एक्ट्रेसेस से यह उम्मीद की जाती है कि वे हमेशा ही खूबसूरत ड्रेसेस में नजर आएं। चाहें ये सेलेब्स किसी काम से बाहर निकले हों या फिर किसी हॉलीडे पर, जब भी ये पब्लिक में नजर आते हैं, तो इनके आउटफिट्स से ली जाती है इंस्पिरेशन। लेकिन कई बार ये सेलेब्स उम्मीदों पर खरे नहीं उतरते। बहुत ज्यादा एक्सपेरिमेंट करने के चक्कर सेलेब्स कई बार कुछ ऐसे कॉम्बिनेशन भी पहन लेते हैं, जो उन पर सूट नहीं करते। इस वीक हमें वर्स्ट लुक्स की लिस्ट में दिखीं काजोल, सोनम कपूर और विद्या बालन भी और अजीब बात यह है कि इन सभी के वीयर्ड आउटफिट ने उन्हें इस लिस्ट में शामिल किया है। देखिए पूरी लिस्ट-
1. काजोल
अनिकेत साटम के इस सिल्क स्ट्रिप्स जैकेट को काजोल ने ब्लैक लेस टॉप और ब्लू वाइड लेंथ डेनिम के साथ कैरी किया। यह तीनों कॉम्बिनेशन एक साथ बिलकुल अच्छे नहीं लग रहे हैं। बता दें कि काजोल को राधिका मेहरा ने स्टाइल किया है। नो मेकअप और हेयर्स भी अच्छे नहीं लग रहे हैं।
2. विद्या बालन
विद्या बालन हाल ही में मसाबा गुप्ता के कलेक्शन में से एक इस ब्लैक एंड व्हाइट ओवर प्रिंटेड आउटफिट में दिखीं, जिसका पैटर्न विद्या पर बिलकुल सूट नहीं हो रहा था। शलाका भोसले द्वारा किया गया यह हेयरस्टाइल भी उन पर सूट नहीं हो रहा। हालांकि, श्रेयस ने उन्हें स्मोकी आय मेकअप देकर उनके looks को अच्छा करने की पूरी कोशिश की है।
3. सोनम कपूर
ऐसा बहुत कम होता कि इंडियन आउटफिट को सोनम कपूर कैरी नहीं कर पाएं, मगर इस वीक ऐसा ही कुछ हुआ, जब सोनम हमें रोहित बाल के इस ओवर फ्रिल्ड आउटफिट में दिखीं। अल्प खिमानी द्वारा किया गया हेयरस्टाइल भी इस लुक के लिए सही नहीं लगा। हालांकि, महक ओबेरॉय का मेकअप और सुनीता कपूर की ज्वेलरी उन पर अच्छी लग रही है।
4. करिश्मा कपूर
आउटफिट के कॉम्बिनेशन को वीयर्ड बनाते हुए करिश्मा कपूर ने भी इस वीक वर्स्ट लुक्स की इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज़ किया है। ब्लैक टॉप के साथ ब्लैक लूज़ पैंट्स बिलकुल अच्छे नहीं लग रहे और इसके साथ मैरून लॉन्ग जैकेट। ब्लैक बूट्स के साथ यह ऑल ब्लैक अवतार बिलकुल अच्छा नहीं लग रहा।
5. अंकिता लोखंडे
अंकिता ने इस वीक SVA कूचर के इस ब्लैक धोती स्टाइल आउटफिट को कैरी किया जो उन पर सूट ही नहीं हो रहा है। आस्था शर्मा ने इन्हें स्टाइल किया। ड्रॉप डाउन नेटेड जैकेट और क्रॉप टॉप के साथ ब्लैक धोती स्टाइल...यहां अच्छा कॉम्बिनेशन नहीं है। हमें अंकिता की हेयरस्टाइल भी कुछ ख़ास नहीं लगी।
6. माधुरी दीक्षित
माधुरी हाल ही में मुंबई के एक रेस्तरां में स्पॉट की गईं। रेड चेक्स प्रिंट एंकल लेंथ की पैंट्स के साथ उन्होंने प्लेन ब्लू शर्ट कैरी किया... जो एक-दूसरे के साथ बिलकुल मैच नहीं हो रहा था। हालांकि, पैरों में हील्स और लाइट मेकअप उन पर अच्छा लग रहा था ।
7. रवीना टंडन
हाल ही में एक बॉलीवुड पार्टी अटेंड करने रवीना पहुंचीं, इस ओवर प्रिंटेड ओवर फ्रिल्ड ऑफ शोल्डर ड्रेस में। उनकी बॉडी टाइप के लिए यह आउटफिट सही नहीं था। स्ट्रेट हेयर्स के अलावा अगर लाइट वेवी हेयर्स होते तो ज्यादा अच्छा लगता।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों