बॉलीवुड इंडस्ट्री को अगर दूसरे नाम से पुकारना हो तो शायद इसे फैशन इंडस्ट्री कहना काफी सही रहेगा। क्योंकि यहां हर दिन फैशन में बदलाव देखने को मिलता है और इस बदलाव को एक्सेप्ट करने के लिए इंडस्ट्री की खूबसूरत ऐक्ट्रेसेस हमेशा तैयार रहती हैं। मगर ऐक्ट्रेसेस के अलावा बहुत सी स्टार्स वाइव्स भी हैं जो ऐक्ट्रेसेस से फैशन के मामले में एक कदम आगे हैं। ऐसी स्टार वाइफ हैं मिसेज गौरी खान। जी हां, गौरी खान का फैशन सेंस किसी टॉप ऐक्ट्रेसेस से कहीं ज्यादा अच्छा है। इस बात को वो कई बार साबित कर चुकी हैं और इस हफ्ते एक बार उन्होंने फिर से साबित किया है कि वो एक रियल फैशनिस्टा हैं।
Emilio Pucci के आउटफिट में प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा कितनी फैशनेबल हैं इस बात को तो सभी जानते हैं। प्रियंका में एक बात यह भी अच्छी है कि वो कभी भी एक्सपेरिमेंट करने से पीछे नहीं हटतीं और खुल कर फैशन के हर नए कलेक्शन का अपनी वॉर्डरोब में स्वागत करती हैं। हाल ही मेट गाला में पार्टीसिपेट कर चुकीं प्रियंका चोपड़ा ने अपने लुक को एक बार फिर ट्रांसफॉर्म किया है और इस बार वो Emilio Pucci की की इस बाइट यलो जम्पसूट में काफी स्टाइलिश लग रही हैं। इसलिए हम उन्हें 8/10 मार्क्स देंगे।
Read More:गर्मियों में दिखना है स्टाइलिश तो प्रियंका चोपड़ा से लें ये फैशन टिप्स
Dolce and Gabbana की ड्रेस में नताशा पूनावाला
फैशनीस्टा की लिस्ट में नताशा पूनावाला कोई नया नाम नहीं है। कई बार नताशा अपने स्टाइलिश लुक से लोगों को अपनी ओर अट्रैक्ट कर चुकी हैं। इस बार भी नताशा अपनी च्वाइज से सभी का दिल जीत लिया है Dolce and Gabbana की ग्राफिकल डिजाइन वाली इस ड्रेस में नाताशा बेहद हॉट लग रही हैं। इस लिए हम उन्हें 7.5/10 मार्क्स देंगे।
Sabyasachi की डिजाइन की हुई साड़ी में कंगना रनौट
कंगना ने Sabyasachi की डिजाइन की हुई यह साड़ी कांस फिल्म फेस्टिवल 2018 के रेड कार्पेट पर पहनी है। उनके इस लुक को देख कर कोई भी कहेगा कि ब्लैक कलर शिमरी साड़ी में वह बेहद हॉट लग रही हैं। वैसे उनका हेयरस्टाइल भी उन पर काफी जच रहा है और उनके लुक को इंहैंस कर रहा है। कंगना के इस लुक को हम 10/10 मार्क्स देते हैं।
Manish Malhotra के आउटफिट में माधुरी का ग्लैमरस लुक
उम्र तो बस संख्याओं का खेल है। यह आपने कहते हुए तो कईयों को सुना होगा मगर माधुरी दिक्षित के मामले में यह बात सच भी साबित होती है। माधुरी की उम्र जैसे जैसे बढ़ रही है वह और भी स्टाइलिश और खूबसूरत होती जा रही हैं। खासतौर पर Manish Malhotra के डिजाइन किए हुए इस आउटफिट में अगर उन्हें कोई देख ले तो शायद उन पर फिदा ही हो जाए। माधुरी के इस लुक के लिए हम उन्हें 6/10 मार्क्स देंगे।
Tarun Tahiliani के डिजाइनर पीस में गौरी खान
सोनम कपूर की शादी में बॉलीवुड का लगभग हर सदस्य ही शामिल हुआ था । गौरी खान भी शाहरुख खान के साथ फंक्शन अटेंड करने पहुंची। इस फंक्शन के लिए उन्होंने Tarun Tahiliani का डिजाइन किया हुआ आउटफिट चुना और उनके इस आउटस्टैंडिंग शिमरी आउटफिट के लिए हम उन्हें 8/10 मार्क्स देंगे।
Image Credit: Herzindagi
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों