herzindagi
off shoulder dress

Valentine Day 2025 : वेलेंटाइन डे पार्टी में आपके लुक का हर कोई हो जाएगा फैन जब स्टाइल करेंगी ये ऑफ शोल्डर ड्रेसेस

वेलेंटाइन डे के मौके पर अगर आप न्यू लुक चाहती हैं या भीड़ से अलग नजर आना चाहती हैं तो आप इस तरह की ड्रेस इस खास मौके पर स्टाइल कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-02-04, 15:17 IST

14 फरवरी को वेलेंटाइन डे मनाया जाएगा और इस खास मौके कई कपल पार्टी या डिनर डेट पर जाते हैं। वहीं इस खास मौके पर अगर आप न्यू लुक चाहती हैं साथ ही भी चाहती हैं कि हर कोई आपकी तारीफ करें तो आप ये ऑफ शोल्डर ड्रेसेस वियर कर सकती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ लेटेस्ट डिजाइंस वाले ऑफ शोल्डर ड्रेस दिखा रहे हैं जिसमें आपका लुक बेहद ही स्टाइलिश नजर आएगा। इस तरह की ड्रेस पार्टी या डिनर डेट पर जाने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है।

मिडी ड्रेस

off shoulder dress

ऑफ शोल्डर में आप इस तरह की मिडी ड्रेस का चुनाव कर सकती हैं। यह ड्रेस लॉन्ग में है साथ ही इस ड्रेस में कोल्ड-शोल्डर स्लीव्स में आती है। इस तरह की ड्रेस आप कई सारे कलर ऑप्शन में खरीद सकती है जो कि आपको 900 से 1,200 रुपये की कीमत में मिल सकती है। इस ड्रेस के साथ आप सिंपल ज्वेलरी या फिर पर्ल वर्क वाली ज्वेलरी भी वियर कर सकती हैं साथ ही, फुटवियर में आप फ्लैट्स पहन सकती हैं।

off shoulder dress (2)

ऑफ शोल्डर में आप ड्रेस डिनर डेट के दौरान आप वियर कर सकती हैं जो स्टाइलिश और न्यू लुक पाने के लिए बेस्ट है। वहीं इस तरह की ड्रेस भी आप कई सारे कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- Rose Day 2025: रोज डे पर चाहती हैं स्पेशल लुक तो स्टाइल करें ये फ्लोरल प्रिंट वाली मिडी ड्रेसेस

फ्लोरल प्रिंट ड्रेस

off shoulder dress (3)

अगर आप इस खास मौके पर न्यू लुक चाहती हैं या फिर कुछ न्यू ट्राई करना चाहती हैं तो आप इस तरह की ड्रेस भी वियर कर सकती हैं। इस ड्रेस फ्लोरल पैटर्न में है और इस तरह की ड्रेस में आपका लुक बेहद ही अलग और खूबसूरत नजर आएगा। यह ड्रेस आपको कई सारे कलर ऑप्शन के साथ 1,500 रुपये में मिल जाएंगी।

इस ड्रेस के साथ आप सिंपल झुमके साथ ही फुटवियर में स्टाइलिश फ्लैट्स पहन सकती हैं।

मैक्सी ड्रेस

off shoulder dress (4)

अगर आप भीड़ से अलग नजर आना चाहती हैं तो आप इस तरह की मैक्सी ड्रेस इस खास मौके वियर वियर कर सकती हैं । यह ड्रेस लॉन्ग में है और ब्यूटीफुल लुक पाने के लिए ये ड्रेस बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। इस तरह की ड्रेस आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन इन दोनो ही जगहों से 1,000 से 1,500 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।

इस ड्रेस के साथ आप हील्स साथ ही ज्वेलरी में आप नेकलेस और झुमके वियर कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- Valentine Day पर पार्टनर के साथ जा रही हैं डेट पर तो स्टाइल करें ये मैक्सी ड्रेसेस, दिखेंगी खूबसूरत

Valentine's Day 2025: प्यार के इस महीने में अपने पार्टनर के लिए करना है कुछ खास, तो HerZindagi पर जानें कम्पलीट Valentine's Day Week List, बेस्ट डेकोरेशन एंड प्रपोजल आइडियाज, गिफ्ट सजेशन और बहुत कुछ। रोमांस से भरपूर इस हफ्ते को कैसे सेलिब्रेट करें, इसकी पूरी जानकारी के लिए विजिट करें हमारा Valentine's Day पेज।

Image credit-myntra 

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।