शॉर्ट कुर्ती के साथ स्टाइल करें ये चीजें, आप दिखेंगी लाजवाब

सूट को स्टाइल करने के लिए आपको अपनी लेटेस्ट फैशन ट्रेंड को समझना बेहद जरूरी होता है और इसके लिए आप अपनी बॉडी शेप को भी ध्यान में जरूर रखें।

ways to wear with a short kurti

Short Kurti Suit Designs:स्टाइलिश दिखना हम सभी बेहद पसंद करते हैं। सूट तो हम रोजाना से लेकर किसी भी फंक्शन में पहनना पसंद करते हैं। हालांकि सूट के कई डिजाइंस आपको ऑनलाइन से लेकर ऑफ़लाइन स्टोर्स तक में आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन लेटेस्ट फैशन ट्रेंड की बात करें तो आजकल शॉर्ट कुर्ती को काफी स्टाइल किया का रहा है।

शॉर्ट कुर्ती को आप कई चीजों के साथ स्टाइल करके पहन सकती हैं। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं कि किन चीजों के साथ शॉर्ट कुर्ती को पहन सकती हैं और अपने लुक में नई जान डाल सकती हैं। साथ ही बताएंगे इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स।

स्ट्रैट पेंट्स के साथ करें स्टाइल

क्लासी और एलिगेंट लुक पाना चाहती हैं तो इस तरीके से पैन्ट्स के साथ गोटा-पट्टी लेस वाली शॉर्ट कुर्ती को पहन सकती हैं। इस डिजाइनर आउटफिट को पल्लवी जयपुर ने डिजाइन किया है। इस तरह के लुक वाले सूट आपको रेडीमेड मार्केट में लगभग 1200 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे।

HZ Tip: इस तरह के सूट के साथ आप बालों के लिए ओपन स्ट्रैट हेयर स्टाइल को चुनें।

इसे भी पढ़ें:Suit Designs: देखने में बेहद स्टाइलिश नजर आते हैं फुल घेरे वाले ये सूट डिजाइं

शरारा के साथ पहनें पेप्लम कुर्ती

आजकल लूज और ओवरसाइज शरारा को काफी पहना जा रहा है। वहीं डिजाइनर Raji Ramniq द्वारा इस खूबसूरत आउटफिट को स्टाइल किया गया है। इस तरह का आउटफीट आप सिल्क फैब्रिक में ही खरीदें। इस तरीका का आउटफिट आपको मार्केट में लगभग 1500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।

HZ Tip: इस त्तरह के लुक के साथ हाफ बन हेयर स्टाइल बेस्ट नजर आएगा।

इसे भी पढ़ें:पुराने प्लेन सूट को इन टिप्स की मदद से दें डिजाइनर लुक

पटियाला सलवार के साथ पहनें शॉर्ट कुर्ती

patiala salwar suit

इस खूबसूरत सूट को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया गया है। वहीं कलीदार सलवार एवरग्रीन फैशन ट्रेंड में पसंद की जाती है। इस तरह का सूट आप फैब्रिक खरीदकर भी बनवा सकती हैं। इस तरह का मिलता-जुलता सूट आपको मार्केट में लगभग 1000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।

HZ Tip: इस तरह के सूट के साथ आप लॉन्ग चैन स्टाइल नेकपीस को स्टाइल करें।

अगर आपको शॉर्ट कुर्ती के साथ स्टाइल करने के लिए ये चीजें पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP