प्रिंटेड स्कर्ट को अलग-अलग तरीकों से स्टाइल करने के लिए यहां से लें आइडियाज

अगर आप गर्मियों में प्रिंटेड स्कर्ट पहन रही हैं तो उसे कुछ इस तरह से स्टाइल कर सकती हैं।

printed skirt styling tips

गर्मी के मौसम में हर उम्र की महिलाएं स्कर्ट पहनना पसंद करती है। वह अपनी उम्र, स्टाइल, ओकेजन व पसंद-नापसंद के अनुसार स्कर्ट को सलेक्ट करती हैं। मसलन, ऑफिस में महिलाओं के लिए पेंसिल स्कर्ट को पहनना एक अच्छा ऑप्शन माना जाता है। ठीक इसी तरह, अगर आप केजुअल्स या आउटिंग के लिए स्कर्ट पहनना चाहती हैं तो ऐसे में प्रिंटेड स्कर्ट को पहना जा सकता है। आप शॉर्ट स्कर्ट से लेकर फुल लेंथ स्कर्ट तक में डिफरेंट प्रिंट्स को बेहद आसानी से कैरी कर सकती हैं और एक रिफ्रेशिंग लुक पा सकती हैं।

वैसे अगर बात प्रिंट्स की हो तो समर के लिए फ्लोरल से लेकर प्लेड व स्ट्राइप्स आदि प्रिंट्स को आप सलेक्ट कर सकती हैं। इतना ही नहीं, इनकी स्टाइलिंग को लेकर भी आप काफी हद तक एक्सपेरिमेंटल हो सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपका प्रिंटेड स्कर्ट को स्टाइल करने के कुछ अलग-अलग आइडियाज आपके साथ शेयर कर रहे हैं-

टॉप के साथ करें स्टाइल

printed skirt

अगर आपने प्रिंटेड स्कर्ट को आउटिंग के दौरान या फिर डे टाइम में किसी गेट टू गेदर में पहनने का मन बनाया है, तो ऐसे में उसे टॉप के साथ स्टाइल किया जा सकता है। प्रिंटेड स्कर्ट के साथ टॉप पहनते समय आप डिफरेंट स्टाइल को सलेक्ट कर सकती हैं। मसलन, ऑफ शोल्डर से लेकर वन शोल्डर या फिर रफल्स टॉप को आप पहन सकती हैं। डिफरेंट कट्स, स्लिट व पैटर्न आपके लुक को खास बनाने में मदद करेंगे।

इसे भी पढ़ें-स्कर्ट को किस तरह करें स्टाइल

जैकेट से करें लेयरिंग

skirt designs

डे टाइम में आउटिंग के लिए यह लुक बेस्ट माना जाता है। इसके लिए आप प्लेन टैंक टॉप या प्लेन टॉप के साथ शॉर्ट प्रिंटेड स्कर्ट को स्टाइल करें। वहीं अपने लुक को एक स्टाइलिश टच देने के लिए आप डेनिम जैकेट को भी अवश्य पेयर करें। इस लुक में आप हैट से लेकर सनग्लासेस तक को अपने स्टाइल का हिस्सा बना सकती हैं।

पहनें प्रिंटेड टी-शर्ट

designing skirts

प्रिंट ऑन प्रिंट एक ऐसा स्टाइल है, जो कभी भी ट्रेन्ड से आउट नहीं होता। डिफरेंट प्रिंट्स एक साथ मिलकर आपके लुक को स्टाइलिश बनाते हैं। यूं तो प्रिंटेड स्कर्ट के साथ प्लेन टी-शर्ट या टैंक टॉप भी काफी अच्छा लगता है। लेकिन अगर आप अपने लुक में एक एक्स फैक्टर एड करना चाहते हैं तो ऐसे में आप प्रिंटेड टी-शर्ट को अपने लुक का हिस्सा बनाएं। शॉर्ट प्रिंटेड स्कर्ट के साथ प्रिंटेड टी-शर्ट को पेयर किया जा सकता है। इस लुक में आप ब्रेसलेट की स्टैकिंग करके अपने लुक को और भी खास बना सकती हैं।

क्रिएट करें मोनोक्रोम लुक

skirt pairing

अगर आप प्रिंटेड स्कर्ट को एक बेहद ही एलीगेंट व फेमिनिन तरीके से कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में मोनोक्रोम लुक कैरी करना अच्छा विचार हो सकता है। इसके लिए आप प्रिंटेड पेंसिल स्कर्ट से मैचिंग टॉप या अपर वियर को स्टाइल करें। यह लुक उन महिलाओं पर काफी अच्छा लगता है, जो थोड़ी स्लिम है, क्योंकि इसमें उनकी बॉडी काफी स्टाइलिश लगती है।

इसे भी पढ़ें-पार्टी में शॉर्ट स्कर्ट पहनने के लिए स्टाइलिंग आईडियाज

शर्ट को करें पेयर

स्कर्ट के साथ शर्ट लुक भी काफी अच्छा लगता है और यह पिछले कुछ समय से काफी पसंद भी किया जा रहा है। अगर आप टी-लेंथ या फिर फुल लेंथ स्कर्ट को पहन रही हैं तो उसके साथ शर्ट को स्टाइल कर सकती हैं। यूं तो शर्ट के कलर की मदद से आप कॉन्ट्रास्टिंग लुक क्रिएट कर सकती हैं। लेकिन व्हाइट, ब्लैक या डेनिम शर्ट लगभग सभी प्रिंट्स के साथ जंचती हैं।

तो अब आप प्रिंटेड स्कर्ट को किस तरह स्टाइल करना पसंद करेंगी? यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में अवश्य बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit- Instagram, freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP