White Saree: डे पार्टी में व्‍हाइट साड़ी को स्‍टाइल करने के ये स्‍टाइल टिप्‍स आपके लिए होंगे बहुत मददगार

ठंड के दिनों में हल्के रंगों का भी अपना आकर्षण होता है। खासकर गुनगुनी धूप में सफेद रंग की साड़ी आपके लुक को न केवल ग्‍लैमरस टच देती है, बल्कि आपको एक क्लासी और एथनिक वाइब भी देती है।
image

सर्दियों के मौसम में आमतौर पर हमें गहरे रंग ही पसंद आते हैं, क्‍योंकि इससे हमारी आंखों को सकून और गरमाहट मिलती है। वहीं हल्‍के रंग आंखों को ठंडक देते हैं, मगर ठंड की गुनगुनी धूप में आपके लुक को ग्‍लैमरस टच भी देते हैं। अगर आपको आने वाले वक्‍त में किसी डे पार्टी में जाना है और आप कुछ एथनिक ट्राई करना चाहती हैं, तो इसके लिए आप साड़ी का चुनाव कर सकती हैं।

आपको सोशल मीडिया पर बहुत सारी सेलिब्रिटीज व्‍हाइट साड़ी लुक में मिल जाएंगी, जिनके लुक को आप रीक्रिएट कर सकती हैं और अपनी तरह से साड़ी को स्‍टाइल कर सकती हैं। अमूमन महिलाओं को व्‍हाइट साड़ी कैरी करते वक्‍त इस बात की हिचकिचाहट होती है कि वो इसे स्‍टाइल कैसे करेंगी।

तो चलिए आज हम आपकी मुश्किलों को आसान बनाते हैं और व्‍हाइट साड़ी के कुछ बेहद कूल और स्‍टाइलिश अंदाज दिखाते हैं और उन्‍हें सेलिब्रिटी स्‍टाइल में कैरी करने के कुछ टिप्‍स भी देते हैं।

1. सिंपल प्रिंटेड शिफॉन व्‍हाइट साड़ी

celebrity white saree looks

अगर आप हल्का और एलीगेंट लुक चाहती हैं, तो प्रिंटेड शिफॉन साड़ी एक शानदार विकल्प है। इस तरह की साड़ी पहनने में हल्की होती है और बहुत आरामदायक लगती है। आलिया भट्ट का यह साड़ी लुक बेहद प्यारा और आकर्षक है। आप इसे मैचिंग या कॉन्ट्रास्टिंग ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं। इसे स्टाइल करते समय हल्के मेकअप और मिनिमल ज्वेलरी का चयन करें।

2. रफल और प्री-ड्रेप व्‍हाइट साड़ी

white saree for day party

रफल और प्री-ड्रेप साड़ियां आजकल काफी ट्रेंड में हैं। ये साड़ियां पहनने में आसान और स्टाइलिश होती हैं। शरवरी वाघ की इस तस्वीर में उन्होंने प्री-ड्रेप व्‍हाइट साड़ी को बेहद आकर्षक तरीके से स्टाइल किया है। आप इसे बेल्ट, स्टेटमेंट ईयररिंग्स और स्टाइलिश हील्स के साथ पेयर कर सकती हैं। यह लुक दिन की पार्टी के लिए परफेक्ट है।

3. व्‍हाइट सिल्क साड़ी

white saree styling ideas

सिल्क साड़ी हमेशा से भारतीय परिधानों का एक अभिन्न हिस्सा रही है। सफेद सिल्क साड़ी खासतौर पर उन महिलाओं के लिए शानदार विकल्प है जो स्लिम-ट्रिम नहीं हैं। कृति सेनन ने इस तरह की साड़ी को खूबसूरती से कैरी किया है। इसे स्टाइल करने के लिए आप एक हैवी नेकपीस और स्टेटमेंट रिंग्स का चयन कर सकती हैं। बालों को बन में बांधें और अपने लुक को ग्रेसफुल टच दें।

इसे जरूर पढ़ें-Blouse Designs: साड़ी लुक में लग जाएंगे चार चांद जब स्टाइल करेंगी ये न्यू डिजाइंस वाले जैकेट ब्लाउज

4. व्‍हाइट ऑर्गेंजा साड़ी

white saree style tips

ऑर्गेंजा साड़ियां आजकल काफी ट्रेंड में हैं। इनमें आपको ढेरों वेराइटी और डिजाइन मिल जाएंगे। सफेद ऑर्गेंजा साड़ी को अलग-अलग ब्लाउज डिजाइनों के साथ पेयर किया जा सकता है। आप इसे मिरर वर्क, लेस ब्लाउज या फिर प्लेन स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं। ऑर्गेंजा साड़ी को स्टाइल करने के लिए बालों को खुला रखें और एक एलिगेंट क्लच कैरी करें।

5. हैवी एंब्रॉयडरी व्‍हाइट साड़ी

white saree fashion

अगर आप हैवी लुक चाहती हैं, तो चिकनकारी या कश्मीरी एंब्रॉयडरी वाली सफेद साड़ी एक शानदार विकल्प हो सकती है। हालांकि, आजकल की जनरेशन को हैवी एंब्रॉयडरी कम पसंद आती है, लेकिन इसे मॉडर्न टच देकर आप इसे स्टाइलिश बना सकती हैं। उदाहरण के लिए, आप इसे लॉन्ग केप, लॉन्ग कोट या दुपट्टे के साथ पेयर कर सकती हैं। यह लुक आपको क्लासी और ट्रेंडी दिखाएगा।

अन्‍य स्‍टाइल टिप्‍स

  • सफेद साड़ी को स्टाइलिश बनाने के लिए सही एक्सेसरीज का चुनाव बेहद जरूरी है। आप इसे स्टेटमेंट बेल्ट, पर्ल ज्वेलरी, सिल्वर ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी या डैंगलिंग ईयररिंग्स के साथ पेयर कर सकती हैं। हेयरस्टाइल में स्लीक बन या सॉफ्ट कर्ल्स करें और अपने मेकअप को ग्लॉसी और सटल रखें।
  • ड्यूल-टोन ब्लाउज सफेद साड़ी को एक नया और फ्रेश लुक देता है। आप गोल्डन, सिल्वर या पेस्टल शेड्स के ब्लाउज का चयन कर सकती हैं। इस लुक को हाइलाइट करने के लिए आप कंधों पर हल्का दुपट्टा या शॉल भी ले सकती हैं।
  • अगर आप कुछ हटके ट्राई करना चाहती हैं, तो सफेद साड़ी को कैप स्टाइल ब्लाउज या जैकेट के साथ पहनें। यह लुक न केवल मॉडर्न लगता है, बल्कि बहुत ही स्टाइलिश भी है। आप इसे फेस्टिव या पार्टी लुक के लिए आसानी से कैरी कर सकती हैं।
  • सफेद साड़ी को स्टाइल करना जितना चुनौतीपूर्ण लगता है, उतना ही यह आपको एक क्लासी और एलिगेंट लुक देती है। सही एक्सेसरीज, हेयरस्टाइल और ब्लाउज के साथ इसे कैरी करके आप किसी भी दिन की पार्टी में स्टाइल स्टेटमेंट सेट कर सकती हैं।

तो अगली बार जब आप किसी दिन की पार्टी के लिए तैयार हो रही हों, तो इन स्टाइल टिप्स को जरूर अपनाएं और सफेद साड़ी में अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP