इस वीक स्टाइलिश और हॉट अवतार में दिखीं बॉलीवुड क्वीन्स

यह हफ्ता बॉलीवुड बालों के शिमर, गोल्ड और ग्लैमरस लुक से भरा रहा। जहां कुछ एक्ट्रेस हॉट वेस्टर्न लुक में दिखाई दीं तो वहीं कुछ ने स्टाइलिश एथनिक आउटफिट्स में फैशन मोमेंट्स क्रिएट किए।   

weekly fashion review bollywood celebrities ()

बात फैशन की हो रही हो और बॉलीवुड एक्ट्रेसेस का नाम न आए ऐसा तो हो ही नहीं सकता। भारत में तो फैशन के इन और आउट होने का फैसला ही बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के स्टाइल को ध्यान में रख कर किया जाता है। मगर फैशनेबल दिखने की होड़ में कई बार बॉलीवुड की हसीनाओं से भी गलती हो जाती है। फिर चाहे बात प्रियंका चोपड़ा की हो या फिर इंडस्ट्री में चुनिंदा वक्त बिताने वाली क्यारा अडवानी की। अगर इस हफ्ते के बेस्ट टू वर्स्ट ग्राफ को देखा जाए तो बॉलीवुड की कई लीडिंग एक्ट्रेस नए ट्रेंड और स्टाइल के साथ फैशन मोमेंट क्रिएट करने में कामयाब रही हैं तो कई एकट्रेसेस का लुक फैशन डिजास्टर बन गया है। आइए जानते हैं कि इस हफ्ते किस एक्ट्रेस के फैशनेबल लुक को कितने मार्क्स मिलते हैं।

weekly fashion review bollywood celebrities ()

जारा और मैडिसन के आउटफिट्स में परिणीति चोपड़ा

बॉलीवुड में बबली एक्ट्रेस की इमेज रखने वाली परिणीति चोपड़ा अच्छी एक्ट्रेस के साथ ही एक फैशनीस्ता भी हैं। उनके स्टाइल्स और आउटफिट्स को हमेशा से कॉपी किया जाता रहा है। फिर चाहे उनका एथनिक लुक हो या फिर वैस्टर्न। खासतौर पर वैस्टर्न लुक की बात करें तो परिणीति हमेशा उस स्टाइल को सपोर्ट करती हैं, जो आम लड़कियां भी इजली कैरी कर सकें। इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया और मेडिसन ब्रांड की लेदर स्कर्ट और जारा की स्ट्रिप्ड शर्ट में एक नए फैशन मोमेंट को क्रिएट किया।

मार्क्स: परिणीति के इस स्टाइल को हम 8/10 नंबर देते हैं।

weekly fashion review bollywood celebrities ()

अबु जैन और संदीप खोसला की डिजाइनर ड्रेस में काजल अग्रवाल

बात जब एक्ट्रेस काजल अग्रवाल की होती है तो एथनिक आउटफिट में पोज देती हुई एक सुंदर से लड़की की शक्ल जहन में आती है। मगर काजल एथनिक लुक में जितनी खूबसूरत दिखती हैं उतनी ही वैस्टर्न लुक में हॉट। खासतौर पर अबु जैन और संदीप खोसला जैसे फैशन डिजाइनर्स की बात की जाए तो इनका डिजाइन किए ड्रेस में तो कोई भी हॉट लगेगा। काजल ने भी इस लेबल की ब्लैक और मैटेलिक ड्रेस एक ईवेंट के लिए चुनी मगर सच तो यह है कि ड्रेस में लगे एडीशनल रफल्स काफी ड्रामैटिक लग रहे हैं।

मार्क्स : बेस्ट टू वर्स्ट सीरीज में हम काजाल के इस लुक को केवल 5/10 नंबर ही देते हैं।

weekly fashion review bollywood celebrities ()

पापा डोंट प्रीच के आउटफिट में कियारा अडवाणी

कियारा की फिल्म्स भले ही बॉक्स ऑफिस में ज्यादा कमाल न दिखा पाती हों मगर रैम्प पर कियारा के जलवे लगभग हर फैशन शो में बिखरते दिखते हैं। देश की यंग ब्रिगेड के लिए कियारा एक आदर्श हैं। उन्हें शायाद ही कभी किसी खराब लुक में देखा गया होगा। कियारा को अच्छे फैशन सेंस के साथ ही नए स्टाइल्स को ट्राय करने का भी शौक है । मगर हर बार खूबसूरत दिखने वाली कियारा ‘पापा डोंट प्रीच’ लेवल के इस आउटफिट में ज्यादा ट्रेंडी नहीं लग रहीं।

मार्क्स: कियारा के इस लुक के लिए उन्हें हम देते हैं 7/10 नंबर

weekly fashion review bollywood celebrities ()

मलाइका का जम्पसूट

कहते उम्र के साथ लोग बूढ़े होते जाते हैं मगर मलाइका अरोड़ा के साथ ऐसा नहीं है मलाइका उम्र के बढ़ने के साथ साथ यंग होती जा रही हैं। मजेदार बात तो यह है कि एथनिक वियर हो या फिर वेस्टर्न आउटफिट मलाइका पर सभी कुछ अच्छा लगता है। रैम्प वॉक हो या फिर रियालिटी शो मलाइका हर ओकेजन पर कुछ ऐसा पहनती हैं कि वो स्टाइल स्टेटमेंट बन जाता है। फिलहाल इस पिक्चर में उन्होंने डिजाइनर अमित अग्रवाल का डिजाइन किया हुआ रस्ट कलर का जम्पसूट पहना है, जो उनको बेहद हॉट लुक दे रहा है।

मार्क्स: इस वैस्टर्न पीस के लिए मलाइका को हम देते हैं 9/10 नंबर

weekly fashion review bollywood celebrities ()

मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए ड्रेस में प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा और मनीष मल्होत्रा दोनों ही अपनी अपनी फेल्ड में दिग्गज हैं। जहां प्रियंका का नाम बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में सुमार है वहीं मनीष मल्होत्रा इंडस्ट्री के टॉप डिजाइनर हैं। शायद ही कोई एक्ट्रेस होगी जिसने मनीष का स्टाइल न ट्राय किया हो। मगर प्रियंका का यह हैवी एंब्रॉयड्री आउटफिट बहुत ही ट्रेंडी लग रहा है। इस ड्रेस की बेस्ट बात यह है कि यह सेमी एथनिक है। ड्रेस के साथ ही प्रियंका का मेकअप भी काफी सटल है।

मार्क्स: प्रियंका इस आउटस्टैंडिंग लुक के लिए हम उनहें 10/10 नंबर देंगे।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP