प्यार का महीना शुरु हो चुका है। इस महीने में दिल और मौसम दोनों खुशनुमा हो जाते हैं। फरवरी महीना शुरु होते ही हमारी लाइफस्टाइल से लेकर ऑउटफिट सब कुछ बदलने लगता है। ऐसे में यह महीना हर किसी के लिए अपने आप में बेहद खास होता है। इसी महीने में वेलेंटाइन डे भी मनाया जाता है। साथ ही, इससे ठीक एक हफ्ते पहले वेलेंटाइन वीक की भी शुरुआत हो जाती है। ऐसे में इस पूरे वीक में आप ऑफिस में पहनने या अपने पार्टनर संग घूमने के लिए ड्रेसेस के कलर की थीम सलेक्ट कर सकती है और हर दिन कुछ न्यू लुक स्टाइल करके अपना लुक इम्प्रेसिव भी बना सकती हैं।
वेलेंटाइन वीक की शुरुआत रोज डे से होती है और फिर आखिर में वेलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया जाता है। ऐसे में आप इस लव वीक में हर दिन एक नए रंग की ड्रेस को कैरी करके खुद को ग्लैमरस टच दे सकती हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल में ऐसी ही कुछ डिफरेंट कलर की ड्रेसेस का कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जिनसे आप आइडिया ले सकती हैं। साथ ही, इस वेलेंटाइन वीक आप अपने इन आउटफिट्स से भी अपना पार्टनर को इंप्रेस कर सकती हैं।
वेलेंटाइन वीक के पहले दिन रोज डे के रूप में सेलिब्रेट होता है। ऐसे में आप तस्वीर में नजर आ रही गुलाब के जैसी लाल रंग की हाल्टर नेक शार्ट ड्रेस को स्टाइल कर सकती हैं। दूसरे दिन प्रपोज डे के लिए बेल स्लीव्स वाली सेमी वुलन बॉडीकॉन ड्रेस बेस्ट लुक देगी। इन दोनों ड्रेसेस में आपका लुक बेहद स्टाइलिश नजर आएगा। इनके साथ आप कोई भी फंकी इयररिंग से अपना लुक कंप्लीट कर सकती हैं।
वेलेंटाइन वीक के तीसरे दिन चॉकलेट डे मनाया जाता है। ऐसे में आप इस दिन ऑफिस में या अपने पार्टनर संग डेट नाइट पर येलो कलर की साटन क्रिस क्रॉस ड्रेस को स्टाइल कर सकती हैं। जबकि चौथे दिन टेडी डे पर आप व्हाइट कलर की बलून स्लीव्स लूज फिटिंग ड्रेस कैरी करें। इन दोनों ड्रेस में अपना एकदम स्मार्ट नजर आएंगी। इसके साथ आप सिल्वर स्टोन पेंडेंट नेकलेस और मैचिंग स्टड पहनें।
पांचवें दिन प्रॉमिस डे मनाया जाता है। इस दिन आप ब्लैक कलर की नूडल स्ट्रैप वाली सीक्विन वर्क ड्रेस पेयर करें। छटवें दिन हग डे ग्रीन साटन स्ट्रैपी ड्रेस आप पहन सकती हैं। इन दोनों ड्रेस के साथ कर्ली हेयर सिल्वर स्लीक ज्वेलरी आपके लुक को अट्रैक्टिव बना देगी।
इस वीक के सातवें दिन को किस डे के रूप में मनाया जाता है। इस दिन आप पर्पल रंग की कट आउट ड्रेस को कैरी कर सकती हैं। जबकि वेलेंटाइन के मौके और यानि आठवें दिन के लिए आप रेड या पिंक नहीं बल्कि ऑरेंज कलर की वन शोल्डर ड्रेस से अपना लुक गॉर्जियस बना सकती हैं। इन दोनों ड्रेस के संग स्ट्रेट हेयर पर्ल वर्क चेन और इयररिंग आपका लुक शानदार बना देंगे।
Valentine's Day 2025: प्यार के इस महीने में अपने पार्टनर के लिए करना है कुछ खास, तो HerZindagi पर जानें कम्पलीट Valentine's Day Week List, बेस्ट डेकोरेशन एंड प्रपोजल आइडियाज, गिफ्ट सजेशन और बहुत कुछ। रोमांस से भरपूर इस हफ्ते को कैसे सेलिब्रेट करें, इसकी पूरी जानकारी के लिए विजिट करें हमारा Valentine's Day पेज।
Image Credit: myntra/ADDYVERO/iki chic/DODO & MOA/Tokyo Talkies/Berrylush/20Dresses/FOREVER 21/StyleCast/SASSAFRAS/Chemistry/Sera
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।