अर्थराइटिस की समस्या होने पर कर रही हैं रनिंग तो इन बातों को ना करें नजरअंदाज

अर्थराइटिस पेशेंट के लिए रनिंग करना थोड़ा अधिक मुश्किल व दर्दभरा हो सकता है। इसलिए, अगर आप रनिंग करना चाहती हैं तो कुछ छोटे-छोटे टिप्स को जरूर फॉलो करना चाहिए।

What is the fastest way to treat arthritis

फिट रहने के लिए हम सभी तरह-तरह की एक्सरसाइज करते हैं। इन्हीं में से रनिंग को एक काफी अच्छी एक्सरसाइज माना जाता है। यह आपके दिल से लेकर फेफड़ों तक का ख्याल रखता है। जब आप रनिंग करते हैं तो इससे अतिरिक्त कैलोरी बर्न होती है और आपका वजन कम होने लगता है। इतना ही नहीं, इससे मसल्स और हड्डियों को भी मजबूती मिलती है। हालांकि, इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि यह एक हाई इंपैक्ट वर्कआउट है और इसलिए अगर अर्थराइटिस के मरीज पूरी सावधानी के साथ रनिंग नहीं करते हैं तो उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है।

बहुत तेज या बहुत देर तक रनिंग करने से आपके पैरों के ज्वॉइंट्स पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है और ऐसे में दर्द की समस्या बद से बदतर हो जाती है। इसलिए, अर्थराइटिस होने पर आपको अपने शरीर की सुनते हुए थोड़ा मोडिफाई तरीके से रनिंग करनी चाहिए। चोट से बचने के लिए अपने रनिंग करने के तरीके से लेकर वार्म-अप और स्ट्रेचिंग आदि में थोड़ा अधिक ध्यान देने की जरूरत है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही छोटे-छोटे टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें एक अर्थराइटिस के मरीज को रनिंग करते हुए जरूर ध्यान रखना चाहिए-

डॉक्टर से करें बात

अगर आपको अर्थराइटिस की शिकायत है और आप पहली बार रनिंग करने वाले हैं तो ऐसे में आपको पहले एक बार अपने डॉक्टर या रुमेटोलॉजिस्ट से सलाह अवश्य लेनी चाहिए। वे आपकी कंडीशन को समझकर आपको बेहतर सलाह दे सकते हैं। इसके अलावा, एक बार फिजियोथेरेपिस्ट से कंसल्ट करना भी आपके लिए लाभदायक हो सकता है।

सही हो बॉडी फॉर्म

artheritis

जब भी आप रनिंग करते हैं तो आपको अपने बॉडी फॉर्म पर खासतौर से ध्यान देना चाहिए। इससे आपके ऊपरी और निचले दोनों ज्वाइॅटं्स पर कम तनाव पड़ता है और चोट लगने का खतरा भी काफी कम हो जाता है। जब भी आप रनिंग करें तो अपने सिर को 30 से 40 फीट आगे की ओर देखते हुए ऊंचा रखें। अपने कंधों को ऊपर न उठाएं क्योंकि इससे दौड़ते समय तनाव बढ़ सकता है। साथ ही, हाथों को आराम दें और कलाइयों को ढीला रखें। जब आपका पैर ज़मीन से टकराए तो अपने पैर को अपने घुटने के साथ एलाइन करें और अपने घुटनों को बहुत ऊपर न उठाएं। ध्यान दें कि आप हल्के से दौड़ें। बहुत तेज़ दौड़ने से बचें।

इसे भी पढ़ें-अर्थराइटिस के दर्द से राहत पाने बना रही हैं जूस तो इन बातों का रखें ध्यान

हाई क्वालिटी जूतों में करें इनवेस्ट

arthritis symptoms

अगर आप चाहते हैं कि रनिंग करते हुए आपके ज्वॉइंट्स पर अतिरिक्त दबाव ना पड़े, तो आपको हाई क्वालिटी जूतों को जरूर पहनना चाहिए। यह जूते अच्छी कुशनिंग और सपोर्ट प्रदान करते हैं। इससे आपके लिए रनिंग करना अधिक आसान हो जाता है और आपको जल्दी से पैरां में दर्द की भी शिकायत नहीं होती है। हो सकता है कि आपको डॉक्टर या फिजियोथेरेपिस्ट की सलाह पर अतिरिक्त सपोर्ट और एलाइनमेंट के लिए कस्टम ऑर्थोटिक्स का इस्तेमाल करने की जरूरत महसूस हो।

इसे भी पढ़ें-अर्थराइटिस के दर्द से हैं परेशान? डाइट में शामिल करें ये चीजें

समझदारी से चुनें जगह

arthritis causes and effects

जब आप रनिंग करते हैं तो आपको यह भी अवश्य देखना चाहिए कि आप किस जगह पर रनिंग कर रहे हैं। कोशिश करें कि आप ट्रेडमिल से लेकर स्मूथ ट्रेल्स और रास्तों पर रनिंग करें। ऐसा करने से ज्वॉइंट्स पर दबाव कम पड़ता है। इसके अलावा, जब आप रनिंग कर रहे हैं तो उस दौरान छोटे कदम लें। इससे कई ज्वॉइंट्स जैसे कूल्हों, घुटनों, टखनों और पैरों पर वजन कम पड़ता है।

इसे भी पढ़ें-जोडों का दर्द करता है परेशान तो ये उपाय हैं रामबाण, जल्‍द मिलती है राहत

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP