महिलाओं के फैशन आउटफिट्स में रेड कलर की अहमियत बहुत ज्यादा होती है। क्योंकि रेड कलर लोगों का ध्यान आकर्षित करने में बहुत प्रभावी होता है। इसके अलावा, रेड कलर की ड्रेस को महिलाएं पार्टी से लेकर किसी भी वेडिंग फंक्शन में आसानी से पहन सकती हैं। क्योंकि इसमें ज्यादातर महिलाएं ना सिर्फ स्टाइलिश लगती हैं बल्कि खूबसूरत भी लगती हैं।
हालांकि, एक खूबसूरत लुक पाने के लिए केवल रेड कलर की ड्रेस पहनना ही काफी नहीं है। इसलिए, आप अपने लुक को और खूबसूरत बनाने के लिए रेड ड्रेस के साथ अलग-अलग तरह के इयररिंग्स कैरी कर सकती हैं। क्योंकि ऐसे कई इयररिंग्स हैं, जो सिंपल रेड ड्रेस, रेड गाउन या रेड कलर के सूट आदि के साथ बहुत अच्छे लगते हैं। आपको बाजार में कई डिजाइनर इयररिंग्स आसानी से मिल जाएंगे।
हूप्स इयररिंग्स
हूप्स इयररिंग्स आमतौर पर किसी भी मेटल के बने हुए सर्कुलर बैंड की तरह होते हैं। यह देखने में एक बिग रिंग की तरह नजर आते हैं और देखने में काफी स्टाइलिश लगते हैं। क्योंकि यह वजन में काफी हल्के होते हैं, इसलिए इन्हें काफी आसानी से पहना जा सकता है। राउंड हूप्स को और भी स्टाइलिश बनाने के लिए इन दिनों डिफरेंट कलर्स व डिजाइन का यूज किया जाने लगा है। आप सिंपल रेड गाउन के साथ या फिर ड्रेस के साथ हूप्स इयररिंग्स को आसानी से कैरी कर सकती हैं।
राउंड शेप इयररिंग
राउंड शेप इयररिंग एक ऐसी एक्सेसरीज है, जिसे आप रेड कलर की हर ड्रेस के साथ पहन सकती हैं। इस एक्सेसरीज में आपको गोल, राउंड, चकोर आदि कई शेप में इयररिंग्स आसानी से मिल जाएंगे। साथ ही, आप अपने चेहरे के हिसाब से राउंड शेप इयररिंग का साइज सिलेक्ट कर सकती हैं। जैसे अगर आपका चेहरा थोड़ा मोटा है, तो आप मीडियम साइज के इयररिंग खरीद सकती हैं। वहीं, अगर आपका चेहरा थोड़ा हैवी या गोलाई में है, तो बड़े इयररिंग्स के चुनाव कर सकती हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें-शॉर्ट ड्रेस के साथ कैरी करें ये चीजें, दिखेगा फैशनेबल लुक
स्टाइलिश झुमकियां
आप रेड ड्रेस को किसी उत्सव पर पहनने की सोच रही हैं, तो आप उसके साथ झुमके को कैरी कर सकती हैं। रेड ड्रेस पर झुमके ना सिर्फ अच्छे लगेंगे बल्कि यह आपको एक स्टाइलिश लुक भी देंगे। आपको बाजार में झुमकों की कई तरह की वैरायटी आसानी से मिल जाएंगी। आप झुमकियों का सिलेक्शन अपनी ड्रेस के हिसाब से कर सकती हैं जैसे अगर आप रेड कलर की कोई फ्रॉक यानि कोई ट्रेडिशनल ड्रेसपहन रही हैं, तो आप स्टाइलिश झुमकियां पहन सकती हैं।
लॉन्ग इयररिंग्स
अगर आपका रेड कलर का सूट थोड़ा हैवी है, तो उसके साथ लॉन्ग इयररिंग्स पहन सकती हैं। (5 रेड लिपस्टिक शेड करेंगे सभी को सूट) क्योंकि लॉन्ग इयररिंग्स थोड़े हैवी सूट या पार्टी वियर ट्रेडिशनल ड्रेस पर काफी अच्छे लगते हैं। आपको बाजार में लॉन्ग इयररिंग्स में कई तरह की वैरायटी आसानी से मिल जाएंगी। अगर आप चाहें तो रेड सूट पर पहनने के लिए लॉन्ग और सिंपल झुमकियां भी खरीद सकती हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें-Tips: साधारण डेली वियर साड़ी को इस तरह से करें ड्रेप
Recommended Video
Image Credit- (@Google and Instagram)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों