Urfi Javed Fashion : उर्फी जावेद के ये साड़ी कलेक्शन को जरूर करें रिक्रिएट आप की स्टाइल में लग जाएंगे चार चांद

अगर आप एक्ट्रेस उर्फी जावेद की फैन हैं तो आपको उनके  यह साड़ी लुक्स रिक्रिएट चाहिए।

latest saree collection

उर्फी जावेद को कौन नही जानता है। उन्होंने अपने दम पर टीवी इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है। लोग उर्फी को उनके बोल्‍ड लुक और ग्‍लैमरस अंदाज के लिए जानते हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2016 में आए टीवी सीरियल बड़े भैया की दुल्हनिया से की थी। जिसके बाद उन्होंने कई टीवी शो में काम किया। वैसे तो उर्फी हर तरह के आउटफिट में नजर आती हैं, लेकिन उनके साड़ी का कलेक्‍शन बेहतरीन है। ऐसे में अगर आप भी उर्फी को पसंद करती हैं और उनकी तरह दिखने की चाहत रखती हैं तो आप उनके अलग-अलग साड़ी लुक्स को रिक्रिएट कर सकती हैं। तो आइए देखें उर्फी के साड़ी लुक्स

पत्ती डिजाइन साड़ी

patti design saree

पत्ती डिजाइन आजकल काफी चलन में है। बाजार में आपको इस डिजाइन में पायल से लेकर इयररिंग्स तक आसानी से मिल जाएगी। फोटो में उर्फी का ये लुक काफी स्टाइलिश लग रहा है। इस लुक में उर्फी ने पर्पल और पीकॉक ग्रीन कलर की पत्‍ती डिजाइन वाली साड़ी है। जिसे उन्होंने ट्यूब ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है। अपने लुक को और भी स्टाइलिश बनाने के लिए उर्फी ने चोकर कैरी किए है। साथ ही हेयर स्टाइल में मिडिल पार्टीशन देकर बालों को ओपन रखा है। आप उर्फी के इस लुक को आसानी से रिक्रिएट कर सकती हैं। बाजार में आपको इस तरह की साड़ी 300 रुपये से लेकर 500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।

ब्लू नेट साड़ी

blue net saree

इस लुक में उर्फी ने ब्‍लू कलर की नेट साड़ी पहनी है। जो देखने में काफी खूबसूरत लग रही है। जिसके साथ उन्होंने ऑफ शोल्‍डर मैचिंग ब्लाउज कैरी किया है। ज्‍वेलरी में उर्फी ने इसके साथ हैवी इयररिंग्‍स पहने है। साथ ही हेयर स्टाइल में उन्होंने बन बनाया है। उर्फी ने इस लुक को और भी खास बनाने के लिए साड़ी को सीधे पल्ले में स्टाइल किया है। ऐसे में अगर आप साड़ी में कुछ सिंपल और सुंदर लुक पाना चाहती हैं, तो आप उर्फी के इस लुक को आसानी से रिक्रिएट कर सकती है। आप अपने हिसाब के भी कलर चुन सकती हैं।

इसे ज़रूर पढ़ें- वेडिंग फंक्शन में महिलाएं ट्राई करें साड़ियों की ये डिफरेंट वैरायटी, लगेंगी स्टाइलिश

ग्रीन सिक्विन साड़ी

green saree

अगर आप पार्टी वियर साड़ी ढूंढ रही हैं, तो उर्फी के इस लुक को आप जरूर रिक्रिएट करें। उर्फी ने इस लुक में ग्रीन कलर की सिक्विन साड़ी पहनी है। जिसे मैचिंग के स्लीवलेस ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है। मेकअप में उर्फी ने लिप्स को न्यूड कलर दिया है और हेयर्स में मेसी बन बनाया है। वहीं एसेसरीज में उन्होंने ग्रीन कलर का चोकर पहना है, जो उनके लुक में चार चांद लगा रहा है।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Recommended Video

pic credit: instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP