herzindagi
madhuri dixit fitness tips main

50 के बाद भी कम करना है वजन तो आज ही अपनाएं ये 5 खास टिप्स

50 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को वजन कम करना थोड़ा मुश्किल लगता है। लेकिन सही टिप्‍स को अपनाकर आप बॉलीवुड एक्‍ट्रेस की तरह इसे आसानी से कम कर सकती हैं।   
Editorial
Updated:- 2020-09-18, 18:57 IST

जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है वैसे-वैसे चिकित्सा समस्याएं और डाइट के कारण बढ़ते वजन को कम करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। यूं तो वजन को मैनेज करना हमेशा आसान नहीं होता है लेकिन 50 साल की उम्र के बाद थोड़ा मुश्किल हो जाता है। स्‍लो मेटाबॉलिज्‍म से लेकर निष्क्रिय दिनचर्या, सरकोपेनिया के विकास और मसल्‍स लॉस के नेचुरल नुकसान तक, कुछ चीजें शरीर में जमा अनचाहे फैट को कम करना अधिक चुनौतीपूर्ण बना देती हैं। इसके अलावा शरीर में पोषण की कमी से जुड़े जोखिम बढ़ती उम्र में समस्‍याएं पैदा करना शुरू कर देते हैं, जिससे वजन कम की प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न होती है। लेकिन आप हमेशा अपनी रोजमर्रा की दिनचर्या में कुछ बदलाव करके इसे आसानी से कर सकती हैं। आपने देखा होगा कि बॉलीवुड एक्‍ट्रेस बढ़ती उम्र के साथ भी खुद को फिट और एक्टिव रखती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे खास और आसान टिप्‍स के बारे में बताएंगे जो 50 की उम्र के बाद भी आपको वजन कम करने में मदद करेंगे। 

इसे जरूर पढ़ें: अगर उम्र है 40 के पार तो फिटनेस के लिए ध्यान में रखें ये टिप्स

कैलोरी सेवन पर ध्यान दें

madhuri diet inside

उम्र बढ़ने से शरीर की संरचना और मेटाबॉलिज्‍म में बहुत सारे बदलाव आते हैं और जो महिलाएं 50 वर्ष से अधिक आयु की हैं उन्हें वजन बढ़ने का अधिक खतरा होता है। इसलिए महिलाओं को अपनी खाने की आदतों को बदलना चाहिए। जी हां हम अक्सर शरीर द्वारा आवश्यक कैलोरी की तुलना में अधिक कैलोरी का उपभोग करते हैं जिसके परिणामस्वरूप धीरे-धीरे वजन बढ़ता है। कैलोरी के सेवन का अनुमान लगाने के लिए किसी को भी अपनी डाइट, डेली एक्टिविटी के साथ-साथ वजन को ध्‍यान में रखना चाहिए। इसके अलावा कितनी कैलोरी लेना आपके लिए फायदेमंद है, इसके लिए आपको एक्सपर्ट की सलाह जरूर लेनी चाहिए क्योंकि वजन कम करने के चक्कर में हो सकता है कि आप कैलोरी इतनी कम कर दें कि आपकी हेल्‍थ को ही नुकसान होने लगे और इससे आपका मेटाबॉलिज्म भी स्लो हो जाता है।

प्रोटीन का सेवन बढ़ाएं

protein inside

प्रोटीन युक्त डाइट बढ़ती उम्र के साथ जरूरी हो जाती है क्योंकि यह मसल्‍स मास और स्‍ट्रेंथ को बनाए रखने की कुंजी है। यह न केवल वजन कम करने में मदद करती है, बल्कि उम्र बढ़ने के कारण मसल्‍स मास की हानि को उलटने में मदद करती है। प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए अपनी डाइट में अंडे, दाल, चिकन ब्रेस्‍ट और नट्स आदि को शामिल करें। ये स्रोत आपको लंबे समय तक पूर्ण महसूस कराते हैं और कैलोरी बर्न करने की प्रक्रिया को तेज करते हैं।

स्‍ट्रेंथ ट्रेनिंग करें

fitness tips inside

जब वजन कम करने की बात आती है, तो कार्डियो सेक्‍शन का महत्‍व बहुत ज्‍यादा बढ़ जाता है। हालांकि यह यंग महिलाओं के लिए अच्छी तरह से काम करता है, लेकिन बढ़ती उम्र के साथ भी स्‍ट्रेंथ ट्रेनिंग मदद करती है। चूंकि उम्र के साथ मसल्‍स मास में गिरावट आती है, यह मेटाबॉलिज्‍म को धीमा कर देता है जिससे वजन घटाने की प्रक्रिया सामान्य से अधिक लंबी हो जाती है। कई अध्ययनों से पता चलता है कि 50 वर्ष की आयु के बाद, मसल्‍स में 1-2% प्रति वर्ष की गिरावट शुरू हो जाती है, जबकि इसकी स्‍ट्रेंथ में 1.5-5 प्रतिशत प्रति वर्ष की कमी होती है। ऐसे में यह एक्‍सरसाइज आपकी मदद कर सकती है। स्ट्रेटेजिक वेट लिफ्टिंग और बॉडीवेट एक्सरसाइज से मसल्‍स स्‍ट्रेंथ में काफी सुधार होता है और यह आपके शरीर को एक्टिव महसूस कराता है। यह न केवल मेटाबॉलिज्‍म को बढ़ावा देने में मदद करता है बल्कि बॉडी फैट को कम करने में भी मदद करता है।

 

खुद को हाइड्रेट रखें

drinking water

चाहे आप यंग हो या बढ़ती उम्र की महिला, हाइड्रेशन अच्‍छी हेल्‍थ के साथ-साथ वेट लॉस की कुंजी है, लेकिन बढ़ती उम्र के साथ प्यास की अनुभूति कम होने लगती है। इसलिए 50 की उम्र के बाद डिहाइड्रेशन का खतरा अधिक होता है जो हेल्‍थ और वजन घटाने के लिए अच्छा नहीं है। इसलिए खुद को हाइड्रेट रखने के लिए कम से कम 8 गिलास पानी रोजाना जरूर पिएं।

इसे जरूर पढ़ें: उम्र हो चुकी हैं 40 के पार और बढ़ते वजन से हैं परेशान तो अपनाइए ये 5 टिप्‍स

 

भरपूर नींद लें

sound sleep

कम नींद लेने से सिर्फ डार्क सर्कल और अंडर आई बैग्स के अलावा बहुत सारी परेशानियां हो सकती हैं। यह शरीर में मेटाबॉलिज्‍म की गड़बड़ी का कारण बनता है और वजन घटाने में बाधा डालता है। इतना ही नहीं बल्कि यह भूख भी बढ़ाता है। इसके अलावा बढ़ती उम्र में भरपूर नींद न लेने से आपको दिनभर थकान का अनुभव होता है जो फिजिकल एक्टिविटी में बाधा उत्‍पन्‍न करता है। 

इन टिप्‍स को अपनाकर आप भी बॉलीवुड एक्‍ट्रेस माधुरी दीक्षित की तरह 50 की उम्र के बाद भी खुद को फिट रख सकती हैं। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें। 

Image credit: Freepik.com & Instagram.com 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।