Assam Saree: प्रियंका चोपड़ा से लेकर प्रिटी ज़िंटा तक पहनती हैं असम की मूगा सिल्क साड़ी, जानिये क्या है खासियत

असम की ट्रेडिशनल साड़ी बेहद खूबसूरत हैं। यहां आपको सिर्फ मूगा सिल्क साड़ी ही नहीं बल्कि मेखला-सादर भी मिलेगी। आइए जानते हैं असम साड़ियों की खासियत 

  • Inna Khosla
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2019-01-15, 15:49 IST
why bollywood actress wear assam saree muga silk which is very expensive main

असम की ट्रेडिशनल साड़ी बेहद खूबसूरत हैं। यहां आपको सिर्फ मूंगा सिल्क साड़ी ही नहीं बल्कि मेखला-सादर भी मिलेगी। प्रियंका चोपड़ाअसम पर्यटन की ब्रांड एंबेसडर हैं। मेखला चादर पहनकर प्रियंका चोपड़ा ने जब असम फेस्टीवल में हिस्सा लिया था तो ये साड़ी और भी पॉपुलर हो गयी थी। इतना ही नहीं अब कई ऐसे इंडियन फैशन डिज़ाइनर्स भी हैं जो असम की ट्रेडिशनल साड़ी को अपना कलेक्शन बनाकर रैम्प पर शोकेज़ करते हैं।

असम में हर साल 15 जनवरी को माघ बीहू फेस्टीवल होता है जिसमें यहां कि महिलाएं असम की मेखला सादर पहनकर ट्रेडिशनल डांस करती हैं। हर राज्य की अपनी खूबसूरती और खासियत है। असम घूमने के लिए तो बेहद शानदार जगह है ही लेकिन यहां से आप साड़ियों की शॉपिंग भी कर सकती हैं। लेकिन आप असम की साड़ी खरीदने से पहले उसकी खासियत जान लें कि ये साड़ियां इतनी महंगी क्यों होती हैं और इसमें क्या खास होता है।

bihu fastival assam muga silk saree

बीहू फेस्टीवल में के दिन मे असम महिलाएं इस तरह से मेखला सादर पहनकर डांस करती हैं। ये साड़ी दो पीस में आती है जिसे नीचे प्लेट्स बनाकर अलग से स्कर्ट की तरह पहना जाता है और दूसरे पीस को कमर पर बांधकर कंधे पर इस तरह से सेट करती हैं।

असम की मूगा सिल्क साड़ी आजकल काफी ट्रेंड में है। असम सिल्क ने लोगों के बीच अपनी एक अलग ही पहचान बनाई हुई है। इसमें कोई शक नहीं कि ये सदियों से मूंगा सिल्क यूरोपिअन देशों के ट्रेड का एक अहम हिस्सा रहा है। ये सिल्क भारतीय फैब्रिक्स, हैंडलूम्स और बुनकरों कीस्पेशलिटी में से एक है। जिसे अब बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा भी प्रमोट करती हैं।

Read more:Give Indian Jamdani Art The Museum It Deserves Says Gaurang Shah

असम मूगा सिल्क साड़ी की खासियत

priyanka chopra assam muga silk saree

मूगा सिल्क साड़ी को रेशम के कीड़े से बनाया जाता है लेकिन रेशम का धागा लेने के लिए कीड़े को मारा नहीं जाता। मूगा सिल्क साड़ी जितनी पुरानी होती जाती है उतनी ही इसकी शाइन भी बढ़ती ही जाती है। आप इन साड़ियों को फिर भी इतना नाजुक ना समझें क्योंकि आप इन्हें घर पर ही वॉश कर सकती हैं। मूंगा सिल्क साड़ी की केयर करना बेहद ही आसान है।

Read more:खादी का फैशन है कूल, देखिये लेटेस्ट डिज़ाइन वाले ब्लाउज़, साड़ी, कुर्ते और पेंट

प्लेन मूगा सिल्क साड़ी को बनाने में ही कम से क 15-45 दिन का समय लग जाता है। फिर इस पर कारीगरी होती है और फिर इसे फिनिशिंग टच दिया जाता है। पीली सी दिखनी वाली मूगा सिल्क, उम्दा सिल्कों में से एक है। मूगा सिल्क को इतनी कीमती इसकी शानदार चमक और मज़बूती बनाती है। समय के साथ इस सिल्क की चमक और कीमत दोनों ही बढ़ती गई। इसकी और एक खासियत है कि इस पर किसी तरह की कढ़ाई आसानी से की जा सकती है। जैसा कि इसके ऊपर पीले रंग की खूबसूरत परत चढ़ी होती है इसलिए इसे किसी तरह के डाई की ज़रूरत नहीं पड़ती है, लेकिन अगर ज़रूरत पड़ी तो किसी डाई का इस्तेमाल करने में भी कोई हर्ज नहीं होता है।

कैसे बनती है मूगा सिल्क साड़ी

असम में मूगा सिल्क ज़्यादातर वहां के पश्चिम इलाकों में मौजूद गारोह हिल्स में तैयार की जाती है। हर किसान 1000 कॉकून्स पर 125 ग्राम सिल्क तैयार कर पाता है। एक मूगा सिल्क साड़ी को तैयार करने में 1000 ग्राम सिल्क का इस्तेमाल होता है। इसे काफी मुश्किल टेक्निक से तैयार किया जाता है इसलिए एक साड़ी तैयार होने में कम से कम दो महीने का समय लगता है। मूंगा सिल्क को असम का परंपरिक पहनावा ‘मेखला-सादर’ को तैयार करने में इस्तेमाल किया जाता है लेकिन बदलते ट्रेंड की वजह से मूगा सिल्क का इस्तेमाल कर कई डिज़ाइनर्स मॉर्डन आउटफिट भी तैयार कर रहे हैं। वैसे आपको ये भी बता दें कि 2007 में मूगा सिल्क को Geographical Indication भी मिल चुका है।

फैशन डिज़ाइनर्स की पहली पसंद बन रहा है मूगा सिल्क

bollywood actress wear muga silk assam saree

आज कई डिज़ाइनर्स इस सिल्क का इस्तेमाल कर कई खूबसूरत आउटफिट्स तैयार कर रहे हैं, जिनमें सबसे पहला नाम आता है मुंबई की डिज़ाइनर वैशाली शादानगुले का। जब बात मूगा सिल्क के ज़रिए बेहतरीन कट्स और सिलुएट्स की आती है तो वैशाली का कोई मेल नहीं। इनके अलावा, अब्राहम, ठाकोर और पायल प्रताप भी ऐसे डिज़ाइनर्स हैं जो इस सिल्क के शानदार इस्तेमाल के लिए जाने जाते हैं और इंडियन फैब्रिक में इनका योगदान काबिले तारीफ है।

Recommended Video

अगर आप साड़ियों की दीवानी हैं और अपने लिए कुछ अलग लेकिन बेहद खास खरीदना चाहती हैं तो आपको असम साड़ी के बारे में जरुर सोचना चाहिए। वैसे मेरी राय मानें तो हर महिला से वार्डरोब में एक मूगा सिल्क साड़ी तो जरुर होनी चाहिए ये आपको बेहद रॉयल और क्लासी लुक देती है।
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP