकाज़ नसों या पीरियड की समस्या से पीड़ित हैं।''
अगर आपको शुरुआत में मुश्किल हो रही हैं और आप आसन नहीं कर पा रहे हैं, तो घर के किसी व्यक्ति से आपकी मदद करने के लिए कहें। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।