herzindagi
high slit gown kangana ranaut cannes  fashion

कंगना रनौत का यह Hot And Sizzling अवतार आपने नहीं देखा होगा पहले

कंगना रनौत ने रेड कार्पेट लुक के बाद एक तस्‍वीर इंस्‍टाग्राम पर अपलोड की है। इस तस्‍वीर को देख कर आप खुद को उनकी तारीफ किए बिना रोक नहीं पाएंगी। 
Editorial
Updated:- 2019-05-19, 00:46 IST

कंगना रनौत ने फैशन के मामले में बॉलीवुड की टॉप एक्‍ट्रेसेस को भी अब पीछे छोड़ दिया है। कान फिल्‍म फेस्टिवल 2019 में जो उनके लुक्‍स सामने आ रहे हैं उन्‍हें देख कर तो ऐसा ही कहा जा सकता है। 72वें कान फिल्‍म फेस्टिवल के चौथे दिन कंगना का बेहद ग्‍लैमरस लुक देखने के मिला। इस देख कर कोई भी कह सकता है कि वह बी टाउन की बेस्‍ट फैशनीस्‍ता बन चुकी हैं। फ्रेंच रेवेरा में चल रहे इस फेस्टिवल के चौथे दिन कंगना को हॉट एंड सीजलिंग अवता में देखा गया। 

 

 

 

View this post on Instagram

Live like you are on the French Riviera @seawaysyachting 🤩 . . Gown: @ralphandrusso Styling: @stylebyami @mala_agnani @shnoy09 Hair: @alipirzadeh Makeup: @anilc68 Project: @pankhurifetch Location: @villedefrejus . . #LiveVictoriously #greygooselife

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) onMay 18, 2019 at 10:03am PDT

कंगना ने एक फोटोशूट के दौरान प्‍लगिंग नेकलाइन वाला हाई स्लिट गाउन पहना था। यह गाउनralphandrusso द्वारा डिजाइन किया गया था। इस गाउन को पहन कर कंगना बेहद स्‍टनिंग नजर आ रही थीं। ब्‍लू और पिंक पेस्‍टल फ्लेरल गाउन पहन कर कंगना ने यॉट पर जो पोज दिया उसे देख कर ही कोई उनकी ओवर लोडेड हॉटनेस को महसूस कर सकता है। कंगना ने अपने इस लुक को बोल्‍ड आईलाइनर और कर्ली हेयर्स के साथ और भी ज्‍यादा सीजलिंग बना दिया। कंगना का यह पूरा लुक बेहद ग्‍लैमरस नजर आ रहा है। 

 

 

 

View this post on Instagram

Live like you are on the French Riviera @seawaysyachting 🤩 . . Gown: @ralphandrusso Styling: @stylebyami @mala_agnani @shnoy09 Hair: @alipirzadeh Makeup: @anilc68 Project: @pankhurifetch Location: @villedefrejus . . #LiveVictoriously #greygooselife #KanganaAtCannes

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) onMay 18, 2019 at 9:51am PDT

इससे पहले कंगना ने कान फिल्‍म फेस्टिवल के दूसरे तीसरे दिन‘मधुर्य क्रिऐशन’ की डिजाइन की हुई कांजीवरम साड़ी पहनी थी। गोल्डन कलर की इस साड़ी को कंगना ने फाल्गुनीशेन पिकॉक के डिजाइन किए हुए गोल्डन कॉरसेट ब्लाउज और पर्पल ग्लव्ज के साथ कल्ब किया था। कंगना का कॉरसेट ब्लाउज सीक्वेंस वर्क और पर्ल से डिजइन किया गया था। गोल्डन साड़ी को कंगना ने बेहद बोल्ड अंदाज में कैरी किया हुआ था। इस साड़ी में उनके रीगल लुक को काफी एप्रीशिएट किया गया। कंगना रनौत का दूसरा स्टाइल भी लाजवाब था। उन्‍होंने ब्लैक पैंट सूट पहना हुआ है जिसमें ब्लैक स्ट्रेट पैंट के साथ क्रीम कॉरसेट है और उपर से इसमें ब्लैक क्रॉप कोट उन्होंने पहना है। इस कोट पर कटवर्क वाली लेस डिटेलिंग की गई है। कंगना का यह अंदाज भी काफी पसंद किया जा रहा है। कंगना इस लुक में बेहद हॉट नजर आ रही हैं।

 

चॉपार्ड पार्टी में भी कंगना ने हिस्‍सा लिया था। इस पार्टी में उन्‍होंने Toni Maticevski  फैशन डिजाइनर का का व्हाइट सिंगल स्लीव गाउन पहना हुआ था। इसके साथ उन्होंने हाई टॉप नॉट की हुई थी। फुटवेयर के लिए उन्होंने ब्लू कलर के स्ट्रेपी हील्स चेनु थे जो उनके लुक को और भी संवार रहे थे। कंगना का आई मेकअप काफी बोल्ड था उन्होंने आखों पर थिक ब्लू विंग्ड आईलाइनर यूज किया था। उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए सिल्वर एम्रेल्ड ईयरिंग पहनी थीं। कंगना का सेकेंड डे रेड कार्पेट लुक भी खास था। उन्होंने लॉन्ग ट्रेल वाला कॉरसेट व्हाइट गाउन पहना था । यह गाउन michael5inco ने डिजाइन किया था। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।