Velvet Suit धोते वक्त कहीं आप भी तो नहीं करती ये गलती? खराब हो सकती है कपड़े की फैब्रिक

How To Clean Velvet Suit: अगर आप भी वेलवेट सूट की शौकीन हैं और इसकी अच्छी केयर करना चाहती हैं तो इसे धोते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरुरी है।

how to wash velvet in washing machine

How To Clean Velvet Suit: रॉयल और स्टाइलिश लुक कैरी करने के लिए महिलाएं अक्सर वेलवेट की ड्रेसेस पहनना पसंद करती हैं। शादी-पार्टी हो या फिर को फेस्टिवल लेडीज की च्वाइस में वेलवेट सूट जरुर ही शामिल होती है। ये फैब्रिक काफी सॉफ्ट होने के साथ थोड़े कॉस्टली भी होते हैं। ऐसे में, इसे संभालना भी महिलाओं की जिम्मेदारी होती है। किसी भी आउटफिट को लंबे समय तक क्लिन रखना आसान नहीं होता है। इसके लिए टाइम टू टाइम सूट को वॉश करने की भी जरुरत पड़ती है। लेकिन, महिलाएं कई बार इसे धोते वक्त कुछ गलतिया कर देती हैं, जिससे लोगों को बचना चाहिए। आज हम आपको बताएंगे वेलवेट की ड्रेस को धोने से लेकर सुखाने और प्रेस करने तक के कुछ टिप्स। इसकी मदद से आपकी वेलवेट की सूट सेफ रहेगी।

वेलवेट सूट धोते समय इन बातों का रखें ध्यान (What Should Avoid While Washing Velvet Suit)

How do you wash velvet without ruining it

  • कभी भी वेलवेट सूट के साथ दूसरे फैब्रीक जैसे कॉटन, वुलन और रेयॉन के कपड़ों को न धोएं। इससे दूसरे कपड़ों के रेशे फंस जाते हैं और आपकी सूट खराब हो सकती है। इसलिए वेलवेट कपड़े को हमेशा अलग धोएं।
  • वेलवेट सूट को कभी भी साफ करने में ब्लीच मदद न लें। ब्लीचिंग पाउडर के इस्तेमाल से साफ फैब्रिक खराब होने के साथ-साथ इसके कलर और टेक्सचर पर भी बुरा असर पड़ता है।(चाय-कॉफी के जिद्दी दाग)
hacks to care velvet dress
  • इस बात का ध्‍यान रखें कि वेलवेट को कभी भी गर्म पानी में वॉश न करें। क्‍योंकि यह स्‍ट्रेचेबल होता है। अगर गर्म पानी में इसे धोएंगे तो यह लूज हो सकता है।
  • अगर आप बेकिंग सोडा और नींबू की रस की मदद से वेलवेट सूट साफ कर रही हैं तो इसे डायरेक्ट न डालें। पहले छोटा सा पैच लगा कर देखें कहीं आउटफिट का रंग तो फेड नहीं हो रहा। तभी इसका यूज करें।
  • वेलवेट सूट धोने के बाद इसे ज्यादा तेज धूप न दिखाएं। क्योंकि तेज धूप वेलवेट फैब्रिक को नुकसान पहुंचाते हैं।(टूथपेस्ट से करें कपड़े साफ)
  • इसके अलावा भूल से भी वेलवेट ड्रेस पर प्रेस न करें। अगर ड्रेस में सिलवटें आ गई हैं तो आप उसे स्‍टीम देकर ठीक कर सकती हैं।
  • वेलवेट सूट को सालों साल नया रखने के लिए आप इसे पैडेड हैंगर में टांग कर आपनी वॉर्डरोब में स्‍टोर कर सकती हैं।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik, Amazon

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP