herzindagi
body fat yoga Main

पेट, थाइस और हिप्‍स के फैट को मक्‍खन की तरह पिघला देते हैं ये 3 योगासन, रोजाना करें

पेट, थाइज और हिप्‍स के फैट ने बॉडी की शेप खराब कर दी हैं तो ये 3 योगासन आपके फैट को मक्‍खन की तरह पिघला देंगे। 
Editorial
Updated:- 2021-01-27, 19:05 IST

क्‍या आपके पेट के आस-पास बहुत ज्‍यादा फैट है?
हिप्‍स और थाइज भी बहुत ज्‍यादा हैवी है?
बहुत कोशिशों के बावजूद भी फैट कम नहीं हो रहा है?
तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं, क्‍योंकि आज हम आपके लिए 3 ऐसे योगासन लेकर आए हैंं जिसे करने के बाद आपका इन तीनों जगह का फैट मक्‍खन की तरह पिघल जाएगा।

जी हां आजकल के लाइफस्‍टाइल, खान-पान की गलत आदतों और एक्‍सरसाइज की कमी के चलते वजन बढ़ना महिलाओं के लिए एक गंभीर समस्‍या बन गया है। खासतौर पर महिलाओं की चिंता तब और भी बढ़ जाती है, जब उनके पेट, हिप्‍स और थाइज के आस-पास फैट बहुत ज्‍यादा जमा हो जाता है। इससे उनकी बॉडी की शेप बिगड़ जाती है और कुछ भी पहना हुआ अच्‍छा नहीं लगता है। ऐसे में महिलाएं अपने इस हिस्‍से में जमा फैट को कम करने की कोशिशों में लग जाती हैं। इसके लिए वह डाइटिंग से लेकर एक्‍सरसाइज तक और बाजार मे मिलने वाले वेट लॉस प्रोडक्‍ट को इस्‍तेमाल करने तक न जाने क्‍या-क्‍या नहीं करती हैं? लेकिन इस हिस्‍से का फैट खासतौर पर बैली फैट इतना जिद्दी होता है कि कम होने का नाम नहीं लेता है और डाइटिंग और केमिकल प्रोडक्‍ट के साइफ इफेक्‍ट को अलग झेलना पड़ता है। इसके अलावा आजकल घर में रहने से महिलाओं को अपने बढ़ते फैट को देखकर बहुत परेशानी हो रही है।

इसे जरूर पढ़ें:पेट, थाइज और हिप्‍स के फैट के कारण नहीं पहन पाती हैं शॉर्ट ड्रेसेस तो नींबू से करें कम

आजकल के लाइफस्टाइल के चलते फिट रहना आसान है। इसीलिए एक्सपर्ट फिट रहने के लिए डेली रूटीन में योग को शामिल करने की सलाह देते हैं। अगर आप बिजी हैं तो घर पर ही योग करें क्‍योंकि बॉडी के इन तीनों हिस्‍से के फैट को योग से ही कम किया जा सकता है। आज हम आपको ऐसे 3 योगासन बताएंगे जिनसे आप आसानी से अपने पेट, हिप्‍स और थाइज के फैट को कम कर सकती हैं। सबसे अच्‍छी बात इस योग को करना इतना आसान है कि इसे कोई भी कर सकता है।

फैट के लिए बालासन

how to reduce thighs and hips

बालासन जिसे चाइल्‍ड पोज के नाम से भी जाना जाता है, यूं तो इस आसान से दिखने वाले योगासन के बहुत सारे हेल्‍थ बेनिफिट्स हैंं। यह कब्‍ज को दूर करने से लेकर डाइजेशन को मजबूत बनाने तक में हेल्‍प करता है। बालासन नर्वस सिस्‍टम को मजबूत करके मेंटल हेल्‍थ को मजबूत करता है और ब्‍लड सर्कुलेशन को बढ़ाकर स्‍ट्रेस को कम करता है। इसके अलावा इससे बॉडी में स्‍ट्रेच और तनाव दूर होने लगता है जिसकी वजह से आप अच्छी नींद ले पाती हैं। लेकिन इसका सबसे अच्‍छा बेनिफिट्स पेट, थाइज और हिप्‍स के फैट को कम करने में हेल्‍प करना है।

