कंगना रनौत ने फैशन के मामले में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस को भी अब पीछे छोड़ दिया है। कान फिल्म फेस्टिवल 2019 में जो उनके लुक्स सामने आ रहे हैं उन्हें देख कर तो ऐसा ही कहा जा सकता है। 72वें कान फिल्म फेस्टिवल के चौथे दिन कंगना का बेहद ग्लैमरस लुक देखने के मिला। इस देख कर कोई भी कह सकता है कि वह बी टाउन की बेस्ट फैशनीस्ता बन चुकी हैं। फ्रेंच रेवेरा में चल रहे इस फेस्टिवल के चौथे दिन कंगना को हॉट एंड सीजलिंग अवता में देखा गया।
View this post on Instagram
कंगना ने एक फोटोशूट के दौरान प्लगिंग नेकलाइन वाला हाई स्लिट गाउन पहना था। यह गाउनralphandrusso द्वारा डिजाइन किया गया था। इस गाउन को पहन कर कंगना बेहद स्टनिंग नजर आ रही थीं। ब्लू और पिंक पेस्टल फ्लेरल गाउन पहन कर कंगना ने यॉट पर जो पोज दिया उसे देख कर ही कोई उनकी ओवर लोडेड हॉटनेस को महसूस कर सकता है। कंगना ने अपने इस लुक को बोल्ड आईलाइनर और कर्ली हेयर्स के साथ और भी ज्यादा सीजलिंग बना दिया। कंगना का यह पूरा लुक बेहद ग्लैमरस नजर आ रहा है।
इससे पहले कंगना ने कान फिल्म फेस्टिवल के दूसरे तीसरे दिन‘मधुर्य क्रिऐशन’ की डिजाइन की हुई कांजीवरम साड़ी पहनी थी। गोल्डन कलर की इस साड़ी को कंगना ने फाल्गुनीशेन पिकॉक के डिजाइन किए हुए गोल्डन कॉरसेट ब्लाउज और पर्पल ग्लव्ज के साथ कल्ब किया था। कंगना का कॉरसेट ब्लाउज सीक्वेंस वर्क और पर्ल से डिजइन किया गया था। गोल्डन साड़ी को कंगना ने बेहद बोल्ड अंदाज में कैरी किया हुआ था। इस साड़ी में उनके रीगल लुक को काफी एप्रीशिएट किया गया। कंगना रनौत का दूसरा स्टाइल भी लाजवाब था। उन्होंने ब्लैक पैंट सूट पहना हुआ है जिसमें ब्लैक स्ट्रेट पैंट के साथ क्रीम कॉरसेट है और उपर से इसमें ब्लैक क्रॉप कोट उन्होंने पहना है। इस कोट पर कटवर्क वाली लेस डिटेलिंग की गई है। कंगना का यह अंदाज भी काफी पसंद किया जा रहा है। कंगना इस लुक में बेहद हॉट नजर आ रही हैं।
चॉपार्ड पार्टी में भी कंगना ने हिस्सा लिया था। इस पार्टी में उन्होंने Toni Maticevski फैशन डिजाइनर का का व्हाइट सिंगल स्लीव गाउन पहना हुआ था। इसके साथ उन्होंने हाई टॉप नॉट की हुई थी। फुटवेयर के लिए उन्होंने ब्लू कलर के स्ट्रेपी हील्स चेनु थे जो उनके लुक को और भी संवार रहे थे। कंगना का आई मेकअप काफी बोल्ड था उन्होंने आखों पर थिक ब्लू विंग्ड आईलाइनर यूज किया था। उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए सिल्वर एम्रेल्ड ईयरिंग पहनी थीं। कंगना का सेकेंड डे रेड कार्पेट लुक भी खास था। उन्होंने लॉन्ग ट्रेल वाला कॉरसेट व्हाइट गाउन पहना था । यह गाउन michael5inco ने डिजाइन किया था।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों