बॉलीवुड एक्ट्रेसेस अपने अनूठे फैशन से अक्सर सुर्खियां बटोरती नजर आती हैं, लेकिन कई बार इनकी स्टाइलिंग फबने के बजाय फीकी लगती है। वर्स्ट ड्रेस्ड की इस लिस्ट में इस सप्ताह शामिल हैं काजोल, सोनाक्षी सिन्हा और परिणीति चोपड़ा जैसी कई एक्ट्रेसेज़ का लुक। सोनाक्षी की ओवर ग्लिटरी ड्रेस और परिणीति चोपड़ा की ओल्ड स्टाइल पोलका डॉट्स प्रिंट की ड्रेस के अलावा ये हैं इस सप्ताह के वर्स्ट लुक्स-
1. काजोल
काजोल हाल ही में हमें दिखीं Alya By Stage 3 के इस व्हाइट फ्रंट नॉटेड शर्ट में, जिसके साथ उन्होंने CHOLA By Sohaya Misra के ऑफ व्हाइट चेक्स प्रिंटेड वाइड लेंथ एक पैंट्स को मैच किया, जो कि एक अच्छा कॉम्बिनेशन नहीं था। बालों की सिम्पल पोनी टेल ना करके वो बालों को हलके कर्ल्स का टच भी दे सकती थीं।
2. सोनाक्षी सिन्हा
ब्रैंड Rixo की यह रेड ओवर ग्लिटरी मिनी ड्रेस सोनाक्षी सिन्हा पर बिलकुल अच्छी नहीं नहीं लग रही। हाई नैक और फुल स्लीव्स के साथ यह ग्लिटर Too Much है। इसके साथ सोनाक्षी ने पहने Michael Kors की मैरून सैंडल्स जो इस आउटफिट के साथ बिलकुल मैच नहीं हो रही। साइड पार्टेड मेसी बन फिर भी उनके लुक पर ठीक लगा रहा है मगर हमें मेकअप भी कुछ सही नहीं लगा।
3. अमृता राव
एक्ट्रेस अमृता राव ने सालों बाद एक बार फिर फिल्मों की तरफ रुख किया है। अपनी फ़िल्म ‘ ठाकरे’ के प्रमोशन के लिए अमृता इस ब्राउन-गोल्डन आउटफिट में नज़र आईं जिसका डिज़ाइन काफी ओल्ड फैशन्ड लगा। बालों के साथ भी कुछ नया किया जा सकता था। हालांकि, अमृता का मेकअप काफी अच्छा था।
4. जैकलिन फर्नांडिस
इस वीक जैकलिन फर्नांडिस हमें अपने ऑल व्हाइट अवतार में दिखाई दीं। फ्रिल्ड स्लीव्स के साथ यह नेटेड आउटफिट जैकलिन पर कुछ ख़ास नहीं लग रहा था। इसके साथ सी-ग्रीन स्लिंग बैग और व्हाईट स्नीकर्स का कॉम्बिनेशन भी हमें पसंद नहीं आया।
5. परिणीति चोपड़ा
परिणीति चोपड़ा भी हमें ओल्ड फैशन्ड पोलका डॉट्स के मिनी ड्रेस में नज़र आईं, जिस पर बेल्टेड स्टाइल बिलकुल अच्छा नहीं लग रहा था। पैरों में अगर स्नीकर्स होते तो ज्यादा अच्छे लगते मगर परिणीति ने हाई हील्स कैरी किया थे। न्यूड मेकअप और हेयर परफेक्ट थे।
इसे भी पढ़ें: Thigh High Slit आउटफिट में दिखा कंगना, प्रियंका, सोनाक्षी और मौनी का जलवा
6. स्वरा भास्कर
स्वरा भास्कर लाइट कलर के गोल्डन वर्क के इस कुर्ते स्टाइल टॉप में दिखीं। इसके साथ उन्होंने मैचिंग शूज़ कैरी किये। लूज़ स्टाइल के इस आउटफिट के साथ स्वरा को बॉडी फिट जैगिंग्स या plazo कैरी करना चाहिए था। हालांकि, उनका मेकअप हमें काफी अच्छा लगा।
7. वाणी कपूर
ओवर मेकअप वाणी कपूर के इस लुक को पूरी तरह fail कर रहा है। फ्लॉवर प्रिंटेड ब्लू मिनी ड्रेस में वाणी काफी अच्छी लग रही हैं मगर उनका मेकअप और न्यूड कलर की हील्स इस लुक के साथ बिलकुल मैच नहीं हो रहा।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों