ये है यामी गौतम का पर्सनल स्टाइल स्टेटमेंट, 2019 में अपने वार्डरोब में लाना चाहती हैं ये बदलाव

 यामी ने बताया कि पर्सनल लाइफ में वो अपने आपको कैसे स्टाइल करना पसंद करती हैं। साल 2019 में वो अपने वार्डरोब में क्या बदलाव लाना चाहती हैं और क्यों आइए उन्हीं से जानते हैं।

  • Shikha Sharma
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2019-01-04, 18:00 IST
yami gautam shared her personal style statement main

एक्ट्रेस यामी गौतम जल्द ही फ़िल्म ‘URI’ में दिखाई देने वाली हैं और इनका कहना है कि यह किरदार उनके करियर का सबसे अलग और बेहतरीन किरदार है। सिर्फ एक्टिंग के मामले में ही नहीं बल्कि इस फ़िल्म के लिए यामी ने अपने looks में भी काफी बदलाव लाए हैं और ये बदलाव ऐसे हैं जो इन्होने कभी सोचा तक नहीं था।

हमसे ख़ास बातचीत के यामी ने यह भी बताया कि पर्सनल लाइफ में वो अपने आपको कैसे स्टाइल करना पसंद करती हैं। साल 2019 में वो अपने वार्डरोब में क्या बदलाव लाना चाहती हैं, और इस बदलाव के पीछे उनका कारण क्या है, वह जानकार तो आप ज़रूर हंस देंगे!

URI के लिए तीन गुना छोटे कर दिए बाल

yami gautam shared her personal style statement insdie

URI में मेरे लुक के लिए सबसे पहले मेरे बालों पर काम शुरू हुआ। मेकअप कम करना था क्योंकि किरदार ऐसा था और यही वजह थी कि इस फ़िल्म में मैंने फॉर्मल सूट्स ज्यादा पहने है और वो भी neat and clean कट्स के साथ। मैंने जब मेरे बाल कटवाए मुझे लगा नहीं तह कि मैं कभी मेरे बाल इतने छोटे करवाउंगी। मैं थोडा बहुत इन्चेज़ ही बाल कटवा थी। ये तो मेरे पहले के बालों से तीन गुना छोटे हैं हालांकि, मैं इन्हें एन्जॉय भी कर रही हूं। मुझे लगता है साल 2018 में मैंने सबसे क्रेज़ी चीज़ यही की है।

सिंपल और बेसिक है मेरा पर्सनल स्टाइल स्टेटमेंट

yami gautam shared her personal style statement makeup

यामी ने हमसे अपने पर्सनल स्टाइल स्टेटमेंट के बारे में बात करते हुए कहा कि मेरा स्टाइल स्टेटमेंट बहुत ही सिंपल और बेसिक है, मुझे व्हाइट शर्ट और ब्लू जीन्स के साथ जैकेट और स्नीकर्स पहनना बहुत पसंद है। ट्रैक सूट, जोगर्स पैंट्स और स्वेट शर्ट्स जैसे कपड़े भी मुझे बहुत अच्छे लगते हैं। सिंपल हेयर स्टाइल और ना के बराबर मेकअप ही मेरा स्टाइल है।

2019 में वार्डरोब को करना है शॉर्ट

yami gautam shared her personal style statement

जब हमें यामी से पूछा कि वो इस नए साल वो अपने वार्डरोब में क्या बदलाव चाहती हैं तो उन्होंने कहा कि मैं अपने वार्डरोब को जितना छोटा हो सके उतना छोटा करवाना चाहती हूं। वार्डरोब थोड़ा शॉर्ट करवाना है जिससे मुझे कपड़े चुनने में टाइम ना लगे। क्योंकि हम रोज़ इतना टाइम तैयार होने में लगाते हैं। मैं तो यही चाहती हूं कि जितना सिम्पल बनके रहे उतना इजी रहता है। लोग भी आपके रियल अवतार को पसंद करते हैं, आपके रियल अवतार को ही देखना चाहते हैं और ऐसे ही वों आपसे अटैच भी होते हैं। हर थोड़े दिनों में अलमारी क्लीन करनी पड़ती है इसलिए वार्डरॉब छोटा चाहिए मुझे... आम लडकियों वाली प्रॉब्लम है ये मगर, ये तो मैं इस साल करके रहूंगी।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP