herzindagi
image

इन टिप्स की मदद से करें अपनी हिल्स की देखभाल, सालों तक नहीं होगी खराब

अगर आपको भी हील्स पहनने का बहुत शौक है, तो यह खबर आपके लिए बेस्ट हो सकती है। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिसकी मदद से आप अपनी हिल्स की देखभाल कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-08-15, 13:31 IST

महिलाएं अपनी खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए कई प्रयास करती है। वह आउटफिट से लेकर फुटवियर तक हर एक चीज परफेक्ट मैच कर पहनना पसंद करती है। ऐसे में अगर आपको भी हील्स पहनने का बहुत शौक है, तो यह खबर आपके लिए बेस्ट हो सकती है। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिसकी मदद से आप अपनी हिल्स की देखभाल कर सकती हैं। आईए जानते हैं उन टिप्स के बारे में।

हील्स को कपड़े से साफ कर रखें

हील्स की देखभाल करने के लिए आपको सबसे पहले अपनी हिल्स को पहनने से पहले और बाद में अच्छे से सफाई करना चाहिए। हील्स को साफ करने के लिए आप कपड़े का इस्तेमाल कर सकती हैं। आप चाहे तो पहले इसे गले स्पंज या गीले कपड़े से साफ करें, उसके बाद सूखे कपड़े से पोंछ दें।

01 (14)

हील्स का इस्तेमाल करने के बाद इन्हें पैक कर रखें

जब भी आप हील्स पहनने के बाद उसे निकालकर वापस रखें, तो इसे व्यवस्थित बॉक्स के अंदर पैक कर रख सकती हैं या आप इसे शू रेग में भी रख सकती हैं, क्योंकि कुछ लड़कियां हील्स पहनने के बाद उन्हें इधर-उधर फेंक देती है, जिससे उसके हील्स खराब होने के चांस बढ़ जाते हैं।

यह भी पढ़ें: कॉलेज जानें वाली लड़कियों के लिए बेस्ट हैं ये Frock Pattern Kurti Design सावन के महीने में दिखेंगी हटके

हील्स को पॉलिश करें

इसके अलावा आप हिल्स को पॉलिश भी कर सकती हैं, इससे आपकी पुरानी हिल्स नई जैसी दिखेंगी और यह पहनने पर आपके पैरों को भी खूबसूरत बनाने में मदद करेगी। हील्स को पॉलिश करने के लिए आप एक पॉलिशिंग कपड़ा या पॉलिशिंग एजेंट का इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर आप समय समय पर पॉलिशिंग करती रहेंगी, तो इससे आपकी हील्स लम्बे समय तक सुन्दर दिख सकती हैं।

हील्स पहनते वक्त सावधानी रखें

आखिरी और सबसे जरूरी जब भी आप हिल्स पहने, तो कुछ सावधानियां बरते। जैसे हिल्स पहनते वक्त आप अपने कंफर्ट का जरूर ध्यान दें, क्योंकि कुछ लड़कियां हील्स फैशन के लिए पहन लेती है, लेकिन उन्हें बाद में चलने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और इस वजह से पैर मुड़ जाता है और हिल्स खराब होने के चांस भी रहते हैं।

02 (11)

यह भी पढ़ें: Almond Face Scrub: बादाम का इस्तेमाल कर आप भी चेहरे को बना सकती हैं खूबसूरत, एक्सपर्ट से जानें स्क्रब बनाने और इस्तेमाल करने का सही तरीका

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit - freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।