बालासन करने का तरीका

  • इस आसन को करने के लिए सबसे वज्रासन में बैठ जाएं।
  • ऐसे में आपको अपनी कमर बिल्‍कुल सीधी रखनी होगी।
  • अब गहरी सांस लेते हुए बॉडी के ऊपरी हिस्से को सामने की ओर झुकाएं।
  • दोनों हाथ-पीछे की ओर रखें और कोशिश करें कि सिर सामने जमीन को छुएं।
  • अब जितना हो सके उतनी देर इसी पोजिशन में रहने की कोशिश करें।
  • फिर सांस छोड़ते हुए शरीर के ऊपरी भाग को उठाते हुए फिर से वज्रासन की पोजीशन में वापस आ जाएं।
  • ऐसा कम से कम 5 बार करें।

नौकासन दूर करें फैट

exercise to reduce tummy and hips at home

नौकासन को बोट पोज के नाम से भी जाना जाता है। इस योगासन को रोजाना करने से आपके सभी अंगों, नर्वस, हडि्डयों और मसल्‍स को फायदा मिलता है। साथ ही यह आपके पेट, थाइज और हिप्‍स को दूर करता है। जब आप इस आसन को करती हैं तो आपका पूरा वजन हिप्‍स पर होता है, जिससे आपकी बॉडी बहुत जल्‍दी कपकपाने लगती है, लेकिन कुछ मिनट इसी पोजीशनमें रहने से आपको अच्‍छा रिजल्‍ट मिलता है। इस योग को करने से पैरों में मजबूती आती है।

नौकासन करने का तरीका

  • इस आसन को करने के लिए सबसे पहले जमीन पर सीधा लेट जाएं।
  • अब अपने कंधे और सिर को ऊपर उठा लें।
  • इसके बाद अपने पैरों को जमीन से सीधा ऊपर उठा लें।
  • ध्यान रहे कि आपके हाथ, पैर और कंधे समांतर में हो।
  • जितना देर हो सकें उतना इस पोजीशनको बनाए रखें और गहरी सांस लेती रहें।
  • इस आसन को 2-3 बार दोहराएं।

इसे जरूर पढ़ें:Heavy hips से ना हों शर्मिंदा, try कीजिये ये exercises

त्रिकोणासन

yoga to reduce belly fat and hips

त्रिकोण' का अर्थ होता है त्रिभुज और आसन का अर्थ है योग। इसका मतलब यह हुआ कि इस आसन में आपकी बॉडी की आकृति त्रिकोण की तरह हो जाती है, इसीलिए इसका नाम त्रिकोणासन रखा गया है। इस योग को करने से भी पेट, थाइज और हिप्‍स का फैट कम होता है। इसके अलावा इस आसन को करने से आप अपनी हड्डियों को मजबूत रख सकती हैं। साथ ही इस योग को करने से कमर दर्द और मोटापा कम होता है और डायबिटीज को काबूकरने में बड़ी भूमिका निभाता है।

त्रिकोणासन करने का तरीका

  • पैरों को एक साथ जोड़कर सीधे खड़ी हो जाएं।
  • अब अपने पैरों में 2 से 3 फिट की दूरी में रखें।
  • अपनी बाजुओंं को कंधों तक फैला दें।
  • अब इसी पोजीशन में धीरे-धीरे बाईं तरफ झुक जाएं।
  • उंगलियों से जमीन को छूने की कोशिश करें।
  • ऐसा करते समय आपकी नजरें छत की तरफ होनी चाहिए।
  • अब अपना दाहिना हाथ नीचे लेते हुए इस तरह पीछे मुड़कर इस पोजीशन में आ जाएं।
  • अपनी उंगलियों से जमीन को छूने की कोशिश करें।
  • ऐसा दूसरी तरफ से भी करें।
  • अब नॉर्मल पोजीशन में आ जाएं।

इन 3 योगासन को कुछ दिन रेगुलर करने से आपके पेट, हिप्‍स और थाइज के हिस्‍से का जिद्दी फैट कम होने लगेगा।योग से जुड़ी और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।