BRA:दो ब्रा पहनने से क्‍या होता है?

अगर आप भी दो ब्रा एक साथ पहन कर ट्राई करना चाहती हैं, तो पहले इस लेख को पूरा पढ़ लें। आपको यह जानकारी मिल जाएगी कि दो ब्रा पहननी चाहिए या नहीं। 
image

अगर आपको किसी आउटफिट में स्‍टाइलिश दिखना है, तो बहुत जरूरी है कि आपको आउटफिट फिटिंग का हो। आउटफिट फिटिंग बहुत ज्‍यादा इस बात पर निर्भर करती है कि आपकी बॉडी का शेप क्‍या और बॉडी के शेप के आधार पर आपने इनर वियर्स पहने है या नहीं।

दरअसल, इनर वियर्स का सही सेलेक्‍शन बहुत ज्‍यादा महत्‍वपूर्ण होता है। अगर आप कपड़ों के नीचे सही ब्रा और पैंटी नहीं पहन रही हैं, तो इससे भी आपके आउटफिट्स की फिटिंग प्रभावित होती है। कई बार तो महिलाएं अपने इनर गार्मेंट्स के साथ भी प्रयोग करने लगती हैं। ऐसे में न केवल आपके आउटफिट्स का लुक खराब होता है बल्कि आपको डिसकम्‍फर्ट भी सहना पड़ता है।

बहुत सारी महिलाएं हैं, जो एक साथ दो ब्रा पहनने की गलती कर बैठती हैं। आपको बता दें कि यह न तो कोई ट्रेंड है और न ही कोई फैशन। लेयरिंग आउटफिट्स में अच्‍छी लग सकती है, मगर ब्रा में लेयरिंग आपको केवल डिसकम्‍फर्ट ही दे सकती हैं।

vareity-pink-bra-hanging-hanger_99272-932

दो ब्रा पहनने के पीछे कारण?

कई महिलओं को लगता है कि दो ब्रा पहनने से उनका बस्‍ट साइज छोटा या बड़ा दिखने लगेगा। वहीं कुछ को लगता है कि दो ब्रा पहनने से उनके ब्रेस्‍ट शेप में नजर आएंगे। इतना ही नहीं, कुछ महिलाएं तो ऐसी भी है, जो ब्रेस्‍ट के शेप को छिपाने के लिए ऐसा करती है। मगर ऐसा करने से आपको केवल दर्द और तकलीफ ही हाथ लग सकती है। इतना ही नहीं आपको एक अच्‍छा फैशनेबल लुक मिले या न मिले कोई बीमारी जरूर मिल सकती है।

दो ब्रा पहनने के फायदे

केवल एक सूरत में आपकेा दो ब्रा पहनने से फायदा हो सकता है। यदि आप नॉर्मल फिटिंग की ब्रा के साथ अगर आप स्‍पोर्ट ब्रा कैरी करती हैं, तो इससे आपको बहुत फायदा हो सकता है। 2 ब्रा पहनने से कोई भी एक्टिविटी करते वक्‍त आपके ब्रेस्‍ट को ज्‍यादा सपोर्ट मिलता है और उनमें मूवमेंट भी कम होता है।

दो ब्रा पहनने से होने वाले प्रभाव

जब बात कपड़ों के नीचे पहने जाने वाले इनर वियर्स की आती है, तो सही चुनाव बेहद महत्वपूर्ण होता है। सही फिटिंग के साथ-साथ, यह भी देखना जरूरी है कि आप किस प्रकार के इनर वियर्स पहन रही हैं, क्योंकि यह आपके आउटफिट की फिटिंग और लुक पर गहरा असर डालता है। सही ब्रा का चयन न केवल आपके कपड़ों की फिटिंग को बेहतर बनाता है, बल्कि यह आपको आराम और आत्मविश्वास भी देता है।

असुविधा और स्वास्थ्य समस्याएं

जब आप दो ब्रा पहनती हैं, तो आपको न केवल शरीर में दर्द महसूस हो सकता है, बल्कि यह आपकी सेहत पर भी नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। दो ब्रा पहनने से आपकी छाती पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है, जिससे आपको असहजता महसूस होती है, इतना ही नहीं आपको सांस लेने में भी । इस प्रकार की लेयरिंग से न केवल आपके आउटफिट का लुक बिगड़ता है, बल्कि यह आपकी सेहत के लिए भी हानिकारक हो सकता है।

difficult-choice-beautiful-girl-chooses-bra-holding-bras-different-colors-her-hands-gray-background-copy-space-make-difficult-choices_124865-9400

ब्रेस्‍ट शेप और साइज का भ्रम

कई महिलाओं का मानना है कि दो ब्रा पहनने से उनके ब्रेस्‍ट का शेप और साइज बेहतर दिख सकता है। कुछ महिलाएं इसे अपने ब्रेस्‍ट के आकार को छिपाने के लिए करती हैं। हालांकि, असलियत यह है कि यह केवल अस्थायी समाधान है। समय के साथ, यह आपके ब्रेस्‍ट पर तनाव डालता है और आपकी त्वचा को भी नुकसान पहुंचा सकता है।

सही ब्रा का चयन

सही ब्रा का चयन करते समय कई बातों का ध्यान रखना चाहिए। जैसे कि आपकी बॉडी का शेप, कपड़े की फिटिंग, और आपके व्यक्तिगत आराम। एक सही ब्रा न केवल आपके आउटफिट को बेहतर बनाती है, बल्कि यह आपके लिए अधिक आरामदायक भी होती है।

आखिरकार, यह कहना गलत नहीं होगा कि दो ब्रा पहनना न केवल फैशन में नहीं है, बल्कि यह स्वास्थ्य के लिए भी खतरनाक हो सकता है। बेहतर है कि आप एक अच्छी गुणवत्ता की, सही साइज की ब्रा पहनें, जो आपके शरीर के आकार और आपके आउटफिट के अनुरूप हो। इससे न केवल आपका लुक बेहतर होगा, बल्कि आप आरामदायक भी महसूस करेंगी।

इस प्रकार, अपने इनर वियर्स का सही चुनाव करना आपकी फिटनेस और स्टाइल दोनों के लिए जरूरी है। ब्रा पहनने का सही तरीका अपनाएं और खुद को असुविधा से बचाएं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP