साल 2022 में देखने को मिलेंगे ये वेडिंग ज्वेलरी ट्रेंड्स, सब्यासाची ने लॉन्च किया नया ज्वेलरी क्लेक्शन

अगर आप भी कुछ लेटेस्ट ज्वेलरी डिजाइन्स की तलाश में हैं तो चलिए एक नजर डालते हैं सब्यासाची के नए ज्वेलरी क्लेक्शन पर।

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2022-03-11, 17:28 IST
jewellery trends

शादी हर किसी की जिंदगी का अहम पल होता है। ऐसे में हर दुल्हन की चाहत होती है कि वह अपनी शादी के दिन सबसे सुंदर दिखे। दुल्हन के आउटफिट से लेकर फुटयवियर और ज्वेलरी तक हर एक चीज परफेक्ट और यूनिक होनी चाहिए।

बात चाहे कपड़ों की हो या फिर ज्वेलरी की यह कहना गलत नहीं होगा कि सब्यासाची का लेवल कोई टच नहीं कर सकता है। यही कारण है कि बॉलीवुड के ज्यादातर सेलेब्स अक्सर सब्यासाची द्वारा डिजाइन किए गए आउटफिट और ज्वेलरी पहने नजर आते हैं। आज हम आपको 2022 के वेडिंग ज्वेलरी ट्रेंड के बारे में बताएंगे और आपकोसब्यसाची के स्टोर से सीधे 2022 के वेडिंग ज्वैलरी ट्रेंड के बारे में जानकारी देंगे। इसलिए आखिर तक इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें।

सब्यसाची ही क्यों चुनें?

स्टाइल स्टेटमेंट बनाने के लिए ज्वेलरी मेन रोल प्ले करती है। ज्वेलरी ब्राइडल लुक में न केवल चार-चांद लगाती है, बल्कि दुल्हन को रॉयल लुक भी देती है। सबसे अलग दिखने के लिए आप सब्यासाची के कुछ बेहतरीन ज्वेलरी कलेक्शन को अपना सकती हैं।

आप सब्यसाची ज्वेलरी के इंस्टाग्राम हैंडल पर आप 2022 का हेरिटेज वेडिंग ज्वेलरी कलेक्शन देख सकते हैं। सब्यासाची के इन नए ज्लवेरी कलेक्शन में आपको डायमंड और एमराल्ड से लेकर पर्ल्स और रूबी तक हर तरह की ज्वेलरी देखने को मिलेगी। अगर आप ज्वेलरी में कुछ नया और यूनिक ट्राई करना चाहती हैं तो सब्यासाची का यह कलेक्शन आपके लिए बेस्ट हो सकता है। चलिए एक नजर डालते हैं 2022 के वेडिंग ज्वेलरी कलेक्शन पर।

2022 के वेडिंग ज्वेलरी ट्रेंड्स

2022 में वेडिंग ज्वेलरी ट्रेंड में थोड़ा-बहुत बदलवा आएगा। अगर आप सब्यासाची के नए हेरिटेज ज्वेलरी कलेक्शन पर नजर डालेंगे तो बदलता हुआ ज्वेलरी ट्रेंड नजर आएगा। क्या आप भी अपनी शादी के दिन बेस्ट ब्राइडल ज्वेलरी वियर करना चाहती हैं? तो आपके लिए ये ज्वेलरी डिजाइन्स बेस्ट हो सकते हैं।

पंचलाडा लेयर्ड नेकलेस

layered jewellery

यह एमराल्ड, रूबी, अनकट डायमंड और पर्ल से बना पंचालाडा लेयर्ड नेकलेस जितना देखने में सुंदर है, उतना ही यह किसी भी दुल्हन के ब्राइडल लुक में चार चांद लगाने के लिए काफी है। लेयर्ड नेकलेस आपके पूरे ब्राइडल लुक को बदल देगा। साथ ही अगर आप रॉयल लुक पाना चाहती हैं तो यह नेकलेस आपके लिए एकदम बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

एलिगेंट गोल्ड एंड डायमंड चोकर

सब्यासाची का यह गोल्ड एंड डायमंड चोकर 22k गोल्ड में मोल्डेड है। अगर आप अपनी शादी के दिन मिनिमल लुक चाहती हैं तो यह चोकर आपके लिए एकदम बेस्ट ऑप्शन होगा। इसके साथ ही अगर आप रॉयल लुक चाहती हैं तो आप इस चोकर के साथ मल्टी लेयर नेकपीस पहन सकती हैं।

क्लासिक गोल्डन नेकपीस

अगर आपको गोल्ड पसंद है तो आपके लिए सब्यासाची का यह क्लासिक गोल्डन नेकपीस एकदम बेस्ट ऑप्शन होगा। इस क्लासिक गोल्डन नेकपीस में एमराल्ड्स, पर्ल और डायमंड लगे हुए हैं। सब्यासाची का क्लासिक गोल्डन नेकपीस बेहद ही सुदंर है। इसे आप साड़ी या बनारसी सूट के साथ पहन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:जल्द होने वाली है शादी तो इन 5 ब्राइडल ज्वैलरी डिजाइन्स से लें इंस्पिरेशन

स्टडेड चोकर

studded choker

सब्यसाची का यह हेरिटेज ज्वेलरी पीस आपके खास दिन पर आपके ब्राइडल लुक में रॉयल टच जोड़ेगा। इस ज्लेवरी में नीलम के पीले, फिरोज और गुलाबी रंग को एड किया गया है। इसके अलावा नेकपीस में मोती और पन्ना भी है, जो इस ज्वेलरी को और भी खूबसूरत बनाती है।

इसे भी पढ़ें:वेडिंग फक्शन के लिए सब्यासाची के इन 5 बेहतरीन ज्वैलरी डिजाइन्स से लीजिए इंस्पिरेशन

हैवी चोकर

heavy choker jewellery

अगर आपको चोकर पहनना पसंद है तो सब्यासाची का यह हैवी चोकर आपको बेहद पसंद आएगा। इस चोकर में रोज़-कट डायमंड,अनकट डायमंड और एमराल्ड्स जड़े हुए हैं। डिफरेंट टाइप की ज्वेलरी का यह कलेक्शन दुल्हन के ब्राइडल लुक को और भी खूबसूरत बना देगा। आप चाहें तो इस हैवी चोकर को साड़ी के साथ भी पहन सकती हैं। यह 2022 के सबसे अच्छे ज्वेलरी ट्रेंड में से एक है।

ट्रेंडी ज्वेलरी के लिए बेस्ट मार्केट

हर बार यह मुमकिन नहीं होता कि आप सब्यासाची की ही ज्वेलरी खरीद पाएं। लेकिन निराश न हो, दिल्ली में ऐसी कई मार्केट हैं जहां पर आपको सब्यासाची द्वारा डिजाइन की गई ज्वेलरी मिल जाएंगी। अगर आप भी कम दाम में सब्यासाची की ज्वेलरी खरीदना चाहती हैं तो इसके लिए आपको लाजपत नगर मार्केट, पुरानी दिल्ली, सरोजनी मार्केट जाना चाहिए। ये कुछ ऐसी मार्केट हैं जहां पर आपको ट्रेंडी ज्वेलरी मिल जाएंगी।

आपको हमारा आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Sabyasachi Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP