अपनी इंस्टाग्राम पेज पर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अक्सर इंटरेस्टिंग किस्से पोस्ट करती हैं। ऐसा ही एक किस्सा उन्होंने अपने मिस वर्ल्ड पैजेंट शो का बताया है। प्रियंका ने एक ऐसे स्टाइल एरर की बात की है, जो उन्होंने क्राउन विनिंग नाइट के दौरान पूरी शाम छुपाने की कोशिश की थी।
पोस्ट में लिखे कैप्शन में प्रियंका बताती हैं, " मैंने उस शाम जो गउन पहना हुआ था, वो मेरे शरीर से फिसल रहा था। इसका कारण था बॉडी टेप, जो पसीने के कारण ड्रेस को चिपकाने की ताकत खो चुका था। आप मेरी तस्वीर में भी देख सकते हैं, जहां मैं क्राउंन जीतने के बाद लोगों का हाथ जोड़कर अभिनंदन कर रही हूं। दरअसल, असल में मैं अपनी ड्रेस को फिसलने से बचाने की कोशिश कर रही थी।"
प्रियंका ही नहीं बहुत हममें से बहुत सारी महिलाएं हैं, जो कभी न कभी वॉर्डरोब मालफंक्शनिंग का शिकार हो चुकी हैं। इतना ही नहीं, हममें से बहुत सी महिलाओं को तो पता भी नहीं होगा कि बॉडी टेप का इस्तेमाल कैसे किया जाता है। हालांकि, बॉडी टेप का उपयोग अब फैशन की दुनिया में बहुत महत्वपूर्ण हो चुका है। खासतौर पर डीप नेकलाइन और ऑफ शोल्डर ड्रेसेस को तो बॉडी टेप की मदद के बिना कैरी ही नहीं किया जा सकता है।
तो चलिए आज हम आपको इस आर्टिकल में बाताएंगे कि बॉडी टेप (fashion tape for clothes) का इस्तेमाल करते वक्त हम सभी को किन गलतियों को करने से बचना चाहिए।
![young-girl-cute-bright-dress-checking-it-pink_140725-45155]()
Mistake-1: गलत टेप का चुनाव
बॉडी टेप के कई प्रकार होते हैं। आपको अपनी ड्रेस के हिसाब से इनका चुनाव करना चाहिए। सभी टेप एक जैसे नहीं होते हैं, कुछ में सामान्य चिपकने वाला ग्लू ही लगा होता है, जो केवल लाइटवेट कपड़े को ही चिपका सकते हैं। वहीं कुछ टेप कपड़ों और त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। आप इन टेप्स का इस्तेमाल करके असहज महसूस कर सकती हैं। इस वजह से आपका हाथ हर वक्त उस टेप पर ही होगा, जिससे जल्द ही उसकी चिपचिपाहट खत्म हो जाएगी। फैशनेब और डिजान ड्रेस के लिए विशेष रूप से डबल-साइडेड बॉडी टेप बनाए जाते हैं, आपको इनका ही चयन करना चाहिए। इसमें भी आपको अच्छे ब्रांड को ही चुनना चाहिए, क्योंकि अच्छे ब्रांड के बॉडी टेप में ज्यादा देर तक ड्रेस को साधे रहने की ताकत होती है।
Mistake-2:त्वचा को टेप के लिए तैयार करें
बॉडी टेप लगाने से पहले त्वचा को उसके लिए तैयार करना बहुत महत्वपूर्ण है। यदि आप त्वचा को ठीक से तैयार नहीं करेंगे, तो टेप की चिपकने की क्षमता कम हो सकती है और आपकी त्वचा पर खिंचाव महसूस हो सकता है। टेप लगाने से पहले उस जगह को साफ करें, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि त्वचा तेल, लोशन और नमी से मुक्त हो गई। यदि आपकी त्वचा संवेदनशील है, तो टेप लगाने से पहले एक छोटे पैच पर टेस्ट भी करें। कभी भी उस स्थान पर मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल न करें, जहां आपको बॉडी टेप लगाना है। यदि आपको बहुत अधिक स्वेटिंग होती है, तो आपको बॉडी टेप लगाने के बाद यह सुनिश्चित करना होगा कि आप ऐसे स्थान पर हों, जहां आपको पसीना न आए। नहीं तो बॉडी टेप का ग्लू पसीने से खत्म हो जाएगा।
Mistake-3: बहुत ज्यादा टाइट टेप लगाना
बॉडी टेप का उद्देश्य कपड़ों को सपोर्ट देना है और सब कुछ अपनी जगह पर रखना है, बहुत ज्यादा टाइट टेप लगाने से आपको असुविधा हो सकती है। टेप को बहुत कसकर लगाने से आप असहज महसूस कर सकती हैं। इससे त्वचा में खिंचाव, जलन और खुजली की समस्या हो सकती है। यहां तक कि ब्लड सर्कुलेशन की गति धीमि होने से आपको सीरियस इशूज भी हो सकते हैं। टेप लगाने वक्त आपको त्वचा में खिंचाव पैदा नहीं होने देना है, इस बात का विशेष ध्यान रखें।
Mistake-4: फैब्रिक और ड्रेस के वेट के हिसाब से चुने टेप
बॉडी टेप कोई चमत्कार नहीं है। आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि बहुत ज्यादा भारी नेकलाइन वाली ड्रेस में आप अगर बॉडी टेप का इस्तेमल करेंगी, तो कुछ ही वक्त बात आपकी ड्रेस फिसलने लगेगी। ड्रेस का वजन टेप को स्किन पर चिपकने ही नहीं देगा। इतना ही नहीं, ऐसा होने पर आप इतनी ज्यादा असहज हो जाएंगी कि बार-बार आपका हाथ उसी स्थान पर जाएगा और टेप का ग्लू गंदगी चिपकने की वजह से खत्म होने लगेगा।
Mistake-5: टेप को गलत तरीके से हटाना
बॉडी टेप को आप जब हटाएं, तब भी सावधान रहें क्योंकि इसे हटाना काफी दर्दनाक हो सकता है। अगर सही तरीका नहीं अपनाया जाए, तो आपकी स्किन पर घाव तक हो सकता है। टेप को अचानक और जल्दी से हटाने से त्वचा में जलन, रैशेज और यहां तक कि चोट लग सकती है। इससे बचने के लिए, टेप को हटाते समय धैर्य रखें। टेप को धीरे-धीरे छिलके की तरह हटाएं या फिर आप मॉइश्चराइजर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
बॉडी टेप की सामान्य गलतियों को समझकर आप फैशन डिजास्टर से खुद को बचा सकती हैं। सही बॉडी टेप का चयन, स्किन को प्रिपैर करना और टेप का सावधानीपूर्वक उपयोग करने से आप अपने आउटफिट में सहज भी महसूस करेंगी और प्रियंका चोपड़ा की तरह आपको किसी स्टाइल एरर का भी सामना नहीं करना होगा।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों