इन वार्डरोब मिसटेक्स की वजह से लग सकती है आपकी हाइट कम, बचें जरा इनसे

आपकी स्टाइलिंग का तरीका आपके पूरे लुक को बदल सकता है। कई बार हम सभी ऐसी वार्डरोब मिसटेक्स करते हैं, जिससे हाइट कम लग सकती है। जानिए इस लेख में।
wardrobe mistakes

हम सभी खुद को ऐसे स्टाइल करना चाहती हैं कि हमारा लुक एकदम परफेक्ट लगे। लेकिन इसके लिए सही आउटफिट को चुनना और उसे स्टाइल करना जरूरी है। लेकि क्या आपको कभी ऐसा लगा है कि आपका आउटफिट तो क्यूट है, लेकिन फिर भी आप थोड़े छोटे लग रही हो। ऐसा हम सभी के साथ कभी ना कभी हुआ ही है। ज़रूरी नहीं है कि आपकी हाइट की वजह से आप छोटे नजर आ रहे हो, बल्कि कई बार कपड़े ही हमारी बॉडी प्रपोर्शन को थोड़ा गड़बड़ दिखा सकते हैं। कभी-कभी कुछ स्टाइल्स, कट्स या कपड़ों के कॉम्बिनेशन अनजाने में आपको आपकी असली हाइट से भी छोटा दिखा सकते हैं।

यही वजह है कि आपको छोटी-छोटी वार्डरोब मिसटेक्स से बचने की सलाह दी जाती है। पैंट की गलत लेंथ से लेकर ओवरसाइज़ लेयर्स तक, गलतियां आपका पूरा लुक बिगाड़ सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही वार्डरोब मिसटेक्स के बारे में बता रहे हैं, जो आपकी हाइट को छोटा दिखा सकती हैं-

how to look taller with clothes

हॉरिजॉन्टल स्ट्राइप्स (Horizontal Stripes)

अगर आप अपनी हाइट को छोटा नहीं दिखाना चाहती हैं तो ऐसे में आपको हॉरिजॉन्टल स्ट्राइप्स वाले आउटफिट को अपने वार्डरोब में जगह देने से बचना चाहिए। दरअसल, हॉरिजॉन्टल स्ट्राइप्स आपके शरीर को चौड़ा और छोटा दिखा सकती हैं। कोशिश करें कि आप हॉरिजॉन्टल स्ट्राइप्स की जगह वर्टिकल स्ट्राइप्स को पहनें। वे नज़र को ऊपर और नीचे खींचती हैं, जिससे लंबाई का भ्रम होता है। ऐसे में आप लंबी नजर आती हैं।

लो-वेस्ट बॉटम्स के साथ लॉन्ग टॉप (Long Tops with Low-Waisted Bottoms)

अक्सर हम सभी अपने वार्डरोब में लो-वेस्ट बॉटम्स और लॉन्ग टॉप को जरूर जगह देते हैं। लेकिन अगर आप लो-वेस्ट बॉटम्स के साथ लॉन्ग टॉप को स्टाइल करती हैं, तो इससे आपकी हाइट कम नजर आती है। दरअसल, यह कॉम्बो आपकी नेचुरल वेस्टलाइन को कम करता है, जिससे आपके पैर छोटे नजर आते हैं। कोशिश करें कि आप खुद को स्टाइल करते हुए टॉप को अंदर टक इन करें। आप इसे हाई-वेस्ट जींस, ट्राउज़र या स्कर्ट के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

styling tips for short women

पूरे आउटफिट में बिग प्रिंट पहनना (Big Prints )

बिग प्रिंट यूं तो आपको स्टाइलिश दिखाते हैं, लेकिन अगर आपकी हाइट पहले से ही कम है तो ऐसे में बिग प्रिंट को स्टाइल करना अच्छा आइडिया नहीं है। दरअसल, बड़े प्रिंट आपको तुलनात्मक रूप से छोटा दिखा सकते हैं। कोशिश करें कि आप डेलीकेट और स्मॉल प्रिंट्स को अपने वार्डरोब में जगह दें। अगर आपको बोल्ड पैटर्न पसंद हैं, तो उन्हें एक ही पीस मसलन, टॉप या स्कर्ट में पहनें और अपने बाकी आउटफिट को सिंपल रखें।

हाई कॉलर को वार्डरोब में जगह देना (High collar top)

टर्टलनेक या टाइट हाई कॉलर को आपको अपने वार्डरोब में जगह देने से बचना चाहिए। लेकिन इस तरह के टॉप आपकी गर्दन को छिपा देते हैं, जिससे आप अधिक कॉम्पैक्ट नजर आती हैं। कोशिश करें कि आप हाई नेक की जगह वी-नेक, स्कूप नेक या यहां तक कि स्क्वायर नेकलाइन ट्राई करें। ये ओपन लुक देते हैं और आपके ऊपरी शरीर को लंबा दिखाते हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP