लहंगा हो या फिर सलवार सूट, इन दोनों ही आउटफिट को ग्रेसफुल बनाने के लिए महिलाएं दुपट्टा कैरी करती हैं। यहां तक की अब तो साड़ी के ऊपर भी दुपट्टा कैरी करने का फैशन आ गया है। दरअसल, दुपट्टा किसी भी आउटफिट में वॉल्यूम क्रिएट करता है और एक तरह से हाइलाइटर का काम करता है। इसलिए बाजार में आपको दुपट्टे कई किस्म के मिल जाएंगे। अब तो सिंपल से आउटफिट के साथ डिजाइनर दुपट्टे पहनने का ट्रेंड है।
आपको बता दें कि मौसम का ध्यान रखते हुए बाजार में आपको अलग-अलग फैब्रिक के दुपट्टे भी मिल जाएंगे। जैसे गर्मियों के मौसम में कॉटन के दुपट्टे बेस्ट होते हैं, उसी तरह सर्दियों के मौसम में बाजार में आपको वेलवेट फैब्रिक के ढेरों डिजाइनर दुपट्टे मिल जाएंगे। बेस्ट बात तो यह है कि वेलवेट के दुपट्टे आपके आउटफिट को नया अंदाज देते हैं और आपको सर्दी से भी बचाते हैं।
इसलिए अगर आपको किसी विंटर वेडिंग का हिस्सा बनना है तो आपको वेलवेट फैब्रिक से बने दुपट्टों को कैरी करना चाहिए। आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे वेलवेट के दुपट्टों को कैरी कर सकती हैं और उनमें स्टाइलिश नजर आ सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: सिल्क के लहंगे के साथ दुपट्टा ड्रेप करने के 3 तरीके जानें
अनारकली सूट के साथ ऐसे कैरी करें वेलवेट का दुपट्टा-
आजकल हैवी डिजाइनर अनारकली सूट आपको बाजार में खूब मिल जाएंगे। इन्हीं में आपको सिंपल सलवार सूट और शरारा सूट भी मिल जाएंगे। आप इन सभी के साथ वेलवेट दुपट्टा कैरी कर सकती हैं। चलिए हम आपको वेलवेट के दुपट्टे को सलवार सूट के साथ कैरी करने के कुछ टिप्स बताते हैं-
- सबसे पहले तो आपको इस बात का ध्यान रखना है कि वेलवेट फैब्रिक से बने दुपट्टे को प्लेट्स बनाकर गले में नहीं डालना है, ऐसा करने पर उसका सारा ग्रेस खत्म हो जाता है।
- वेलवेट के दुपट्टे को आप ओपन फॉल स्टाइल में फ्रंट या बैक से शोल्डर पर कैरी कर सकती हैं। आप चाहें तो केवल एक शोल्डर पर ही दुपट्टे को कैरी कर सकती हैं।
साड़ी के साथ वेलवेट का दुपट्टा कैरी करने के टिप्स-
आजकल डिजाइनर साड़ी के साथ दुपट्टा कैरी करने का ट्रेंड चल रहा है। आपने कई सेलिब्रिटिज का दुपट्टा ऑन साड़ी लुक भी देखा होगा। वैसे तो साड़ी पर दुपट्टे को कई तरह से ड्रेप किया जा सकता है। मगर बात यदि वेलवेट के दुपट्टे की हो तो आपको बता दें कि सर्दियों के मौसम में आप डिजाइनर वेलवेट के दुपट्टे को शॉल की तरह साड़ी पर ड्रेप कर सकती हैं। चलिए हम आपको कुछ टिप्स बताते हैं-
- साड़ी पर वेलवेट का दुपट्टा कैरी कर रही हैं तो सबसे पहले इस बात का ध्यान रखें कि आपको साड़ी के कलर से मैच करता हुआ दुपट्टा ही कैरी करना चाहिए। ऐसे में दुपट्टा साड़ी का ही एक हिस्सा नजर आता है।
- अगर आपकी साड़ी पर हैवी वर्क किया गया हो तो आपको लाइट वर्क वाले वेलवेट के दुपट्टे को साड़ी के साथ क्लब करना चाहिए।
- ऐसा नहीं होना चाहिए कि आपकी साड़ी पर स्टोन वर्क है और वेलवेट के दुपट्टे पर एंब्रॉयडरी की गई हो। दुपट्टे का साड़ी के वर्क के साथ मैच करता हुआ होना जरूरी है।

लहंगे के साथ इस तरह ड्रेप करें वेलवेट का दुपट्टा-
लहंगे के साथ वेलवेट के दुपट्टे बेहद खूबसूरत नजर आते हैं। आजकल तो बाजार में आपको बहुत सारे वेलवेट के डिजाइनर लहंगे भी मिल जाएंगे, जिनके साथ आप आसानी से वेलवेट के दुपट्टों को क्लब कर सकती हैं। मगर यदि आप नॉन वेलवेट लहंगे के साथ ऐसे दुपट्टों को कैरी करना चाहती हैं तो इसके लिए इन आसान टिप्स को फॉलो करें-
- अगर आप लहंगे पर डबल दुपट्टा कैरी कर रही हैं तो हैवी दुपट्टे के तौर पर आप वेलवेट के दुपट्टे का चुनाव कर सकती हैं।
- वेलवेट के दुपट्टे को कभी भी सिर पर कैरी मत करें, ये हैवी होता है और इसे सिर पर फिक्स करना मुश्किल हो सकता है।
- वेलवेट के दुपट्टे को लहंगे के साथ ओपन फॉल स्टाइल में आप कैरी कर सकती हैं।
उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें साथ ही ऐसे और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों