herzindagi
alaya f main

एक्ट्रेस अलाया एफ के पास हैं कई वेस्टर्न और ट्रेडिशनल ड्रेस, आप भी ले सकती हैं स्टाइलिंग टिप्स

बॉलीवुड एक्ट्रेस अलाया एफ न सिर्फ अच्छी एक्टिंग करती हैं, बल्कि उनकी ड्रेस और स्टाइल भी सबसे हटकर होती है। अगर आपको फैशन टिप्स चाहिए, तो आप अलाया की ड्रेस से आइडिया ले सकती हैं- 
Editorial
Updated:- 2021-01-14, 17:40 IST

बॉलीवुड में हर साल नए एक्टर और एक्ट्रेस आते हैं और उन्हीं में से एक हैं अलाया एफ, जिन्होंने 'जवानी जानेमन' में लीड रोल निभाया था। बता दें कि अलाया एफ को अलाया एब्राहिम फर्नीचरवाला के नाम से भी जाना जाता है। अलाया अपनी हर ड्रेस को एक नए तरीके से स्टाइल करना पसंद करती हैं और लड़कियां भी उनसे बेहद इंस्पायर होती हैं। अगर बात की जाए फैशन और ब्यूटी की, तो अलाया एफ हमेशा कुछ न कुछ नया ट्राई करती हैं और उनके वॉरड्रोब में वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल तक सभी ड्रेस शामिल हैं। अगर आप भी अपनी वेस्टर्न और ट्रेडिशनल ड्रेस को सही तरीके से स्टाइल करना चाहती हैं, तो अलाया से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

गोल्डन शॉर्ट ड्रेस

 alaya f inside

अगर अलाया एफ का इंस्टाग्राम देखा जाए, तो उससे पता चलता है कि वह अपनी सभी वेस्टर्न ड्रेस को एक अलग तरीके से स्टाइल करती हैं। अलाया ने इस फोटो में गोल्डन कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनी है, जिसमें नीचे की ओर फ्लेयर दी गई है। इस ड्रेस को खास बनाने के लिए अलाया ने ब्लैक बेल्ट स्टाइल की है और स्ट्रेट हेयरस्टाइल कैरी किया है। ब्राउन स्मोकी आई लुक और न्यूड लिपस्टिक के साथ अलाया बिल्कुल परफेक्ट दिखाई दे रही हैं।

रेड लहंगा

 alaya f inside

रेड कलर आखिर किसे पसंद नहीं होता है? अगर ट्रेडिशनल ड्रेस में रेड कलर चुना जाए, तो वह बिल्कुल परफेक्ट दिखता है। अलाया एफ ने रेड कलर का लहंगा पहना है, जिसमें ब्लैक कलर से एंब्रॉयडरी की गई है। इसके साथ रेड नेट का ब्लाउज और दुपट्टा दिया गया है, जिसमें हैवी एंब्रॉयडरी की गई है। रेड मैट लिपस्टिक और गोल्डन स्मोकी आई लुक के साथ अलाया एफ ने अपने ट्रेडिशनल लुक को पूरा किया है।

इसे जरूर पढ़ें: कॉकटेल पार्टी में परफेक्ट दिखने के लिए सोफी चौधरी से लें इंस्पिरेशन

व्हाइट एंब्रॉयडरी लहंगा

 alaya f inside

अलाया एफ अपने लुक को डिफ्रेंट बनाने के लिए नई-नई चीजें ट्राई करती हैं। अलाया एफ का यह एथनीक लुक सबसे अलग लग रहा है, क्योंकि उन्होंने लहंगे के साथ लॉन्ग सिल्वर बूट्स कैरी किए हैं। अलाया एफ ने व्हाइट कलर का नेट लहंगा पहना है, जिसमें हैवी एंब्रॉयडरी की गई है। इसके अलावा, अलाया ने एक ट्रेडिशनल ब्लेजर कैरी किया है जो उन्हें एक क्लासी लुक दे रहा है। ब्राउन काजल, स्मोकी आई लुक और लिपस्टिक के साथ अलाया ने मैचिंग मांगटीका स्टाइल किया है।

मोनोक्रोम लुक

 alaya f inside

मोनोक्रोम लुक साल 2020 में बेहद ट्रेंडिंग रहा था और इस साल भी ये ट्रेंडिंग रह सकता है। अलाया एफ ने इस फोटो में मोनोक्रोम लुक कैरी किया है। ग्रे कलर का चैक डिजाइन दिखने में सबसे डिफ्रेंट लगता है और यह आपको एक क्लासी लुक देने के लिए काफी है। अलाया ने कट स्लीव्स रफल डिजाइन का क्रोप टॉप पहना है और उसके साथ हाई वेस्ट पेंट पेयर की है। अगर आप मोनोक्रोम लुक कैरी करती हैं, तो चैक डिजाइन के साथ हाई हील्स पहन सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: प्रेग्नेंसी में अपने स्टाइल को करना है फ्लॉन्ट तो करीना की तरह पहनें मैक्सी ड्रेस

पर्पल कलर का लहंगा

 alaya f inside

अलाया एफ ने पर्पल कलर को एक अलग स्टेटमेंट दी है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। अलाया एफ ने पर्पल कलर का सिल्क लहंगा पहना है, जिसमें एक तरफ साइड कट दिया गया है और दूसरी ओर नेट एंब्रॉयडरी दी गई है। यह दिखने में बिल्कुल रिफ्रेशिंग लग रहा है और अलाया ने इसके साथ कट स्लीव्स ब्लाउज पेयर किया है। हैवी चोकर नेकपीस और ब्राउन स्मोकी आई लुक के साथ अलाया एफ गॉर्जियस दिख रही हैं।

 

बॉडीकॉन ड्रेस

 alaya f inside

अलाया एफ ने बॉडीकॉन ड्रेस को एक अलग स्टेटमेंट दी है, जिसके साथ उन्होंने हील्स कैरी की हैं। अगर आपको येलो कलर पसंद है, तो उसके साथ गोल्डन फुटवीयर कैरी कर सकती हैं। अलाया ने वेवी हेयरस्टाइल बनाया है और उसके साथ सिंपल ब्लैक आई लाइनर अप्लाई किया है। इस तरह की ड्रेस को आप कॉकटेल पार्टी या ऑफिस पार्टी में पहन सकती हैं।

 

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।  

Image Credit: Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।