हम हमेशा ट्राई करते हैं कि अपने कपड़ों को दूसरे कपड़ो से मैच कर के कुछ अलग और नया ट्राई करें। कभी हम अपने सूट को किसी जीन्स के साथ स्टाइल करते हैं तो कभी अपने सूट के सेट को ही अदल बदल कर पहन लेते हैं। आज हम आपको दुपट्टों के कुछ ऐसे डिज़ाइन के बारे में बताने वाले हैं जिनसे आप सूट और कुर्ती के साथ स्टाइल कर सकती हैं और स्टाल के रूप में भी कैरी कर सकती हैं।
फूल बॉर्डर वाला प्लेन दुपट्टा
यह दुपट्टा देखने में जितना सुंदर है उतना ही सुंदर तब लगेगा जब आप इसे कैरी करेंगी। आप इस दुपट्टे को जीन्स और कुर्ती के साथ भी कैरी कर सकती हैं और स्टाल के रूप में भी ले सकती हैं। 4 रंग वाले इस दुपट्टे को आप कई कुर्ती के साथ कैरी कर सकती हैं। आप अपनी पसंद के अनुसार किसी दूसरे रंग का दुपट्टा भी ले सकती है।
अगर आपकी कुर्ती डिज़ाइन से भरी हई है तो आप पतली बॉर्डर वाला दुपट्टा ले सकती हैं और अगर अपकी ड्रेस में कम डिज़ाइन है तो आप मोटे डिज़ाइन वाला दुपट्टा ले सकती हैं। इस टाइप के दुपट्टे अगर आप लोकल मार्किट से लेती हैं तो इनकी रेंज 200-500 रुपये तक की मिल जाएगी और अगर आप शॉप से लेती हैं तो इनकी रेंज 300 रुपये से ऊपर की मिलेगी।(चंदेरी दुपट्टे के डिजाइंस)
इसे जरूर पढ़ें-गर्मियों के सीजन में खुद को इन 5 फैंसी दुपट्टों से दें फैशनेबल लुक
गुलाबी फूलों वाला नेट का दुपट्टा
इस सुंदर से दुपट्टे को आप पिंक, व्हाइट और ग्रीन रंग के सूट के साथ कैरी कर सकती हैं। इस नेट के दुपट्टे में छोटे छोटे पिंक रंग के फूल और बेल का डिज़ाइन बना हुआ है। वैसे तो आप अपनी पसंद और ड्रेस के हिसाब के कोई भी रंग का चुनाव कर सकती हैं, लेकिन व्हॉइट रंग सबसे ज्यादा सुंदर लगेगा और इस दुपट्टे को आप किसी भी सूट या कुर्ती के साथ कैरी कर सकती हैं। मार्किट में इन दुपट्टों की रेंज आपको 350 रुपये से शुरू होती मिल जाएगी।
गोल्डन लेस वाला दुपट्टा
नेट वाले इस दुपट्टे में सुंदर सी गोल्डन लेस लगी है और बीच में सिप्पियों वाला डिज़ाइन बना हुआ है। इस टाइप के दुपट्टे को आप पार्टी में किसी अच्छे सूट के साथ कैरी कर सकती हैं। अक्सर हम ऐसे दुपट्टे लेना चाहते हैं जिनमें गोल्डन बॉर्डर हो ताकि हम उसे किसी भी सूट के साथ कैरी कर सकें। आप इस दुपट्टे का दूसरा रंग भी ले सकती हैं। इस टाइप के दुपट्टे आपको 300 रुपये से शुरू होते मिल जाएंगे।(फ्लोरल दुपट्टे को इस तरह करें स्टाइल)
कॉटन का फ्लोरल दुपट्टा
कुछ दुपट्टे ऐसे होते हैं जिन्हें आप किसी भी सूट या कुर्ती के साथ कैरी कर सकती हैं। उन्हीं में से एक है कॉटन का दुपट्टा। सफेद रंग ज्यादातर कुर्तियों में चल जाता है इसलिए एक सफेद रंग का कॉटन का दुपट्टा अपने वॉडरोब में जरूर रखें। आप चाहें तो नेवी ब्लू रंग में मल्टी कलर का कॉटन का दुपट्टा(कैसे करें दुपट्टे को ड्रेप) खरीद सकती हैं क्योंकि यह रंग भी आप किसी भी सूट के साथ कैरी कर सकती हैं। कॉटन के दुपट्टों की रेंज आपको 200 रुपये से शुरू होते मिल जाएंगे।
इसे जरूर पढ़ें-सीखें दुपट्टा ड्रेपिंग का नया अंदाज और पाएं प्रिंसेस लुक
इसी तरह की फैशन टिप्स हम आपके लिए लाते रहेंगे।अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image credit- instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों