एक्ट्रेस यामी गौतम जल्द ही फ़िल्म ‘URI’ में दिखाई देने वाली हैं और इनका कहना है कि यह किरदार उनके करियर का सबसे अलग और बेहतरीन किरदार है। सिर्फ एक्टिंग के मामले में ही नहीं बल्कि इस फ़िल्म के लिए यामी ने अपने looks में भी काफी बदलाव लाए हैं और ये बदलाव ऐसे हैं जो इन्होने कभी सोचा तक नहीं था।
हमसे ख़ास बातचीत के यामी ने यह भी बताया कि पर्सनल लाइफ में वो अपने आपको कैसे स्टाइल करना पसंद करती हैं। साल 2019 में वो अपने वार्डरोब में क्या बदलाव लाना चाहती हैं, और इस बदलाव के पीछे उनका कारण क्या है, वह जानकार तो आप ज़रूर हंस देंगे!
URI में मेरे लुक के लिए सबसे पहले मेरे बालों पर काम शुरू हुआ। मेकअप कम करना था क्योंकि किरदार ऐसा था और यही वजह थी कि इस फ़िल्म में मैंने फॉर्मल सूट्स ज्यादा पहने है और वो भी neat and clean कट्स के साथ। मैंने जब मेरे बाल कटवाए मुझे लगा नहीं तह कि मैं कभी मेरे बाल इतने छोटे करवाउंगी। मैं थोडा बहुत इन्चेज़ ही बाल कटवा थी। ये तो मेरे पहले के बालों से तीन गुना छोटे हैं हालांकि, मैं इन्हें एन्जॉय भी कर रही हूं। मुझे लगता है साल 2018 में मैंने सबसे क्रेज़ी चीज़ यही की है।
यामी ने हमसे अपने पर्सनल स्टाइल स्टेटमेंट के बारे में बात करते हुए कहा कि मेरा स्टाइल स्टेटमेंट बहुत ही सिंपल और बेसिक है, मुझे व्हाइट शर्ट और ब्लू जीन्स के साथ जैकेट और स्नीकर्स पहनना बहुत पसंद है। ट्रैक सूट, जोगर्स पैंट्स और स्वेट शर्ट्स जैसे कपड़े भी मुझे बहुत अच्छे लगते हैं। सिंपल हेयर स्टाइल और ना के बराबर मेकअप ही मेरा स्टाइल है।
जब हमें यामी से पूछा कि वो इस नए साल वो अपने वार्डरोब में क्या बदलाव चाहती हैं तो उन्होंने कहा कि मैं अपने वार्डरोब को जितना छोटा हो सके उतना छोटा करवाना चाहती हूं। वार्डरोब थोड़ा शॉर्ट करवाना है जिससे मुझे कपड़े चुनने में टाइम ना लगे। क्योंकि हम रोज़ इतना टाइम तैयार होने में लगाते हैं। मैं तो यही चाहती हूं कि जितना सिम्पल बनके रहे उतना इजी रहता है। लोग भी आपके रियल अवतार को पसंद करते हैं, आपके रियल अवतार को ही देखना चाहते हैं और ऐसे ही वों आपसे अटैच भी होते हैं। हर थोड़े दिनों में अलमारी क्लीन करनी पड़ती है इसलिए वार्डरॉब छोटा चाहिए मुझे... आम लडकियों वाली प्रॉब्लम है ये मगर, ये तो मैं इस साल करके रहूंगी।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।