Diwali Saree Fashion: इस दिवाली ट्राई करें इन सेलिब्रिटीज के साड़ी लुक्स

दिवाली के लिए अलग आप आउटफिट सर्च कर रही हैं तो सबसे बेस्ट ऑप्शन है कि आप सेलेब्स के साड़ी लुक को ट्राई करें।

trendy bollywood celebs saree looks for diwali

Saree Looks: दिवाली पर हर कोई अपने लिए कपड़ों के अलग-अलग ऑप्शन सर्च करता है ताकि वो फेस्टिवल के दिन खूबसूरत दिख सके। इनमें से कई सारी लड़कियां ऐसी होती हैं जो सेलेब्स के लुक्स को ट्राई करते हैं। इस बार आप उनके स्टाइल की गई साड़ियों को इस दिवाली वियर कर सकती हैं। इसके लिए आप अलग-अलग एक्ट्रेस द्वारा वियर की गई साड़ियों को बाजार से खरीदकर पहन सकती हैं। आप चाहे तो कस्टमाइज्ड भी करा सकती हैं। इससे भी आप साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आएंगी।

परिणीति चोपड़ा का साड़ी लुक (Celebs Inspired Saree Looks For Diwali)

Parineeti saree looks

अगर आपकी शादी के बाद ये पहली दिवाली है तो इसके लिए आपक परिणीति के साड़ी लुक्स को ट्राई कर सकती हैं। इस तस्वीर में उन्होंने गोल्डन वर्क साड़ी वियर की है। इसमें चिकनकारी वर्क की एम्ब्राइडरी हुई है साथ ही इस साड़ी को बनाने के लिए बनारसी फेब्रिक का इस्तेमाल किया गया है। इस साड़ी के बॉर्डर को चौड़ा रखा गया है, ताकि वर्क को ज्यादा अच्छे से हाइलाइट किया जा सके।

आप चाहे तो इसके साथ चुन्नी ले सकती हैं वरना बिना चुन्नी के भी इस साड़ी को वियर कर सकती हैं। इस साड़ी को Faabiiana के द्वारा डिजाइन किया गया है। आप मार्केट से इसे 2000 से 3000 की रेंज में खरीद सकती हैं और दिवाली पर वियर करके परिणीति के साड़ी लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं।

माधुरी दीक्षित साड़ी लुक (How To Wear Perfect Saree)

Madhuri dixit saree looks

माधुरी दीक्षित के साड़ी लुक को भी आप इस दिवाली वियर कर सकती हैं। इस फोटो में माधुरी दीक्षित ने जरी वर्क वाली साड़ी वियर कर सकती हैं। इस साड़ी (प्रिंटेड साड़ी स्टाइल टिप्स) में आपको बॉर्डर हैवी मिलेगा। साथ ही थोड़ा-थोड़ा हैवी वर्क पूरी साड़ी में नजर आएगा। इस साड़ी को Geethika Kanumilli ने डिजाइन किया है। इसके साथ उन्होंने सिंपल प्लेन ब्लाउज वियर किया है। आप चाहे तो इस वर्क की जगह आप सिंपल बॉर्डर वर्क वाली साड़ी वियर कर सकती हैं, वो लुक भी काफी अच्छा लगता है। मार्केट से खरीदने पर इस तरीके की साड़ी आपको 1000 से 2000 रुपये में मिलेगी।

HZ Tips: इस साड़ी के साथ आप स्टोन वर्क इयररिंग्स वियर कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: बॉलीवुड की इन डीवाज से लें प्लीटेड साड़ी स्टाइल करने की इंस्पिरेशन

भाग्यश्री का साड़ी लुक (Tips To Buy Saree For Diwali)

Bhagyashree saree looks

अगर आपको ब्लैक कलर पहनना पसंद है तो इस दिवाली आप भाग्यश्री के सीक्वेंस वर्क साड़ी को वियर कर सकती हैं। इस साड़ी में आपको पूरा सीक्वेंस वर्क मिलेगा। दिवाली (शादी फंक्शन स्टाइलिश लुक) पर इस तरीके की साड़ी अच्छी लगती है। आप इसके साथ प्लेन ब्लाउज को वियर करें। साथ में डायमंड कट इयररिंग्स इससे आपका पूरा लुक काफी अच्छा लगेगा।

इसे भी पढ़ें: इन स्टाइलिंग टिप्स को करेंगी फॉलो तो प्रिंटेड साड़ी में भी दिखेंगी आकर्षक

बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह इस दिवाली खूबसूरत दिखने के लिए आप इनके इस साड़ी लुक्स को रीक्रिटए कर सकती हैं और परफेक्ट लग सकती हैं।

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको स्टोरी से जुड़े कुछ सवाल हैं तो इसके लिए हमारे कमेंट सेक्शन पर अपनी राय साझा कर सकते हैं। आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें और जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit- Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP