दुल्हनों के लिए खास हैं वेलवेट पोटली बैग के ये लेटेस्ट डिजाइंस

ब्राइडल लुक को आकर्षक बनाने के लिए आजकल कई तरह की एक्सेसरीज आ गई हैं, जिसमें से पोटली बैग को काफी पसंद किया जा रहा है।

potli bag for bride to be in hindi

अपनी शादी का दिन हम सभी के लिए बेहद खास होता है और इस दिन के लिए हम और आप अपने लुक को परफेक्ट बनाने के लिए न जाने कितने ही तरह के बदलाव करते रहते हैं। बात अगर ब्राइडल लुक की करे तो उसे कंप्लीट करने के लिए आजकल तरह-तरह की एक्सेसरीज आपको मार्केट में नजर आ जाएगी। बता दें कि आजकल वेलवेट के पोटली बैग्स को काफी पसंद किया जा रहा है। इसके कई तरह के डिजाइन आपको ऑनलाइन तथा ऑफलाइन मार्केट में नजर आ जाएंगे।

अगर आप भी अपने ब्राइडल लुक को कंप्लीट करने के लिए पोटली बैग को स्टाइल करना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको दिखाने वाले हैं वेलवेट पोटली बैग्स के कुछ ऐसे लेटेस्ट डिजाइंस, जिन्हें आप भी कर सकती हैं ट्राई।

मिरर वर्क पोटली बैग

mirror work potli bag

इस तरीके का पोटली बैग देखने में बेहद यूनीक नजर आता है। बता दें कि इसमें केवल हैंडल में मिरर वर्क का काम किया गया है। अगर आपकी ऑउटफिट में मिरर वर्क का काम हो रखा है तो आप इस तरीके का पोटली बैग चुनें। इस तरीके का पोटली बैग आपको करीब 2000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। (ऐसे करें ब्राइडल दुपट्टे को रियूज)

HZ Tip : ऐसा पोटली बैग आप हल्दी सेरेमनी में कैरी करें। वहीं अगर आप इसे हल्दी के लिए कैरी कर रही हैं तो आप पीले रंग को चुनें।

इसे भी पढ़ें :क्लच के ये डिजाइंस आपके ब्राइडल लुक में जान डाल देंगे

पर्ल डिजाइन पोटली बैग

pearl work potli bag

अगर आपकी शादी दिन के समय में है तो पर्ल डिजाइन वाला पोटली बैग आपके लुक को अप-टू-डेट करने में मदद करेगा। इस तरीके का पोटली बैग आपको करीब 2000 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक में मिल जाएगा। (ब्राइडल दुपट्टा चुनते समय रखें इन बातों का ख्याल)

HZ Tip : ऐसा पोटली बैग आप पेस्टल कलर के ऑउटफिट के साथ कैरी करें। साथ ही ऐसा पोटली बैग आप जरकन ऑउटफिट के साथ भी कैरी कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :इस तरह के पोटली बैग को करें अपने ऑउटफिट के साथ स्टाइल, दिखेंगी बेहद खूबसूरत

बीड्स लेयर पोटली बैग

multi layer potli bag

आजकल मल्टी-लेयर डिजाइंस काफी चलन में नजर आ रहा है। अगर आपके ब्राइडल ऑउटफिट में गोल्डन वर्क है तो ऐसा पोटली बैग आपके लिए परफेक्ट रहेगा। बता दें कि ऐसा डिजाइन आपको करीब 2000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।

HZ Tip : अगर आपकी ऑउटफिट में थ्रेड वर्क किया गया है तो आप ऐसे डिजाइन का पोटली बैग चुन सकती हैं।

इसी के साथ अगर आपको हमारे दिखाए गए ये ब्राइड के लिए वेलवेट पोटली बैग्स के ये डिजाइंस पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर हम तक अपनी राय जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Courtesy : kalkifashion,swtantra,pinterest,vibecity

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP