
सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है और इस मौसम में अधिकतर महिलाएं हर छोटी-छोटी चीजों का बहुत ध्यान रखती हैं। ऐसे में अगर आप विंटर सीजन में घर पर पहनने के लिए और पैरों को खूबसूरत रखने के लिए स्लीपर तलाश रही हैं, तो यह खबर आपके लिए बेस्ट हो सकती है। आज हम आपको कुछ ऐसी स्लीपर डिजाइन बताएंगे, जो घर में पहनने के लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकती हैं।
सर्दियों में आप घर में पहनने के लिए इस तरह के स्कफ स्लिपर्स को ट्राई कर सकती हैं। यह स्लिप-ऑन स्टाइल के स्लीपर होते हैं, जो हाफ पैरों को कवर करते हैं साथ ही पहनने पर काफी आरामदायक महसूस होते हैं। यह सर्दियों में पहनने के लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकती हैं। इसे आप नजदीकी बाजार से खरीद सकती हैं या ऑनलाइन भी आर्डर कर सकती हैं।
-1763724029980.jpg)
इसके अलावा आप घर में पहनने के लिए बूट वाली गद्देदार चप्पलें भी ट्राई कर सकती हैं। ऐसे स्लिपर्स टखने से ऊपर तक आते हैं। ऐसे में यह भी सर्दी के मौसम में घर पर पहनने के लिए बेस्ट हो सकती हैं। यह स्लिपर पैर को कवर करती हैं इसलिए इसे पहनकर आप गर्म महसूस कर सकती हैं। ऐसी विंटर स्लिपर्स इन दिनों अधिकतर महिलाओं को पसंद आ आ रही है जो आपके लिए भी बेस्ट हो सकती हैं।

अगर आप ठंड के मौसम में बढ़ती ठंड से बचना चाहती हैं और अपने पैरों को मुलायम और सॉफ्ट रखना चाहती हैं, तो अब आप मोकासिन स्लिपर्स को भी शामिल कर सकती हैं। इस तरह की विंटर स्लीपर आपके पैरों को ठंड से बचाने में मदद करेगी। आप इस तरह के स्लिपर्स को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से खरीद सकती हैं।
यह भी पढ़ें: विंटर लुक में तड़का लगाने के लिए आ गए हैं थाई हाई बूट्स फॉर वूमेन, स्टाइल की तारीफ करने पर मजबूर हो जाएंगे लोग!

यही नहीं आप चाहें तो बूट जैसी डिजाइन की स्लीपर को शामिल कर सकती हैं। ऐसी स्लिपर्स पूरे पैर और टखने को अच्छी तरह से कवर करती हैं। इसलिए अगर आप इसका सर्दियों में इस्तेमाल करेंगी तो यह आपके पैरों को मुलायम और सॉफ्ट रखने में मदद करेगी। इस तरह के स्लीपर आपको बाजार में मिल जाएंगे या आप इन्हें ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं।

शियार लिंग स्लीपर भी विंटर में पहनने के लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकती हैं। ऐसी स्लिपर्स में आरामदायक ऊनी मटेरियल की परत लगी होती है, जो पैरों को गर्माहट देने में मदद करती हैं। आप इस तरह के स्लीपर को भी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से खरीद सकती हैं।

आप अगर चाहें तो इस तरह की खूबसूरत वुलन स्लिपर्स को भी सर्दी के दिनों में घर में पहनने के लिए शामिल कर सकती हैं। ऐसी स्लिपर्स पूरी तरह से बुने हुए ऊन से बनाई जाती हैं, जो ठंड के मौसम में पैरों को खूबसूरत बनाने में मदद करती हैं। ऐसे स्लीपर आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह मिल जाएंगे।
यह भी पढ़ें: इन टिप्स की मदद से करें अपनी हिल्स की देखभाल, सालों तक नहीं होगी खराब
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - myntra/WOLVESDEN/DRUNKEN/Truffle Collection
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।