श्रृद्धा कपूर जिम जाने से पहली पीती हैं ये जूस, यही है उनके फिटनेस का राज

जो जूस श्रृद्धा रोज पीती हैं वह कोकम फल का जूस है। यह जूस कई तरह से सेहत के लिए फायदेमंद होता है। तो चलिए आज हम आपको बताएंगे कि कोकम जूस पीने के क्‍या फायदे हैं।

shraddha kapoor drinks kokum juice before going gym

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस श्रृद्धा कपूर का पर्फेक्‍ट बॉडी शेप देख कर हर महिलाए उनके जैसा होना चाहती हैं। मगर, श्रृदधा जैसा दिखने के लिए बहुत जरूरी है कि आप श्रृद्धा कपूर जैसी डाइट भी फॉलो करें। वैसे श्रृद्धा बहुत ज्‍यादा फूडी हैं और खाने-पीने के मामले में वह कभी पीछे नहीं हटतीं मगर खाने-पीने के साथ ही वह वर्कआउट भी अच्‍छी तरह करती हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि श्रृद्धा कपूर जिम जाने से पहले एक खास तरह का जूस पीती है। इस बात को श्रृद्धा ने हालही में शेयर भी किया। श्रृद्धा ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर एक लाल रंग के जूस की तस्‍वीर शेयर की और कैप्‍शन लिखा कि वह यह जूस रोज पीती हैं और तब जिम जाती हैं। दरअसल जो जूस श्रृद्धा रोज पीती हैं वह कोकम फल का जूस है। यह जूस कई तरह से सेहत के लिए फायदेमंद होता है। तो चलिए आज हम आपको बताएंगे कि कोकम जूस पीने के क्‍या फायदे हैं।

shraddha kapoor drinks kokum juice before going gym

क्या है कोकम फल

कोकम एक तरह का फल है। और यह ज्‍यादातर की कोंकण प्रांत में उगता है। यह फल गहरा बैंगनी रंग का होता है और जब इसका जूस बनाया जाता है तो यह लाल दिखने लगता है। इसका जूस बहुत ही अलग तरह से बनाया जाता है। कोकम को पहले सुखाया जाता है और फिर उसके बात उसे पानी में भिगो दिया जाता है। यह फल काटा नहीं जाता है। इसका स्‍वाद खट्टा मीठा होता है।

हार्ट के लिए फायदेमंद

कोकम में भरपूर मात्रा में फाइबर होता है। इसके साथ ही इसमें कैलोरी भी बहुत कम होती है। इसलिए यह हार्ट के लिए बहुत ही अच्‍छा माना जाता है। कोकम में कोलेस्ट्रॉल और सैचुरेटेड फैट भी बिल्कुल नहीं होता है। विटामिन सी की मात्रा भी इसमें भरपूर होती है। कोकम एंटीआक्सीडेंट का भी अच्छा स्रोत होता है। कोकम में मौजूद मैग्नीशियम, पोटैशियम, और मैंगनीज पाया जाता है जिससे दिल स्‍वस्‍थ रहता है और ब्लड प्रेशर भी सामान्य रहता है।

shraddha kapoor drinks kokum juice before going gym

वजन कम करता है

अगर आप श्रृद्धा कपूर की तरह पतली दिखना चाहती हैं तो आपको रोज कोकम का जूस पीना चाहिए। क्‍योंकि इसमें हाइपोकोलेस्ट्रॉलेमिक एजेंट पाया जाता है। यह एजेंट कैलोरीज को फैट में बदलने वाले एंजाइम्स की क्रियाशीलता को कम करता है। अगर आप 400 ग्राम कोकम को 4 लीटर पानी में उबालें। और जब पानी एक चौथाई यानी 1 लीटर बच जाये तो इसे छान कर सुबह-शाम 100 मिली. सेवन करने तो आपका वजन शर्तिया घट जाएगा।

पेट के लिए होता है अच्‍छा

अगर आपका पेट अक्‍सर खराब रहता है तो आपको कोकम का जूस पीना चाहिए। और अगर आप जूस नहीं पीना चाहती हैं तो आपको इसे सुखा कर इसका चूरन बना लेना चाहिए और रोज ठंडे दूध के साथ इसे फांक लेना चाहिए। इससे आपका पेट हमेशा सही बना रहेगा।

बढ़ाता है मेमोरी

कई बार ज्‍यादा स्‍ट्रेस होने के कारण भूलने की बीमारी हो जाती हैं। ऐसे में शरीर में रेडिकल्‍स भी बढ़ जाते हैं और दिमाग कमजोर हो जाता है। अगर आप भी इस समस्‍या से जूझ रही हैं तो आपको भी रोज कोकम का जूस पीना चाहिए। इससे आपके दिमाग को निष्‍क्रीय करने वाले तत्‍वों का नाश होता है।

इम्युनिटी बढ़ाता है

कोकम एंटीऑक्‍सीडेंट और एंटी इनफ्लेमैटरी एंजेट का अच्छा स्रोत होता है। यह हमारे शरीर के इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है। कोकम मे मौजूद एंटी- कार्सिनजेनिक तत्व गार्निकॉल, कैंसर के प्रतिक्रियाशील ऑक्सीजन जींस के उत्पादन को कम करता है।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP