
साड़ी कितनी भी महंगी हो, जब तक उसका ब्लाउज डिजाइन अच्छा नहीं होता है तब तक अच्छा साड़ी लुक नहीं मिलता है। ऐसे में ब्लाउज डिजाइन पर फोकस करना अब महत्वपूर्ण हो चुका है। ऐसे में बहुत सी महिलाएं है, जिन्हें अलग-अलग तरह के ब्लाउज नेकलाइंस को ट्राई करने में असहज महसूस होता है। मगर कुछ ट्रेडिशनल नेकलाइंस जैसे वी-नेक, राउंड नेक, चौकोर शेप और यू शेप, में आप सहज भी महसूस करेंगी और दिखने में स्टाइिलश भी लगेंगे। आज हम वी-नेकलाइन वाले ब्लाउज के कुछ डिजाइंस दिखाएंगे, इन्हें आप साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं और बहुत ही अच्छा ग्लैमरस लुक भी पा सकती हैं।
वी-नेकलाइन में आपको बहुत सारे शेप और वेराइटी मिल जाएंगी। इसमें आप शैलो से डीप, नैरो से ब्रॉड और सॉफ्ट से शार्प शेप बनवा सकती हैं। अगर आप ब्लाउज में वी-नेकलाइन बनवा रही हैं, तो आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
View this post on Instagram
यह डीप वी-नेक का बोल्ड वर्जन है, जो पार्टी और इवेंट्स में आपको ग्लैमरस लुक देता है। इस तरह के ब्लाजउ साड़ी के साथ पहनने पर परफेक्ट ड्रामेटिक इफेक्ट देते हैं। आप इस तरह के ब्लाउज के साथ अगर फ्लोई फैब्रिक वाली साड़ी पहनती हैं, तो और भी अच्छा लुक मिलता है। आप इसे स्टाइल करने के लिए हैवी चोकर सेट पहन सकती हैं।
View this post on Instagram
साड़ी के ब्लाउज में वी-नेकलाइन को बोटनेक के साथ मिक्स किया जा सकता है, जिससे एक ट्रेडिशनल और मॉडर्न लुक मिलता है। यह स्लिम और लंबी गर्दन वाली महिलाओं पर बेहद खूबसूरत लगता है। इस तरह के ब्लाउज डिजाइन के साथ आप साड़ी के पल्लू को काउल स्टाइल में कैरी कर सकती हैं। हां, अगर आप किसी भी प्रकार के नेकलेस को अवॉइड कर सकती हैं, तो बेहतर होगा।
View this post on Instagram
क्लासिक और स्लीक लुक के लिए इस तरह की डीप-वी नेकलाइन वाले ब्लाउज डिजाइन परफेक्ट हैं। यह ब्लाउज ऑफिस पार्टी या फैमिली फंक्शन में भी पहने जा सकते हैं। इसके साथ आप लाइटवेट चोकर सेट या फिर मल्टिपल लड़ वाली माला पहन सकती हैं।
View this post on Instagram
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Source- Store no.6/instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।