आलिया भट्ट से लेकर सोनम कपूर तक, इस वजह से बने ये हैं वर्स्ट ड्रेस्ड ऑफ़ द वीक की लिस्ट का हिस्सा

आलिया भट्ट का ऑल डेनिम अवतार और सोनम कपूर की व्हाइट ड्रेस से लेकर लारा दत्ता की फ्लोरल फ्रिल्ड साड़ी भी वर्स्ट ड्रेस्ड ऑफ़ द वीक का हिस्सा बनी हैं, देखिए पूरी लिस्ट।

alia bhatt sonam kapoor sonakshi sinha main

बॉलीवुड एक्ट्रेसेस का फैशन महिलाओं के सिर चढ़कर बोलता है। अपने स्टाइल स्टेटमेंट से ये एक्ट्रेसेस हमेशा नए फैशन ट्रेंडसेट करती नजर आती हैं। चाहें कोई अवॉर्ड फंक्शन हो या फिर कोई बड़ा ईवेंट, ये एक्ट्रेसेस लगातार एक्सपेरिमेंट कर दर्शकों को रिझाने की कोशिशें करती हैं। अक्सर ये अपनी शानदार ड्रेसेस के लिए सुर्खियां बटोरती हैं, लेकिन कई बार इनकी कोशिशें उलटी पड़ जाती हैं और इनके एक्सपेरिमेंट इनकी पर्सनेलिटी के हिसाब से थोड़े फीके नजर आते हैं। इस बार कौन सी एक्ट्रेसेस दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरीं, यह जानने के लिए आप बेताब होंगी। आलिया भट्ट का ऑल डेनिम अवतार और सोनम कपूर की व्हाइट ड्रेस से लेकर लारा दत्ता की फ्लोरल फ्रिल्ड साड़ी भी वर्स्ट लुक्स ऑफ़ द वीक का हिस्सा बनी हैं, देखिए पूरी लिस्ट-

आलिया भट्ट

worst dressed alia bhatt inside

ब्रैंड Flor et.al के इस ऑल डेनिम अवतार को आलिया ठीक से कैरी नहीं कर पाई। यह डेनिम जम्पसूट उनकी बॉडी टाइप पर बिलकुल अच्छा नहीं लग रहा। वाइड लेंथ की पैंट्स के साथ फ्रिल्स स्टाइल की स्लीव्स मैच नहीं हो रही। हालांकिआलियाका मेकअप इस लुक के हिसाब से परफेक्ट है।

ऋचा चड्ढा

worst dressed richa chadda actress inside

Shehla Khan की यह मिनी ओवर फ्रिल्ड ड्रेस ऋचा चड्ढा पर बिलकुल सूट नहीं हो रही। ट्रांसपेरेंट फ्लोर लेंथ की इस ड्रेस को ऋचा ने मल्टी कलर के पोल्का डॉट्स वाले सैंडल के साथ कैरी किया जो बिलकुल भी अच्छा कॉम्बिनेशन नहीं है। हमें ऋचा के मेसी हेयर्स अच्छे लगे मगर वो भी इस लुक के साथ मैच नहीं कर रहे।

सोनाक्षी सिन्हा

worst dressed sonakshi sinha actress inside

लाइट ब्लू कलर का यह पैंट सूट ब्रैंड Deme_Love के कलेक्शन में से एक है। plazo स्टाइल की पैंट्स और उसपर ट्यूब स्टाइल का क्रॉप टॉप और मैचिंग लॉन्ग फॉर्मल स्टाइल जैकेट सोनाक्षी पर अच्छा नहीं लग रहा। इस सूट पैंट्स के साथ कोई और कलर भी नहीं दिख रहा जो इसे कॉन्ट्रास्ट टच दे सके।

लारा दत्ता

worst dressed lara dutta inside

लारा दत्ता की इस साड़ी का कलर बहुत अच्छा है मगर इसका फ्लॉवर प्रिंट फ्रिल्ड स्टाइल हमें अच्छा नहीं लगा। आहार यह साड़ी सिंपल और फ्लावर प्रिंटेड होती तो ज्यादा अच्छा लगती। मेकअप भी थोड़ा फीका लगा और बालों के साथ भी लारा कुछ एक्सपेरिमेंट कर सकती थीं।

काजोल

worst dressed kajol inside

सूट पैंट्स के ट्रेंड को फॉलो करने में काजोल भी पीछे नहीं रहीं। मगर यह स्टाइल हर किसी पर सूट नहीं होता। काजोल ब्रैंड ZARA के इस पिंक सूट पैंट्स में बिलकुल अच्छी नहीं लग रहीं। लाइट कलर का इनर टॉप भी इस सूट पैंट्स के साथ मैच नहीं हो रहा। हालांकि राधिका मेहरा ने काजोल को लॉन्ग गोल्डन एअरिंग्स और परफेक्ट मेकअप से अच्छी तरह स्टाइल किया है।

सोनम कपूर

worst dressed of the week sonam kapoor inside

ऑल व्हाइट अवतार में सोनम कपूर का यह लुक हमें कुछ ख़ास नहीं लगा। ब्रैंड Dice Kayek की इस ड्रेस को सोनम ने ब्लैक एंड व्हाइट पोल्का डॉट्स प्रिंटेड स्कार्फ एक साथ कैरी किया जिसे उन्होंने कमर पर बो-स्टाइल की तरह कैरी किया जो कि अच्छा आईडिया नहीं था। हमें सोनम का मेकअप भी बहुत लाउड लगा।

Recommended Video

Embed Code:

अदिति राव हैदरी

worst dressed aditi rao hydari inside

ब्लैक कलर के इस जम्प सूट पर जो गोल्डन कलर की फ्रिल्स है वह इस आउटफिट को वर्स्ट बना रहा है। अदिति राव हैदरी ने इसे वेस्ट बेल्ट और गोल्डन झुमकों के साथ कैरी किया है जो बिलकुल अच्छे नहीं लग रहे।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP